लखनऊ में बेस्ट ब्यूटी पार्लर कोर्स । Best Beauty Parlour Course in Lucknow

नवाबों के शहर लखनऊ के निवासी है और अपने शहर में रहकर ब्यूटी कोर्स करना चाहते है, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि ब्यूटी पार्लर खोलने और पार्लर में जॉब पाने के लिए कौन-कौन से कोर्सेस करने चाहिए। यहां हम आपको कोर्सेस के साथ-साथ लखनऊ की 3 बेस्ट ब्यूटी एकेडमियों के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे।

वैसे तो पार्लर में काम या पार्लर खोलने के लिए सभी ब्यूटी कोर्सेस की नॉलेज होनी चाहिए। ऐसे में आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में मेकअप से लेकर नेल आर्ट तक के सभी कोर्सेस के बारे में बताया जाता है। आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके आराम से खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते है। और आराम से आप शुरुआती दिनों में 3 से 4 लाख प्रति माह अर्न कर सकते है। धीरे-धीरे यह इनकम 8 से 10 प्रति माह तक पहुंच जाएगी। चलिए सबसे पहले जानते है कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या होता है?

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

कॉस्मेटोलॉजी शब्द ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। जिसका अर्थ है ‘सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल’ । यह एक तरह की विज्ञान है। लोगों को इस प्रक्रिया से खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।

अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Shahnaz Husain Beauty Academy VS Meribindiya International Academy

मेकअप कोर्स

मेकअप आर्टिस्ट बनने की चाह है, तो उसके के लिए मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग लेनी होती है। इस कोर्स में मेकअप के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बताया जाता है। कोर्स के दौरान आपको इसमें कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन इत्यादि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। जिससे आप नॉर्मल पार्टी मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप तक करने में परफेक्ट हो जाते है।

हेयर कोर्स

हेयर कोर्स भी आप कर सकते है। इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस हेयर कोर्स के बारे में बताया जाता है। इसमें आपको हेयर स्टाइलिंग से लेकर हेयर कलर आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। आजकल मार्केट में हेयर ड्रेसर की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।

स्किन कोर्स

इस कोर्स में झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाने के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कर सकते है। अन्य भाषा में इस कोर्स को डर्माटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स के बाद आप स्किन  स्पेशलिस्ट बन सकते है।

नेल कोर्स

नेल कोर्स की डिमांड दिन-पर-दिन मार्केट में हाई होती जा रही है। नेल कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। साथ ही नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद आप जॉब, फ्रीलांसर या फिर चाहे तो खुद का नेल स्टोर भी खोल सकते है।

चलिए अब हम बात करते है, लखनऊ की 3 टॉप कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में…

लखनऊ की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी

  1. Lakme Academy
  2. Vlcc Institute 
  3. Bhaavya Kapur Academy

1- लेक्मे एकेडमी लखनऊ

लखनऊ की यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए टॉप 1 नंबर पर है। इस एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 1 साल की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 5 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। यहां से कोर्स करने बाद कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। लखनऊ में लेक्मे एकेडमी की 4 ब्रांच है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

लेक्मे एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें… 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस

1-  HAZRATGANJ- 5a, Park Road, Thapar House Opposite Civil Hospital, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh, India Pin Code: 226001

2-  ALIGANJ- B-1/56,sector P,sector Q,aliganj Near Swaad Sweet Shop, Sector Q, Aliganj, Adidas Showroom Lucknow, Uttar Pradesh India- 226024

3-  ASHIYANA- A/866 Sector-1 Lda Colony Ashiyana, Khazana Market Chauraha Lucknow, Uttar Pradesh India – 226012

4-  INDIRANAGAR- C-2/7, Agarwal Plaza, Church Road Indiranagar Lucknow, Uttar Pradesh India – 226016

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

 2- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ

लखनऊ में यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 5 लाख रुपए है।

यहां से कोर्स करने बाद कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स/जॉब लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी होती है। लखनऊ में वीएलसीसी इंस्टीट्यूट 3 ब्रांच है। आप किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है। 

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें… 

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस

  1.   INDIRA NAGAR- 2nd floor, 10/703, sector-10 Indira Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh- 226016
  2. HAZRATGANJ- A-1, Ist floor, Shravan plaza, Sapru Marg, Near Gomti Hotel, Hazratganj Lucknow,. Uttar Pradesh- 226001
  3. ALAMBAGH- 2nd floor, B3-B6 sector-B LDA Colony, Kanpur Rd, Opposite Pheonix Mall, Alambagh, Lucknow, Uttar Pradesh- 226012

3- भाव्या कपूर एकेडमी लखनऊ

लखनऊ में मेकअप कोर्स के लिए भाव्या कपूर एकेडमी टॉप नंबर 1 पर आती है। मगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए भाव्या कपूर एकेडमी लखनऊ में टॉप 3 नंबर पर आती है।

यहां से आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो इसमें 1 महीने का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है। और प्लेसमेंट्स/जॉब भी नहीं लगवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। भाव्या कपूर एकेडमी की लखनऊ में एक ही ब्रांच है।

भाव्या कपूर एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस।। Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees

एड्रेस

1- Lucknow :- 1/1, Gokhle Marg, Opposite Red Hill School, Lucknow, Uttar Pradesh 226001 ।।

यहां हमने ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए लखनऊ की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में बात की। अगर आप कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो Become Beauty Expert Team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में सीखाते है। और वहां की कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको एक्सपर्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनाते है।

दिल्ली से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के फायदे

  1. दिल्ली-एनसीआर से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो आप लेटस्ट ट्रेंड को सीख पाते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा रहता है।
  2. दिल्ली-एनसीआर की एकेडमी में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को नई-नई तकनीकों के बारे में बारिकी से बताते है। इससे आप हाईली प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।
  3. दिल्ली-एनसीआर में जॉब के ऑपशन्स ज्यादा रहते है, इसलिए यहां पर आपको बड़े ब्रांड्स में अच्छी सैलरी पर जॉब मिलने के चांस भी काफी रहते है।

अगर आप अपने करियर में ग्रोथ करना चाहते हैं और एक्सपर्ट के द्वारा ब्यूटीशियन कोर्स की ट्रेनिंग लेना चाहते तो दिल्ली एनसीआर की इन टॉप एकेडमी के चुनाव कर सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

3. ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://orane.com/

एड्रेस: A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *