Become Beauty Expert

पीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है ?

प्रीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है?
  • Whatsapp Channel

नमस्ते दोस्तों! कैसे हैं आप सब? अगर आप यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब साफ है कि आपके दिल में भी कलर्स, ब्रश और ग्लैमर की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने का सपना है। आजकल दिल्ली जैसे शहर में, और खासकर पीतमपुरा जैसे बढ़िया इलाके में, युवाओं के बीच मेकअप आर्टिस्ट बनने का जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। पर सवाल वही आकर रुक जाता है कि आखिर शुरुआत कहां से करें? क्या आप भी उन हजारों स्टूडेंट्स में से एक हैं जो अपनी पसंद की एकेडमी ढूंढने के लिए दिन-रात इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं?

अगर हां, तो फिक्र छोड़िए! आज मैं, आपकी मेकअप करियर एक्सपर्ट, दिल्ली के दिल पीतमपुरा और उसके आस-पास की ऐसी टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में बताऊंगी जहां से आप कोर्स करके न सिर्फ अपनी स्किल निखार सकते हैं, बल्कि अपना पूरा करियर सेट कर सकते हैं। चलिए, इस सफर की शुरुआत करते हैं और समझते हैं कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने का असली मतलब क्या है।

आज के इस दौर में मेकअप सिर्फ चेहरे पर पाउडर लगाना नहीं रह गया है। यह एक कला है, एक साइंस है और सबसे बढ़कर एक बहुत बड़ा बिजनेस है। क्या आप अपने इस इंटरेस्ट को एक शानदार करियर में बदलना चाहते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम सही गाइड साबित होने वाला है।

मेकअप कोर्स क्या होता है और इसमें क्या-क्या पढ़ाया जाता है?

सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट (Professional Makeup Artist) बनने के लिए सिर्फ शौक काफी नहीं है, आपको एक स्ट्रक्चर्ड मेकअप कोर्स करना पड़ता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को कई बारीकियां सिखाई जाती हैं जो एक आम इंसान को नहीं पता होतीं।

कोर्स के शुरुआती दिनों में आपको कलर थ्योरी (Color Theory) के बारे में बताया जाता है। यह बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक आप यह नहीं समझेंगे कि कौन सा रंग किस स्किन टोन पर कैसा दिखेगा, तब तक आप अच्छा मेकअप नहीं कर पाएंगे। इसके बाद आई मेकअप, जिसमें स्मोकी आई से लेकर कट-क्रीज तक सब शामिल है, लिप मेकअप, आईशैडो ब्लेंडिंग, और फाउंडेशन के सही शेड्स का चुनाव करना सिखाया जाता है।

एक अच्छे कोर्स में आपको अलग-अलग मौकों के हिसाब से तैयार करना सिखाया जाता है:

  • डे-पार्टी मेकअप (Day-Party Makeup)
  • नाइट-पार्टी मेकअप (Night-Party Makeup)
  • कॉर्पोरेट लुक
  • और सबसे डिमांडिंग—ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup)

अगर आप डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) चुनते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। लेकिन अगर आपके पास समय कम है, तो आप सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) भी कर सकते हैं जो 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन तक के होते हैं। फीस की बात करें तो दिल्ली की अच्छी एकेडमियों में यह 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक जा सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस लेवल का कोर्स चुन रहे हैं और एकेडमी आपको क्या-क्या सुविधाएं दे रही है।

महिलाओं के लिए स्मार्ट करियर प्लानिंग: कम स्किल में भी ज्यादा कमाई

मेकअप इंडस्ट्री की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ हर किसी के लिए जगह है। अगर आपने अभी सिर्फ बेसिक कोर्स किया है, तब भी आप फ्रीलांसिंग करके या किसी छोटे स्टूडियो में काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकती हैं। जैसे-जैसे आपकी स्किल बढ़ती है, आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है। यह एक ऐसा करियर है जहाँ आप खुद अपनी बॉस बन सकती हैं।

दिल्ली-एनसीआर और पीतमपुरा की टॉप 3 मेकअप एकेडमी

अब बात करते हैं उन एकेडमियों की जो पीतमपुरा के आस-पास बेस्ट मानी जाती हैं। यहाँ से कोर्स करके आप इस कॉम्पिटिटिव मार्केट में अपनी जगह बना सकते हैं।

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

अगर भारत के सबसे बेहतरीन ब्यूटी इंस्टिट्यूट की बात हो और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह एकेडमी पीतमपुरा के काफी नजदीक है और पूरे भारत में नंबर 1 स्थान पर आती है। इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कई बार ‘इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल’ अवॉर्ड मिल चुका है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 सालों (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से बेस्ट ब्यूटी स्कूल का सम्मान मिल रहा है। यहाँ का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Master Cosmetology Course) देश का सबसे बेहतरीन कोर्स माना जाता है।

