logo

पीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है ?

ज्यादातर युवाओं में मेकअप कोर्स का रुझान काफी देखने को मिलता है। तो क्या आप भी उसी में से है? क्या आप भी मेकअप कोर्स के लिए एकेडमियां सर्च कर रहे है? अगर हां तो दोस्तो आज मैं आपको दिल्ली के पीतमपुरा की टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में बताऊंगी, जहां से आप मेकअप कोर्स … Continue reading पीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है ?

प्रीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है?

ज्यादातर युवाओं में मेकअप कोर्स का रुझान काफी देखने को मिलता है। तो क्या आप भी उसी में से है? क्या आप भी मेकअप कोर्स के लिए एकेडमियां सर्च कर रहे है? अगर हां तो दोस्तो आज मैं आपको दिल्ली के पीतमपुरा की टॉप मेकअप एकेडमियों के बारे में बताऊंगी, जहां से आप मेकअप कोर्स करके अपना करियर सेट कर सकते है, तो चलिए मेकअप कोर्स क्या होता है इसके बारे में सबसे पहले जानते हैं।

मेकअप कोर्स ( makeup course)

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको मेकअप कोर्स करना होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, आईशैडो, लिप कलर, फाउंडेशन, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, नॉर्मल पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। मेकअप कोर्स में अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं सार्टिफिकेट कोर्स 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। मेकअप कोर्स करने में लगभग 1 लाख 20 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का समय लगता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी दिया जाता है। 

यहां हमने मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के बारे में बात की। अब हम बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की पीतमपुरा की टॉप 3 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप कोर्स करके अपने करियर बना सकते है।

दिल्ली-एनसीआर के पीतमपुरा की टॉप 3 मेकअप एकेडमी (Top 3 Makeup Academies in Pitampura, Delhi-NCR)

  1. Meribindiya International Academy
  2. Makeover by Manveen Makeup Academy
  3. Sakshi & Urvashi Beauty Studio

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमीMeribindiya International Academy

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। यह एकेडमी पीतमपुरा के आस-पास के ही है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023,2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में इंटरनेशनल कोर्स भी करवाया जाता है। इंटरनेशनल कोर्सेज करने वाले स्टूडेंट को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

2. मेकओवर बाय मनवीन मेकअप एकेडमीMakeover by Manveen Makeup Academy

मेकओवर बाय मनवीन मेकअप एकेडमी दिल्ली के पीतमपुरा की टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको 2 दिन से 6 हफ्ते का समय लगता है, जिसमें आपके 5 से 85 हजार रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।

मेकओवर बाय मनवीन मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

3. साक्षी&उर्वशी ब्यूटी स्टूडियोSakshi & Urvashi Beauty Studio

साक्षी&उर्वशी ब्यूटी स्टूडियो दिल्ली-एनसीआर के पीतमपुरा में टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। साक्षी & उर्वशी ब्यूटी स्टूडियो से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स 10 से 15 दिन का होता और इस कोर्स की फीस 30 से 40 हजार रुपए है।

साक्षी & उर्वशी ब्यूटी स्टूडियो से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

पता- नई दिल्ली

मेकअप कोर्स के बाद इंटरनेशनल जॉब के लिए लें इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकेट After makeup course, get International Beauty Expert Certificate for International Job :-

अगर स्टूडेंट ने मेकअप कोर्स कर लिया है और इंटरनेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले international beauty expart का सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। यह सर्टिफिकेट become beauty exart की टीम द्वारा दिया जाता है। सबसे पहले become beauty exart की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना पड़ेगा। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा। एग्जाम देने के 5 -7 दिन बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- मेकअप कोर्स में स्टूडेंट को कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, आईशैडो, लिप कलर, फाउंडेशन, डे-पार्टी मेकअप, नाइट-पार्टी मेकअप, नॉर्मल पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप से जुडी चीजों की जानकारी दी जाती है।

प्रश्न :- मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस कितनी होती है ?

उत्तर : – मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ से लेकर 12 मंथ तक होती है। वहीं मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक होती है। भारत के अलग -अलग एकेडमी में इसकी फ़ीस और ड्यूरेशन अलग होती है। ऐसे में कोर्स का सेलेकशन करते समय ही इसकी जानकारी ले लें।

प्रश्न :- मेकअप कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- मेकअप कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लागातर 5 बार बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिल चूका है। यहां प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रश्न :- पीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए कौन-सी एकेडमी सबसे अच्छी है?

उत्तर :- पीतमपुरा में मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए सबसे बेस्ट एकेडमी मेकओवर बाय मनवीन मेकअप एकेडमी है। यहां एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है। अगर स्टूडेंट को दिल्ली से मेकअप कोर्स करना है तो become beauty expart रिकमंड करेंगी कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    logo
    © 2025 Become Beauty Expert (BBE India). All Rights Reserved.