(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की कौन-कौन सी एकेडमी बेस्ट है । Which of the following academies in Delhi-NCR is the best for hair extension course In Hindi

हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की कौन-कौन सी एकेडमी बेस्ट है

आजकल के युवाओं में हेयर एक्सटेंशन कराने का शौक काफी ज्यादा प्रचलित है। हर दूसरे युवाओं को हेयर एक्सटेंशन का क्रेज कुछ ज्यादा ही है। ऐसे में यदि आप हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनकर अपने करियर को संवारना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट करियर ऑपशन रहेगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट हेयर एक्सटेंशन कोर्स की एकेडमी के बारे में बताएंगे। साथ ही आपको रोजगार के बारे में जानकारी देंगे कि आप इस कोर्स के बाद कहां-कहां जॉब कर सकते है। चलिए सबसे पहले जानते है कि हेयर एक्सटेंशन कोर्स क्या होता है? 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

हेयर एक्सटेंशन क्या होता?

एक हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट का काम होता है कि वह नकली बालों को इस तरह से बालों के साथ सेट करें कि सामने वाला कंफ्यूज हो जाए कि उसके बाल नकली है या फिर असली। बता दें, हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट के रूप में आप पार्लर से लेकर देश-विदेश, बॉलीवुड, टीवी सीरीयल आदि कई जगह आराम से अपना मनपसंद काम कर सकते है। और अच्छी अर्निंग कर सकते है।

हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना चाहिए

हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने के लिए आपको हेयर एक्सटेंशन कोर्स करना होता है। यह एक सार्टिफिकेट होता  है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 40 हजार तक की होती है। इस कोर्स की अवधि लगभग 1 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक की होती है। 

हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट के लिए करियर अपॉर्चुनिटी

हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट के रूप में आप किसी भी सैलून में हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जॉब्स कर सकते है, टेक्निकल ट्रेनर के रूप में किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते है, आप खुद का सैलून और एकेडमी शुरू करके ऑनर या फिर एजुकेटर के रूप में काम कर सकते है। यदि विदेश में जॉब पाना है, तो वहां भी कर सकते है। विदेश में हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट की सैलरी काफी हाई होती है। मूवीज, सैट, शूट में काम कर सकते है या फिर किसी सेलिब्रिटी का पर्सनल टेक्नीशियन बन सकते है।

माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? । What do You Need to Become a Microblading Eyebrow Artist? In Hindi

एक बार जब आप एक प्रभावी हेयर सैलून प्रशिक्षण ले चुके होते हैं, तो विभिन्न सैलून सेटिंग और स्पा में काम करना संभव होता है। आपके पास इस क्षेत्र में एक सफल कैरियर प्राप्त करने या अपना खुद का सैलून व्यवसाय खोलकर उद्यमी बनने का कौशल होना चाहिए।

दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी से कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

हेयर टेक्नीशियन कोर्स को पूरा करने में अलग-अलग एकेडमी में अलग-अलग समय लगेगा। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार से लेकर 40 हजार तक की होती है। इस कोर्स की अवधि लगभग 1 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक की होती है। 

कोर्स के बाद कितना अर्न कर सकते है

हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट बनने के बाद आप होम-सैलून सेवाओं की पेशकश करने वाली कई कंपनियां फ्रीलांसर हेयर हेयर टेक्नीशियन किराए पर लेती हैं और उन्हें अपनी सेवाओं के लिए अच्छी राशि का भुगतान करती हैं। आप शुरुआती दौर में 25 से 40 हजार तक कमा सकते है। जैसे-जैसे आप सैलून में काम करना शुरू कर सकते हैं, जो 2-3 साल के अनुभव के बाद आपकी सैलरी 50 से 60 हजार तक से भी ज्यादा हो सकती है।

चलिए अब हम आपको आपके शहर दिल्ली-एनसीआर की बेहतरीन हेयर एक्सटेंशन एक्सपर्ट एकेडमी के बारे में जानकारी साझा करेंगे। जहां से कोर्स करके आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।

माइक्रोब्लैडिंग कोर्स क्या होता है? । What is a Microblading Course In Hindi ?

