लिप टिंट ट्रीटमेंट के लिए लोगों में आजकल होड़ लगी हुई है, ऐसे में लिप टिंट एक्सपर्ट की डिमांड मार्केट में तेज होती नज़र आ रही है।
Read more Article : लिप टिंट कोर्स क्या होता है? । What is a Lip Tint Course?
तो आप भी अगर लिप टिंट कोर्स करने का सोच रहे है, तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे, जो आपको इस कोर्स को करने में मदद देगा।
लिप टिंट कोर्स
लिप टिंट कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह परमानेंट मेकअप कोर्स का मॉड्यूल है। लिप टिंट कोर्स में आपको लिप टिंट मशीन से लिप ट्रीटमेंट करना सीखाया जाता है।
इसकी कोर्स ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है, लेकिन यह कोर्स आपके करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। यदि आप सैलून चलाते है, तो लिप टिंट कोर्स को करने के बाद आपकी सैलून की सेल्स कई गुना बढ़ जाएगी।
और यदि आप जॉब करते है, तो यह कोर्स करके आप अपनी सैलरी बढ़वा सकते है। लिप टिंट कोर्स के बाद आपके पास कभी-भी जॉब की कमी नहीं रहेगी।
लिप टिंट कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
लिप टिंट कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। लिप टिंट कोर्स की फीस 25 से 35 हजार तक होती है।
लिप टिंट कोर्स के बाद प्लेसमेंट
यह एक एडवांस लेवल कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आपका प्लेसमेंट होगा या नहीं यह तो पूरी तरह से एकेडमी पर डिपेंड करता है। कुछ एकेडमियां ऐसी होती है, जो कि कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप और प्लेसमेंट दोनों प्रोवाइड करवाती है।
Read more Article : लिप टिंट कोर्स करने के बाद करियर में ग्रोथ | Career growth after doing lip tint course
वहीं, कुछ एकेडमियां ऐसी भी होती जो कि इस कोर्स के बाद किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट प्रोवाइड नहीं करवाती है। तो दोस्तों आप जिस भी एकेडमी में एडमिशन ले रहे है, तो एडमिशन लेने से पहले उस एकेडमी का प्लेसमेंट चेक कर लें।
वैसे यदि इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से प्लेसमेंट प्रोवाइड नहीं होता तो दोस्तों आप इस कोर्स को करने के बाद कभी-भी खाली नहीं बैठोगे मार्केट में आपकी डिमांड काफी हाई रहेगी।
लिप टिंट कोर्स के बाद करियर के अवसर
लिप टिंट कोर्स से आप विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं, जो आपकी रुचियों और शौक के आधार पर निर्भर करेगा। यह कोर्स आपको ब्यूटी इंडस्ट्री में कई क्षेत्रों में अच्छे अवसर प्रदान कर सकता है। यहां कुछ क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है:-
1. फ्रीलांसर
यदि आप जॉब करने में रूचि नहीं रखते है, तो आप फ्रीलांसर लिप टिंट आर्टिस्ट के रूप भी वर्क कर सकते है और अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसर किसी के अंडर वर्क नहीं करते है। वह काम को लेकर स्वतंत्र होते है। ऐसे में आपके ऊपर वर्क का ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा। बस आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए।
फ्रीलांस काम करके आप 1-1 क्लाइंट से 20 से 25 हजार आराम से कमा सकती है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 3 से 4 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 50 से 60 हजार तक आराम से कमा सकते है।
2. जॉब
यदि आपका कोर्स के बाद जॉब करने का प्लान है, तो यह भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। आप लिप टिंट कोर्स के बाद किसी भी परमानेंट मेकअप स्टूडियों में लिप टिंट आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते है।
Read more Article : मेकअप इंडस्ट्री में बनाएं करियर, जॉब्स के साथ ऐसे शुरू करें अपना काम ?
आप चाहे तो फुल टाइम या फिर चाहे तो पार्ट टाइम जॉब कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 30 से 35 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर जैसे-जैसे आपका एक्सीपीरिंयस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।
3. बिजनेस
कोर्स के बाद कुछ बढ़ा करना चाहते है, तो आप लिप टिंट आर्टिस्ट के रूप में अपनी खुद का स्टूडियो भी खोल सकते है। बता दें, खुद का बिजनेस स्टार्ट करने में आपको थोड़ा बहुत निवेश करना रहेगा।
उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 50-60 हजार कमा सकते है। फिर जैसे ही आपके स्टूडियो का नाम हो जाएगा वैसे ही आपकी यह अर्निंग 1 से 2 लाख प्रति दिन पहुंच जाएगी।
4. विदेश में जॉब
विदेश में स्टेल होने का विचार बना रहे है, तो उसके लिए भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं।
आप किसी भी एकेडमी से लिप टिंट का इंटरनेशनल कोर्स करके विदेश में जॉब, फ्रीलांसर वर्क, टेनर आदि के तौर पर वर्क कर सकते है।
विदेश में जाकर जॉब करने पर आप शुरुआती महीने में 4 से 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।
लिप टिंट कोर्स कोर्स कहां करें
लिप टिंट कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप लिप टिंट कोर्स को कर सकते है।