एस्थेटिक्स यानि सौंदर्य शास्त्र (Advanced Beauty Aesthetics) का दूसरा नाम क्लिनिक कॉस्मेटोलॉजी हैं। कॉस्मेटोलॉजी मेकअप कोर्स का मुख्य भाग हैं। कॉस्मेटोलॉजी में त्वचा की देखभाल करना, बालों की देखभाल, वजन को नियंत्रण करना, इन तीनों बिंदुओं पर अच्छा ज्ञान होना जरूरी हैं। यह मेकअप विशेषज्ञ के लिए एक उत्तम विकल्प हैं। क्योंकि कॉस्मेटोलॉजी के विशेषज्ञ बनने के लिए एक साल का डिप्लोमा अनिवार्य है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ट्रेनर्स दिल्ली, मुंबई, नासिक, नागपुर, सूरत, जयपुर आदि जगहों में कॉस्मेटोलॉजी के एकेडमी में कोर्स करवाते हैं।
एस्थेटिक्स यानि सौंदर्य शास्त्र के कोर्स में लगभग एक वर्ष का समय लगता है। कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma In Cosmetology) कर आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं। क्योंकि कोस्मेटोलॉजी मेकअप के ग्राहक दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।
कॉस्मेटोलॉजी में 6 महीने की सर्टिफिकेट कोर्स होती हैं और इसकी फीस भी सामान्य होती हैं। डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा में ब्यूटी के टूल्स और तकनीकी के बारे में जानकारी हासिल होती हैं। यह 1 से 2 साल का होता है।
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स कहां से करें?
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने के लिए 10वी पास योग्यता होनी ज़रूरी हैं। आम तौर पर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अवधि 1 साल की होती हैं। इस कोर्स के डिप्लोमा में एडवांस ब्यूटी एस्थेटिक्स (diploma in advanced beauty aesthetics) की ट्रैनिंग करवाई जाती है, जो सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं होती हैं।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स आप किसी भी एकेडमी से कर सकते हैं लेकिन सौंदर्यशास्त्र में ब्यूटी पार्लर में डिप्लोमा कोर्स एक इंटरनेशनल एकेडमी से हीं करे। क्योंकि यह एकेडमी छात्रों को इंटरनेशनल लेबल पर जॉब के अवसर प्रदान करती हैं। और विदेशों में तो कॉस्मेटोलॉजी की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। इस कारण विदेशों में आप एक अच्छी करियर शुरू कर सकते हैं।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
डिप्लोमा ब्यूटी कोर्स diploma beauty courses के पाठ्यक्रमों में ब्राइडल मेकअप, प्री ब्राइडल, फैशन डिज़ाइनर, मेनिक्योर, पेडीक्योर आदि शामिल हैं। इसके अलावा मसाज कोर्स के डिमांड के जैसे ही मसाज थेरेपी के ग्राहक भी मसाज को अपनी दिनचर्या में शामिल किए जा रहे हैं। कॉस्मेटोलॉजी सौंदर्य उपचार की कई शाखाएं हैं जैसे अरोमा थेरेपी, नेल आर्ट, टैटू गोदना, हेयर स्टाइल, त्वचा की देखभाल जैसे विशेषज्ञ हैं। ये सारी चीज़े देखते हुए आप एक अच्छे इंस्टीट्यूट से ब्यूटी थेरेपी में डिप्लोमा कोर्स कर विशेषज्ञ बन कर अच्छी इनकॉम वाली जॉब करें।
कॉस्मेटोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में अनेक तरह की ब्यूटी टिप्स शामिल हैं। इसके लिए आप चाहें तो अपना पार्लर खोल कर भी करियर शुरू कर सकते हैं। हर दिन बढ़ती मांग को देखते हुए आप कॉस्मेटोलॉजी में त्वाचा सौंदर्य (diploma in skin aesthetics) का कोर्स कर आप एक ट्रेनर्स के रूप में किसी एकेडमी में या पार्लर में काम कर सकते हैं।
इसके अलावा फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर अच्छी इनकम करें। और कॉस्मेटोलॉजी में लाइसेंस की जरूरत होती हैं जो इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा कोर्स करने से इसकी टेंशन नहीं लेनी पड़ती हैं।
इसके बाद जब आप कई वर्षों के अनुभवी बन जायेंगे तो आप घर बैठे भी इनकम कर सकते हैं। आजकल सुंदर दिखने की चाहत में ज्यादातर लोग होम फैसिलिटी की डिमांड करते हैं। आप कोमेटोलॉजी के ब्यूटी थेरेपी में डिप्लोमा कर विदेशों में जॉब कर सकते हैं और अच्छी सैलरी वाली पैकेज पाने में सफल हो सकते हैं।
अगर आप दिल्ली के आस पास से हैं तो मेरी बिंदिया या आईबीई से कोर्स करे। यह एकेडमी छात्रों को देश-विदेशों सभी जगह जॉब के अवसर देती है।
कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप 5 बेस्ट एकेडमी
मेरीबिंदियां इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली
यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स और एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स दोनों की ट्रैनिंग करवाती हैं। वीएलसीसी त्वचा नेचुरल तकनीक, त्वाचा टोन और शेड के मास्टर्स क्लास के लिए सर्वोच्च स्थान पर हैं। इस अकादमी की कोर्स फीस 500,000 हैं।
