चेहरे और बालों को सजाना-संवारना कुछ समय पहले तक आधुनिकता का प्रतीक माना जाता था, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ अब नाखूनों की सजावट को भी महत्वता दी जाने लगी है और खासतौर पर लड़कियों में अपने नाखूनों को सजाने के लिए बहुत उत्सुकता रहती है।
पिछले कुछ सालों में महिलाओं में नेल आर्ट का ऐसा क्रेज़ शुरू हुआ है कि अब ये एक करियर विकल्प के तौर पर तेजी से उभरता फील्ड बनकर सामने आया है। ऐसे में अगर आपको नेल टेक्नीशियन बनना है तो यह आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े। यह आपके लिए बहुत उपयोगी है हम यहां आपको बताएंगे कि नेल टेक्नीशियन क्या होता है? यह करियर चुनने के बाद कहां-कहां जॉब कर सकते है। चलिए जानते है नेल टेक्नीशियन के बारे में विस्तार से…

क्या होता है नेल टेक्नीशियन?
नाखूनों को सजाने के लिए नाखूनों पर नेल आर्ट बनाना साथ ही नाखूनों को अच्छे से फाइल पॉलिश करना एक नेल टेक्नीशियन का काम होता है। अगर आप नेल टेक्नीशियन बनना चाहते है, तो आप में क्रिएटिविटी ज्यादा होनी चहिए। नेल टेक्नीशियन को कई तरह की डिजाइन के बारे में नॉलिज होनी चहिए, जिससे वह अपने क्लाइंट को खुश कर सके।
कैसे बने नेल टेक्नीशियन?
वैसे तो नेल टेक्नीशियन के लिए एजुकेशन की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आपको क्लाइंट को हैंडेल करना होती है, जिसके लिए एजुकेशन की जरूरत होती है। आप चाहे तो 12वीं के बाद इस क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy
आजकल तमाम नामी एकेडमी है, जो नेल आर्ट के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स चला रही हैं। आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कोर्स करके नेल टेक्नीशियन बन सकते है।
नेल टेक्नीशियन कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?
नेल टेक्नीशियन कोर्स में नेल्स को सजाना ही नहीं, बल्कि नेल्स की साफ-सफाई और उनका सही से ख्याल रखना भी सिखाया जाता है। नेल टेक्नीशियन कोर्स में सिखाये जाने वाले कुछ प्रमुख टॉपिक है
1. किस प्रकार एक सफल नेल टेक्नीशियन बन सकते हैं।
2. नेल टेक्नीशियन क्षेत्र में नाम कैसे बना सकते हैं।
3. Nail anatomy
4. Skin Allergies से बचाव
5. Matching Colours का सही प्रयोग
6. Nails को ट्रिम और शेप करना
7. Manicure
8. Silk Nails
9. Nail Art Techniques
10. Paraffin Wax उपचार
11. Professional Pedicure
12. Acrylic Nails
13. Acrylic Infills
इसके साथ ही यह भी सीखाया जाता है कि सैलून में किस तरह सुरक्षा रखनी चाहिर और अपने क्लाइंट को किस तरह ट्रीट करना चाहिए।
नेल टेक्नीशियन बनने के बाद रोज़गार के अवसर
- आप एक बार नेल टेक्नीशियन बन जाते है, तो आपके पास काम की कमी नहीं होती है। आप भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में जाकर भी कमा सकते है।
- अगर आप भारत में किसी भी यूनिसेक्स सैलून या ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए जाते है, तो वहां नेल टेक्नीशियन की काफी डिमांड होती है। आपको अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जाती है। शुरुआती समय में आप 25 से 40 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी और यह लाख तक में पहुंच सकती है।
- अगर आपका सपना विदेश में जॉब करने का है, तो नेल टेक्नीशियन बनने के बाद पूरा हो सकता है। विदेश में नेल टेक्नीशियन्स की बहुत डिमांड है। आप अच्छी एकेडमी से कोर्स करके विदेश में जाकर जॉब पा सकते है।
- अगर आप फुल टाइम जॉब नहीं करना चाहते है, तो बिलकुल भी टेंशन न लें। एक नेल टेक्नीशियन के रूप में आप किसी भी सैलून में पार्ट टाइम जॉब कर सकते है।
- अगर आपको जॉब करना नहीं पसंद, आप खुद का बिजनेस चाहते है, तो आप इस फील्ड में नेल टेक्नीशियन बनकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
- अगर आप चाहते है कि आप स्वतंत्र रूप से काम करें, तो निश्चित हो जाए नेल टेक्नीशियन बनन के बाद आप आराम से फ्रीलांस कर सकते है। फ्रीलांस करके आप हजारों रुपए महीना कमा सकते है।
- नेल आर्ट का फैशन आजकल इतना बढ़ गया है कि शादी, पार्टी और व्रत-त्योहार जैसे स्पेशल मौके पर नेल आर्टिस्ट की काफी डिमांड रहती है। इन मौकों पर आप फ्रीलांस करके हजारों रुपए प्रति दिन भी कमा सकते है।
12th के बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?
नेल टेक्नीशियन बनने के लिए आपको किसी अच्छी एकेडमी से कोर्स करना होगा, तो चलिए जानते है टॉप 5 नेल टेक्नीशियन एकेडमी के बारे में…
टॉप 5 नेल टेक्नीशियन एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Lakme Academy Delhi
- VLCC Institute Delhi
- Orane Institute Delhi
- Nail Mantra Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- लैक्मे एकेडमी, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स लैक्मे एकेडमी से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। लैक्मे एकेडमी से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
परमानेंट मेकअप कोर्स: कोर्स एंड जॉब | Permanent Makeup Course: Course and Job
अगर आप लैक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
3- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स : कोर्स एंड जॉब्स | Diploma In Aesthetics : Course And Jobs
अगर आप वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
4- ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स ऑरेन इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 45 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
5- नेल मंत्र, दिल्ली
आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स नेल मंत्र से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 30 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। नेल मंत्र से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
अगर आप नेल मंत्र में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
One Response
Makeup artists, nails artist, & beautician