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एक्सटेंशन

  1. Meribindiya International Academy
  2. Nisha Lamba salon
  3. Bharti Taneja Institute, Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

प्रीत विहार की बेस्ट मेकअप एकेडमी। Best Makeup Academy in Preet Vihar in Hindi

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. निशा लांबा सैलून, दिल्ली (Nisha Lamba Salon, Delhi)

यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। निशा लांबा ने मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की शिक्षा ली। उसके बाद उन्होंने अपने दम पर अपने पैसों से निशा लांबा सैलून की नींव रखीं। वह अब इसी सैलून में ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देती है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि दिल्ली में स्थित है। यहां से यदि आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

सौंदर्यशास्त्र में एडवांस डिप्लोमा कोर्स: कॉस्मेटोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के बेस्ट अकादमी कौन कौन से हैं? Diploma in Advanced Beauty Aesthetics & Cosmetology

ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

3. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। हेयर एक्सटेंशन कोर्स में 40 हजार रुपए का खर्च आता है। वहीं, यह कोर्स 2 से 3 दिन का समय लगता है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3  हेयर एक्सटेंशन एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज ही वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

5 Responses

  1. My name is Sonam. I am from Gomti Nagar, Lucknow. I have done makeup course from Noida branch of Meribindiya International Academy and I can say that it is a very good academy because the trainers here are very good. The best thing is that our trainers make us practice a lot due to which we are not left with any doubt. After completing the course, when I went to a salon for an interview and did a make-up demo there, everyone there used to ask me from where did I learn the make-up course from which I am able to do such good make-up. Because no one would have believed in years that a fresher would do such good makeup. Mahi, the owner of Meribindiya International Academy, is very nice and has a completely different nature. The best thing is that she is very down to earth and talks very lovingly. Thank you Mahi mam, our life has changed because of you.

  2. Meribindiya international academy no.1 academy hai kyunki yahan ke trainers un students ko vah chijen provide kar rahe hain jis chijon ki unko bahut jarurat hai. Jab mujhe is academy ke bare mein nahin pata tha tab mujhe bahut se doubts the per jab se Maine yahan admission liya shayad hi koi aisi hogi Jo mujhe Na pata Ho kyunki yahan ki trainers students ko hundred percent training provide karte Hain. Isiliye Meribindiya international academy meri favourite academy hai or humesa rahegi. Sabse jyada Mai Mahi mam ko thank you bolna chaungi kyuki sabhi students ke ke saath sabse jyada friendly sahi rahti hai mujhe bilkul bhi nahi lgta tha ki mujhe itni achchi training kahi mil sakti hai…. Thank you so much mahi mam or Meribindiya international academy….

  3. Maine Meri Bindiya international Academy se course sirf meri dost ke kahane per kiya tha per mujhe yah nahin pata tha ki yahan se course karna mere liye itna beneficial hoga. Other words mein kahun to opportunity ka dusra Naam Meribindiya international Academy hai kyunki yahan mujhe bahut se opportunity mili aur maine uska sadupyog bhi Kiya aur aaj result ke taur per main ek acchi jagah placement pa sakhi hun. Iska total credit Meri Bindiya international Academy aur mere life ki best trainer Mahi mam ko jata hai kyunki unhone mujhe is layak banaya aur main unko bahut bahut thank u kahana chahti Hun Ki unki politeness, support, or hard working behaviour ne mujhe bhi bahut kuchh sikhaya. Thank you Meribindiya international academy for everything.

  4. Meri Bindiya international Academy se course karna Mere life ka best decision tha kyunki yahan se Maine bahut si aisi chijen sikhi jiske bare mein mujhe kuchh bhi nahin aata tha. Sabse behtarin chij to yahan se Maine yah sikhi ki sabhi students ke sath ya Apne colleagues ke sath kaise polite Raha jata hai. Sabse khas baat to yahan per yah hai ki practis jyada se jyada karva kar student ko ekadam perfect banane ki koshish ki jaati hai kyunki practice makes man perfect. Mere life ki best trainer Mahi mam Ko main sabse jyada thank u kahana chahungi kyunki unse maine apne work aur family ko balance karne ke saath saath personality development kaise ki jaati hai yah bhi sikha. Yahan se anekon bacche course karke acchi jagah placement paye hain aur unmen se ek main bhi hun. Thank you so much MeriBindiya aur Mahi mam ki aap logon ne mujhe is layak banaya.

  5. Meri dream Academy Meribindiya international Academy hai yahan se main bhi course karna chahta hun kyunki yahan ke bare mein maine bahut suna hai. Aur mujhe Kai logon ne suggest bhi kiya hai ki aap Meribindiya international Academy se course Karen. Baat yah nahin hai ki logon ne suggest Kiya hai actual mein yah meri dream Academy hai jiske Karan main yahan se course karna chahta hun aur jald hi meri yah koshish hai Ki main yahan se course karke sabhi students ke tarike apni life mein aage badhun aur apne carrier Ko ek Naya mukam du.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *