अपने करियर को लेकर है परेशान… सोच रहे है कि 12वीं के बाद क्या करें, तो बिलकुल भी टेंशन न लें। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बेस्ट एकेडमी से रूबरू करवाएंगे।
जहां से ब्यूटी, मेकअप, हेयर के कई कोर्स कर अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते है।चलिए आज बात करेंगे ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एकेडमी के बारे में.. साथ ही जानेंगे इस एकेडमी के कोर्सेस, फीस और प्लेसमेट्स के बारे में…

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एकेडमी
डॉ. ब्लॉसम कोचर को ब्यूटी उद्योग में लगभग 35 से अधिक सालों का अनुभव है। डॉ. कोचर और उनके ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को मेकअप, हेयर आदि में प्रोफेशनल्स बनाते है। यहां पर एक-एक बच्चे पर खासा ध्यान रखा जाता है।यह एकेडमी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान, पिवट पॉइंट, CIDESCO, ITEC, IHB और अधिक सहित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन प्रदान करता है।
ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के कोर्सेस
- Beauty Course
- Makeup Course
- Salon Fundamental Hair Course
- Nails Course
ब्यूटी कोर्स
ब्यूटी कोर्स में स्टूडेंट्स को मैनीक्योर-पेडीक्योर, मसाज आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
इस कोर्स की अवधि 1 साल की है। फीस की बात करें, तो फीस 5 लाख रुपए है।
मेकअप कोर्स
इसमें आई मेकअप, फेस शेप, फेस चार्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने लगता है। इसमें लगभग 1 लाख 18 हजार का खर्च आएगा है।
सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स
सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स में हेयर की नॉलेज दी जाती है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि सैलून को कैसे चलाते है।कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।
नेल्स कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल्स कीलिंग, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है और इस कोर्स को करने में 2 वीक का समय लगता है।
कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें लगभग 2 महीने लगता है। कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 18 हजार है।सैलून फंडामेंटल हेयर कोर्स फीस लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए है और इस कोर्स को करने लगभग 2 महीने का समय लगता है।
नेल्स कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है और इस कोर्स को करने में 2 वीक का समय लगता है।
ब्रांच
ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स की एक ही एकेडमी है, जो कि दिल्ली में स्थित है।
एड्रेस- 2nd, 3rd & 4th floor, 116-A, Shahpurjat, Near Khel Gaon, New Delhi – 49
फैट म्यू मेक अप एकेडमी कोर्स एंड फीस || Fat mu Pro makeup school Course and Fees
प्लेसमेंट्स
यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। मगर इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को आसानी से अपने क्षेत्र में जॉब मिल जाती है।हमने ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स के बारे में बात की। चलिए अब हम बात करेंगे दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में…
दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
1. Meribindiya International Academy
2. Pearl Academy, Delhi
3. SMA International Makeup Academy, Delhi
4. Parul Garg Makeup Academy, Gurgaon
5. Meenakshi Dutt Makeup Academy, Delhi
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से मेकअप कोर्स करने में 3 से 4 महीने का समय लगता है। कोर्स को करने में 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है।
इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3- एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी, दिल्ली
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यह एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है।भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर में है। जो कि नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में स्थित है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है।यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। यदि आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 1 महीने का समय लगेगा। कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी कोर्स एंड फी || shahnaz husain beauty academy Course and Fee
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता- नई दिल्ली
4- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। यहां से आप मेकअप के कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।यहां पर स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
5- मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी, दिल्ली
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नबंर पर आती है। यहां मेकअप कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। मेकअप कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस 1 लाख 70 हजार रुपए है। इनके एक बैच में 20 से 25 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।
बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट/इंटर्नशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटर्नशीप सर्च करनी होगी।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
इस लेख में दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे बात की है। अपनी मनचाही किसी भी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।