मेरीबिंदिया की कुछ खास बातें:

  • इंटरनेशनल मान्यता: यह एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • छोटा बैच साइज: यहाँ की सबसे बड़ी खूबी यह है कि एक बैच में सिर्फ 12 से 15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है। इससे ट्रेनर हर बच्चे पर पूरा ध्यान दे पाते हैं।
  • जॉब प्लेसमेंट: यहाँ से इंटरनेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को 100% जॉब प्लेसमेंट की गारंटी दी जाती है। यहाँ के स्टूडेंट्स को बड़े-बड़े ब्रांड्स में बहुत पसंद किया जाता है।
  • विदेशी मांग: यहाँ से सीखे हुए स्टूडेंट्स की डिमांड सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका, नेपाल और भूटान जैसे देशों में भी बहुत है।

इनकी दो मुख्य ब्रांच हैं: एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन में। पीतमपुरा के स्टूडेंट्स के लिए राजौरी गार्डन वाली ब्रांच बहुत पास पड़ती है।

संपर्क जानकारी:

2. मेकओवर बाय मनवीन मेकअप एकेडमी (Makeover by Manveen Makeup Academy)

पीतमपुरा में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए मेकओवर बाय मनवीन एक अच्छा ऑप्शन है। यह एकेडमी टॉप लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। यहाँ के कोर्सेज थोड़े छोटे ड्यूरेशन के होते हैं।

अगर आप यहाँ से कोर्स करते हैं, तो इसमें 2 दिन से लेकर 6 हफ्ते तक का समय लगता है। फीस भी काफी बजट में है, जो 5 हजार से शुरू होकर 85 हजार तक जाती है। हालांकि, एक बात जो आपको ध्यान रखनी चाहिए वो यह कि यह एकेडमी किसी भी तरह का जॉब प्लेसमेंट या इंटर्नशिप नहीं करवाती। कोर्स के बाद आपको खुद ही जॉब या क्लाइंट्स ढूंढने होंगे।

संपर्क: 8383895094

3. साक्षी और उर्वशी ब्यूटी स्टूडियो (Sakshi & Urvashi Beauty Studio)

तीसरे नंबर पर आती है साक्षी और उर्वशी ब्यूटी स्टूडियो। यह एकेडमी उन लोगों के लिए अच्छी है जो बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का काम पीतमपुरा में ही रहकर सीखना चाहते हैं। यहाँ का मेकअप कोर्स 10 से 15 दिन का होता है और इसकी फीस लगभग 30 से 40 हजार रुपए है। यह उन लोगों के लिए सही है जो कम समय में जल्दी से बेसिक तकनीक सीखना चाहते हैं।

इंटरनेशनल करियर के लिए क्या करें?

अगर आपका सपना सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में जाकर काम करने का है, तो आपको ‘इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट’ (International Beauty Expert) का सर्टिफिकेट जरूर लेना चाहिए। यह सर्टिफिकेट आपके करियर को एक नई ऊंचाई देता है। इसके लिए आपको ‘Become Beauty Expert‘ की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। एक ऑनलाइन एग्जाम पास करने के बाद आपको यह सर्टिफिकेट मिलता है, जिसकी वैल्यू पूरी दुनिया में है।

इंडिया की मशहूर मेकअप एकेडमियों की फीस और समय का तुलनात्मक चार्ट

एकेडमी चुनते समय फीस और समय का पता होना बहुत जरूरी है। यहाँ एक लिस्ट दी गई है जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा:

मेकअप एकेडमी (Makeup Academy)कोर्स का समय (Duration)फीस (Fee Approx)
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा/दिल्ली4 महीने1,20,000
फैट म्यू प्रो मेकअप स्कूल, दिल्ली1 महीना2,50,000
पर्ल एकेडमी, मुंबई11 महीने2,50,000
एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी, दिल्ली1 महीना6,00,000
अनुराग मेकअप मंत्रा, मुंबई1 महीना1,80,000
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, दिल्ली1 महीना1,70,000
श्वेता गौर मेकअप एकेडमी, दिल्ली1 महीना1,60,000
अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी, दिल्ली1 महीना1,80,000
मनवीन मेकओवर एकेडमी, दिल्ली1 महीना1,70,000
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुड़गांव1 महीना1,60,000
बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी, मुंबई1 महीना3,75,000 + किट

नेल कोर्स के बाद करियर की राहें

सिर्फ मेकअप ही नहीं, आजकल नेल आर्ट (Nail Art) का भी बहुत स्कोप है। मेरीबिंदिया जैसी एकेडमियां मेकअप के साथ नेल कोर्स भी करवाती हैं। कोर्स करने के बाद आप किसी अच्छे सैलून में जॉब कर सकते हैं, खुद का नेल स्टूडियो खोल सकते हैं या फ्रीलांसर के तौर पर बड़े प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं।

सही मेकअप एकेडमी का चुनाव कैसे करें?

