दुनियाभर में लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांच हैं, जहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि से जुड़े हुए कई कोर्सेस कर सकते हैं। क्या आप यह सोच रहे है कि लेक्मे एकेडमी में एंटी कैसे लें? और क्या इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट मिलेगा? इतनी टेंशन आपको लेनी की अब जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको लेक्मे एकेडमी के बारे में बताएंगे वहां कैसे आप एंट्री ले सकते है और लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है… इन सभी टॉपिक्स पर आज हम चर्चा करेंगे। तो दोस्तो सबसे पहले लेक्मे एकेडमी के बारे में जानते हैं।
लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन
दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।
राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है?
यह तो हम जानते ही है कि लेक्मे एकेडमी की दुनियाभर में कई ब्रांच है। और लेक्मे एकेडमी की ब्रांचेच का प्लेसमेंट कोर्स के साथ-साथ ब्रांच-टू-ब्रांच डिपेंड करता है। किसी-किसी ब्रांच का प्लेसमेंट काफी ठीक है और किसी भी ब्रांच का प्लेसमेंट बहुत खराब है। जिन लेक्मे ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक है, उनमें भी कुछ कोर्सेस के लिए ठीक है कुछ कोर्सेस के लिए खराब है। जैसे कि लेक्मे एकेडमी के मेकअप कोर्स का प्लेसमेंट हर ब्रांच के लिए बहुत खराब है।
यहां हम राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की बात करें, तो कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी का प्लेसमेंट ठीक है। मगर मेकअप, हेयर, नेल्स आदि के लिए यहां का प्लेसमेंट बिलकुल भी ठीक नहीं है। यदि आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्सेस करना चाहते है, तो पहले आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में एक बार वीजिट जरूर कर लें।
Web: जानिए Lakme Academy में करवाए जाने वाले ब्राइडल मेकअप कोर्स की जानकारी
राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट
- राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
- राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
- लेक्मे एकेडमी राजौरी गार्डन के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर लेक्मे एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।
राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान
- राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
- राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
- राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।
राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में एंट्री लेने का प्रोसेस
यदि आप राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी से ब्यूटी से रिलेटेड कोई भी कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन ही राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की बेबसाइट को अच्छे से वीजिट कर सकते है। जिससे आप समझ पाएंगे कि आपको कौन-सा कोर्स करना है। साथ ही आप दिल्ली के राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी की ब्रांच में जाकर भी वीजिट कर सकते है। यहां आपको एकेडमी की काउंसलर से मिलकर अपने कोर्स के बारे में डिसाइड कर सकते है और रजिट्रेशन फीस पे करके अपने कोर्स की सीट बुक करवा सकते है।
लोन प्रोसेस से भी राजौरी गार्डन की लेक्मे एकेडमी में ले सकते है एडमिशन
यदि आप कोर्स करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो एडमिशन से पहले अपने काउंसलर से लोन, ईएमआई के बारे में अच्छे से डिस्कस कर लें। लोन एप्वूफ हो तभी अपनी सीट बुक करवाएं।
चलिए अब हम आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जाानकारी देंते है। लेक्मे एकेडमी के साथ-साथ नीचे दी गई एकेडमियों में भी कोर्स के लिए ट्राई कर सकते हो।
दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Rajouri Garden
- Lakme Academy, Rajouri Garden
- Orane Institute, Rajouri Garden
- Alps Beauty Academy, Rajouri Garden
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, राजौरी गार्डन
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. लेक्मे एकेडमी, राजौरी गार्डन
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
3. ऑरेन इंस्टीट्यूट, राजौरी गार्डन
यह इंस्टीट्यूट टॉप 3 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :-
A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://orane.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
4. आल्प्स ब्यूटी एकेडमी, राजौरी गार्डन
यह एकेडमी टॉप 4 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 4 से 5 लाख रुपए है। इस कोर्स करने में 1 साल का समय लगता है। अगर आप आल्प्स ब्यूटी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
पता: A-8, 3rd Floor, Near, Raja Garden Chowk, Block A, Rajouri Garden, New Delhi, Delhi.
ऊपर हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।