बालों को संवारना भला किसे नहीं पसंद होगा। ऐसे में ऑफिस डेली जाना हो या फिर ऑफिस पार्टी से लेकर ब्राइडल हेयर स्टाइल ही क्यों न बनाना हो? हर किसी को गुड लुकिंग दिखना बहुत पसंद है। ऐसे छोटी-मोटी पार्टी हो या फिर कोई बड़ा फंक्शन हर कोई मेकअप और हेयर स्टाइल क्या करवानी है पहले से सोचकर रखता है। ऐसे में हेयर स्टाइलर्स की डिमांड हाई होती जा रही है। आप किसी भी प्रोफेशनल एकेडमी से हेयर स्टाइल कोर्स करके बेस्ट हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।
अब आप बेस्ट हेयर स्टाइलर है या नहीं? इसके बारे में खुद को परखने के लिए आप हेयरस्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते है। कंपटीशन में आप किस रैंक पर आते है उससे आप खुद को जान सकेंगे कि आप कितने काबिल हेयर स्टाइलर हैं, तो आइए जानते है इस आर्टिकल में हेयर स्टाइलर बनने के बाद कैसा होगा करियर और साथ ही यह भी जानेंगे कि हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने से क्या-क्या बेनिफिट हो सकते हैं।
हेयर स्टाइलर बनने के बाद करियर
हेयर स्टाइलर बनने के बाद आपके पास कई ऑप्शन्स ऑपन हो जाते हैं, जिससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। जैसे-
- हेयर स्टाइलर के तौर पर आप किसी भी ब्यूटी पार्लर या सैलून में जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
- प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर बनने के बाद आप खुद का सैलून भी ओपन कर सकते हैं।
- हेयर स्टाइलर के रूप में आप किसी भी सेलिब्रिटी के परमानेंट हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।
- हेयर स्टाइलर के तौर पर आप बॉलीबुड से लेकर हॉलीबुड तक में एंट्री ले सकते हैं।
- हेयर स्टाइलर बनने के बाद किसी भी यूटूबर के पर्सनल हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।
हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट
- हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है।
- इवेनेंट में काफी लोग आपके हेयर स्टाइल को बाकि लोगों के हेयर स्टाइल के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपकी हेयर स्टाइल पसंद आती है, तो वह डायरेक्ट आपको हेयर स्टाइल के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपके सोशल मीडिया के फोलोवर्स बढ़ते है।
- यदि आप हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तब कंपटीशन में स्थान पाने के लिए प्रेक्टिस करते हैं… और प्रेक्टिस से ही हेयर स्टाइलर का हाथ साफ होता है।
- कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से नए ट्रेंड के हेयर स्टाइल के बारे में पता चलता है।
- कंपटीशन में हेयर स्टाइल करने के लिए समय सीमा होती है। इसका फायदा यह है कि आप कम समय में परफेक्ट हेयर स्टाइल बना सकते है।
- कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से कंटेंट भी स्ट्रोग होते हैं, जिससे आपका वर्क देखकर आपको अच्छे लेवल पर वर्क भी मिल सकता है।
आईबीई अवार्ड 2023
इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े ईवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे।
आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा।
क्या ओरेन एकेडमी प्लेसमेंट्स प्रोवाइड करवाती है?। Does Orane Academy provide placements?
इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।
इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।
आईबीई अवॉर्ड 2023 हेयर स्टाइलिंग कंपिटिशन में पार्टि करने के बैनिफिट
- पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
- पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
- सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
- सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
- इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
- इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी। इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
- सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
- सभी मेकअप आर्टिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
- सभी मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
- सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे।
इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉले करें।
मोबाइल नंबर:- 8595172415