एकेडमी चुनते समय इन बातों का खास ख्याल रखें:

  1. ट्रेनर्स का अनुभव: देखें कि सिखाने वाले खुद कितने बड़े आर्टिस्ट हैं।
  2. प्रैक्टिकल ट्रेनिंग: मेकअप पढ़कर नहीं, करके सीखा जाता है। देखें कि आपको कितने मॉडल्स पर प्रैक्टिस करने को मिलेगा।
  3. प्रोडक्ट्स की जानकारी: क्या वो आपको इंटरनेशनल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना सिखा रहे हैं?
  4. सर्टिफिकेशन: कोर्स के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट की मार्केट में क्या वैल्यू है?

मेरी एक्सपर्ट राय (Conclusion)

दोस्तों, मेकअप एक ऐसा करियर है जहाँ आप अपनी क्रिएटिविटी को पंख दे सकते हैं। अगर आप पीतमपुरा में हैं, तो आपके पास विकल्पों की कमी नहीं है। लेकिन अगर आप एक सीरियस और इंटरनेशनल लेवल का करियर चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है। वहां की ट्रेनिंग क्वालिटी और प्लेसमेंट का कोई मुकाबला नहीं है।

वहीं अगर आप अपना खुद का कुछ छोटा-मोटा शुरू करना चाहते हैं और आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप मेकओवर बाय मनवीन या साक्षी-उर्वशी स्टूडियो भी देख सकते हैं। बस याद रखें, इस फील्ड में वही टिकता है जिसका काम बोलता है। इसलिए सीखने पर पूरा जोर दें और जितना हो सके उतनी प्रैक्टिस करें।

उम्मीद है कि इस जानकारी से आपको अपनी पसंद की एकेडमी चुनने में मदद मिलेगी। अगर आपके मन में कोई और सवाल हो, तो आप बेझिझक मुझसे पूछ सकते हैं। आपके चमकदार करियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

क्या आप जानना चाहेंगे कि एक प्रोफेशनल मेकअप किट में कौन-कौन से जरूरी प्रोडक्ट्स होने चाहिए? या फिर आप किसी और खास एकेडमी के बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं?

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को असल में क्या-क्या सिखाया जाता है?

उत्तर :-  एक प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में आपको रंगों की समझ (Color Theory), चेहरे की बनावट के हिसाब से आई मेकअप, लिप मेकअप, फाउंडेशन लगाना, कॉन्टूरिंग, हाइलाइटिंग और अलग-अलग मौकों जैसे शादी या पार्टी के लिए तैयार करना सिखाया जाता है।

प्रश्न :- मेकअप कोर्स की फीस इतनी ज्यादा क्यों होती है?

उत्तर : – अच्छी एकेडमियां बहुत महंगे और इंटरनेशनल ब्रांड्स के मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा, वो आपको इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से मिलवाती हैं। यह एक निवेश है जो आपको भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न देता है।

प्रश्न :-  क्या पीतमपुरा में कोई ऐसी एकेडमी है जो जॉब की गारंटी देती है?

उत्तर :- पीतमपुरा के पास राजौरी गार्डन में मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है जो अपने स्टूडेंट्स को 100% जॉब प्लेसमेंट की सुविधा देती है। मनवीन एकेडमी जैसे स्टूडियोज में आपको हुनर तो मिल जाएगा, लेकिन जॉब आपको खुद ढूंढनी होगी।

प्रश्न :- क्या सिर्फ ऑनलाइन मेकअप कोर्स करके मैं आर्टिस्ट बन सकती हूँ?

उत्तर :- ऑनलाइन कोर्स से आप जानकारी तो ले सकते हैं, लेकिन जब तक आप हाथों से प्रैक्टिस नहीं करेंगे, आप एक अच्छे आर्टिस्ट नहीं बन पाएंगे। मेरी सलाह यही है कि आप किसी फिजिकल एकेडमी में जाकर ही सीखें।

प्रश्न :- क्या लड़के भी मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं?

उत्तर :- बिल्कुल! आज के समय में दुनिया के सबसे बड़े मेकअप आर्टिस्ट पुरुष ही हैं। इस फील्ड में जेंडर से ज्यादा आपके टैलेंट की कद्र होती है।

प्रश्न :- कोर्स के बाद शुरूआती सैलरी कितनी होती है?

उत्तर :- अगर आप किसी अच्छे सैलून से शुरुआत करते हैं, तो 15 से 25 हजार रुपए महीना मिल सकता है। फ्रीलांसिंग में तो आप एक दिन के ही 10 से 20 हजार कमा सकते हैं।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now