पता – दिल्ली, भारत
संपर्क करें- 9958600827
ओरेन इंटीट्यूट, दिल्ली
यहां सौंदर्य प्रसाधन और अलग- अलग मसाज थैरेपी, नेल आर्ट एक्सटेंशन आदि कोर्स करवाए जाते हैं। यहां के कोर्स फीस भी बहुत कम रखी गई हैं। इस अकादमी से कोर्स करने के लिए आपको फ़ीस Rs. 45,0000 पेय करना पड़ सकता है।
पता – दिल्ली, भारत
संपर्क करें- 9958600827
लैक्मे ब्यूटी एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए सबसे अच्छा हैं। और छात्रों को एकेडमी की ओर से प्लेसमेंट भी दी जाती हैं। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। इस अकादमी से कोर्स करने के लिए आपको फ़ीस Rs. 4,60,000 पेय करना पड़ सकता है।
पता- दिल्ली, भारत
संपर्क करें- 9958600827
एलटीए (LTA) एकेडमी, मुंबई
एलटीए एक इंटरनेशनल एकेडमी हैं। यह कोर्स के साथ डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी प्रदान करती हैं। और लंबे समय के करियर को ध्यान में रखते हुए नेल आर्ट, नेल स्पा, हेयर स्टाइल, बॉडी स्पा आदि कोर्स भी सिखाती हैं।
पता – मुंबई, भारत
संपर्क करें- 9958600827
विदेशों में कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी एस्थेटिक्स इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए कोर्स कहाँ से करें?
लोगों की यह सोंच रहती है की विदेश में जॉब पाना बहुत ही कठिन होता है, जबकि हकीकत में यह बिलकुल मुमकिन है| अगर आप भी विदेश में जॉब करने के लिए इक्षुक हैं तो सबसे पहले आपको एक अंतर्राष्ट्रीय लेवल का सर्टिफिकेशन लेना अनिवार्य है | और भारत में IBE (इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट) एकमात्र ऐसी संस्था है जो विदेश में जॉब लेने के लिए हर कदम पर आपका साथ देती है|
आईबीई बहुत हीं किफायती फ़ी पर आपको एक अंतर्राष्ट्रीय दर्जे का कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी एस्थेटिक्स कोर्स कराती है और साथ हीं 100% जॉब की गारंटी भी देती है | कोर्स कम्पलीट होने के बाद विदेश में इंटर्नशिप प्रदान की जाती है|
यदि आपने किसी भारतीय अकादमी से कोर्स किया हैं तो आप सिर्फ IBE का एग्जाम देकर भी IBE का सर्टिफिकेट ले सकते हैं जो की आपके प्रोफाइल को बहुत मजबूत बनाता है|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) क्यों ज्वाइन करें ?
- IBE के द्वारा करवाए जाने वाले सिर्फ एक सप्ताह का इंटरनेशनल कोर्स आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जॉब लेने के लिए पूरी तरह तैयार करता है|
- अगर आपको कोई आर्थिक तंगी हो तब भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट एजुकेशन लोन लेने से लेकर पढाई में आने वाले हर तरह की बाधाओं से निपटने का मार्गदर्शन करती है |
- IBE द्वारा समय समय पर मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, पोषण, तथा अन्य कई कोर्स से रिलेटेड ऑनलाइन सेमीनार भी करवाई जाती है|
- आईबीई द्वारा देश-विदेश के बड़े ब्रांड में जॉब के लिए अप्लाई करने का मौका मिलता है |
- फिल्म इंडस्ट्री या फिर कई अन्य शीर्ष स्थानों में आयोजित फैशन शो में भाग लेने का अवसर प्रदान होता है |
अगर आप विदेश में जॉब करके अच्छा पैसा कमाने का सपना देख रहें है तो उस सपने को साकार करने से अब आप सिर्फ एक कदम की हीं दूरी पर हैं |
जी हाँ, अब आपका अंतर्राष्ट्रीय जॉब करने का सपना बिल्कुल हकीकत हो सकता है| तो फिर देर किस बात की? अब समय सिर्फ सोंचते रहने का नहीं बल्कि मिले हुए मौके को बिना गवाए अपने करियर को एक अहम् मुकाम देने का है | ज़्यादा जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके IBE के एक्सपर्ट टीम से फ़्री में परामर्श ले सकते हैं|
इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 85951 72415.
ऑफिस का पता: नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत.
निष्कर्ष
आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी थैरेपी, ब्यूटी एस्थेटिक्स, स्किन एस्थेटिक्स आदि कोर्स कर सकते हैं। आप एक बेहतर करियर के लिए ब्यूटीशियन में डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो मेरी बिंदिया इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी से कोर्स कर सकते हैं। यहां कोर्स कर आप एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉब कर पाने वाले सफल रहेंगे। साथ ही यह आपके लिए अफोर्डेबल और रीजनेबल अकादमी भी है।