(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

भारत में बीबी ग्लो कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी? । Career Opportunities after doing BB Glow Course in India?

भारत में बीबी ग्लो कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्चुनिटी

परमानेंट मेकअप का ही पार्ट है बीबी ग्लो ट्रीटमेंट। इसकी डिमांड मार्केट में आजकल काफी ज्यादा हाई रहती है। परमानेंट मेकअप का स्कोप आजकल भारत ही नहीं विदेश में भी काफी बढ़ रहा है। ऐसे में आप भी बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनने का विचार कर रहे है, मगर विचार नहीं कर पा रहे है, कि आप कौन-सी एकेडमी का चुनाव करें?

तो आज हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देंगे कि कौन-कौन सी एकेडमियां है, जो कि यह कोर्स करवाती है। साथ ही इस कोर्स को करने के बाद भारत में ही रहकर आप कहां-कहां अपना करियर बना सकते है। आइए स्टार्ट करते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

बीबी ग्लो आर्टिस्ट बनने के बाद रोजगार के अवसर

देश ही नहीं विदेश में भी बीबी ग्लो आर्टिस्ट की मांग तेज होती जा रही है। ऐसे में बीबी ग्लो कोर्स, जो कि एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स के बाद कभी-भी आपको काम में कमी नहीं देखने को मिलेंगी आप कम दिनों में के साथ-साथ कम समय में काफी ज्यादा अर्निंग कर सकते है।

1. फ्रीलांसर 

बीबी ग्लो कोर्स के बाद आप बीबी ग्लो आर्टिस्ट के रूप में फ्रीलांसर रूप से भी अर्निंग कर सकते है। बता दें, फ्रीलांसर में आप किसी के अंडर काम नहीं करेंगे। आप अपने काम को लेकर अपने मर्जी के मालिक होंगे। बता दें, फ्रीलांसर वर्क के लिए आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए। फ्रीलांस काम करके आप एक-एक क्लाइंट से 20 से 25 हजार आराम से कमा सकती है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 2 से 3 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 40 से 50 हजार तक आराम से कमा सकते है।

2. जॉब

जॉब करने में रूचि रखते है, तो आप इस कोर्स के बाद किसी भी मेकअप स्टूडियों में बीबी ग्लो आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। यहां आप फुल टाइम या फिर चाहे तो पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सीपीरिंयस के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

3. बिजनेस

जॉब नहीं बल्कि अपना ही कुछ काम करना है, तो इसके लिए भी आप टेंशन फ्री हो जाए। आप बीबी ग्लो आर्टिस्ट के रूप में अपना खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते है। आप खुद का स्किन ट्रीटमेंट स्टूडियों खोल सकते है। इसमें आपको शुरुआती समय में ज्यादा-से-ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा। उसके बाद आप प्रति दिन कम से कम 50-60 हजार कमा सकते है।

4. विदेश में जॉब

यदि आप चाहते है, कि आप इस कोर्स को करने के बाद अपना करियर भारत नहीं बल्कि विदेश में बनाए, तो आप किसी भी एकेडमी से बीबी ग्लो का इंटरनेशनल कोर्स करके विदेश में जॉब, फ्रीलांसर वर्क आदि कर सकते है। विदेश में जाकर जॉब करने पर आप शुरुआती महीने में 4 से 5 लाख रुपए प्रतिमाह कमा सकते है।

यहां हमने बात की बीबी ग्लो आर्टिस्ट के रोजगार के अवसर के बारे में। चलिए अब हम भारत की टॉप 5 बीबी ग्लो कोर्स के लिए और परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए एकेडमी के बारे में बात करते है।

भारत की टॉप 5 बीबी ग्लो एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Zorains Studio, Bangalore
  3. Renuka Krishna Academy, Delhi
  4. Bharti Taneja Institute, Delhi
  5. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

मास्टर एकेडमी ऑफ मेकअप आर्ट ।। Master Academy of Makeup Art – MAMA Institute Course Fees

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

.श्वेता गौर मेकअप एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Shweta Gaur Makeup Academy : Courses and Fees in Hindi

2. ज़ोरेंस स्टूडियो, बैंगलोर (Zorains Studio, Bangalore)

यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यहां सभी एजुकेटेड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में समझाते है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। यहां से यदि आप बीबी ग्लो कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 40 से 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से आप बीबी ग्लो कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 50 से 60 हजार का खर्चा आएगा। यहां से आप बीबी ग्लो कोर्स के अलावा कई कोर्सेस भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स । BLOSSOM KOCHHAR COLLEGE OF CREATIVE ARTS AND DESIGN: COURSE & FEES

4. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप बीबी ग्लो कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। बीबी ग्लो कोर्स में 1 से 2 दिन का समय लगता है। वहीं, कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 40 से 50 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट: कोर्स एंड फीस।। Orane International Institute : Courses and Fees

5. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

यह एकेडमी टॉप 5 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 से 2 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 40 से 50 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

यहां हमने भारत की टॉप 5 बीबी ग्लो एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अब इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *