ब्यूटी उद्योग में आने का सपना देख रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए यूजफुल हो सकता है। परमानेंट मेकअप का चलन भारत में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई लोग परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने में रूचि दिखा रहे है। क्या आप भी परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना करियर चमकाना चाहते है?
आज हम आपको यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे, जहां से आप कोर्स करके एक बहेतरीन परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। आइए शुरुआत करते है।

डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी
डर्मालिन एस्थेटिक्स एक असाधारण डर्माटोलॉजिक इंटरनेशनल एकेडमी है, जो कि त्वचा, हेयर, लेजर के साथ-साथ परमानेंट मेकअप के क्षेत्र में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। इस एकेडमी का उद्देश्य है कि यह कॉस्मेटिक उद्योग में स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनाया जा सके। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है।
डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप परमानेंट मेकअप के कई कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आराम से कर सकते है। बता दें, यहां इन सभी की सर्विसिंस भी दी जाती है।
- Permanent Makeup Course
- BB Glow
- Microblading Eyebrows
- Eyebrow Lamination
- Lash Extensions
1. परमानेंट मेकअप कोर्स (Permanent Makeup Course)
यह कोर्स एक हफ्ते का होता है। इसमें माइक्रोब्लाडिंग, माइक्रो पिगमेंटेशन टेक्नीक्स, ओंब्रे पाउडर ब्रोज, कॉम्बिनेशन ब्रोज, लिप ब्लश टैटू, डार्क लिप करेक्शन, आईलैश लिफ्ट, आईलैश टिंट, आईब्रो लेमिनेशन, आईब्रो टिंट के बारे में बारिकी में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख है।
2. बीबी ग्लो कोर्स (BB Glow Course)
यह कोर्स एक से दो दिन का होता है। यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या है?, BB ग्लो कैसे काम करता है?, स्किन एनाटोमी/लेयर्स, BB ग्लो पैन कैसे यूज करते हैं, गोल्की मसाज, BB ग्लो सीरम आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार होती है।
3. माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स (Microblading Eyebrows Course)
यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में माइक्रोब्लाडिंग क्या है, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर डेफिनिशन & स्किन कंडीशंस, मेडिकेशंस, ब्रो मेपिंग, कलर थ्योरी, हेयर स्ट्रोक पैटर्न्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है।
4. आईब्रो लेमिनेशन कोर्स (Eyebrow Lamination Course)
इस कोर्स के दौरान कंसल्टेशन स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, ब्रो टिंटिग, ब्रो मेपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। बता दें, यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है।
5. लैश एक्सटेंशन कोर्स (Lash Extensions Course)
लैश एक्सटेंशन कोर्स परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में आईलैश एक्सटेंशन को एप्लाई करना, आईलैश एक्सटेंशन को हटाना, क्लाइंट कंस्यूलेशन, ट्रीटमेंट प्रोसीजर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
परमानेंट मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक है, और इस कोर्स की फीस 1 लाख है। बीबी ग्लो कोर्स एक से दो दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार होती है। माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है। आईब्रो लेमिनेशन कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है।
डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। प्लेसमेंट/ जॉब की बात करें, तो यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की जॉब नहीं लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच
इस एकेडमी की पूरे भारत में एक ही ब्रांच हैं, जो कि दिल्ली-एनसीआर में स्थित है।
एड्रेस- A-12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp. Metro Station Gate No. 5 &, Near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi-110024.
यहां हमने डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए भारत की टॉप 5 एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Zorains Studio, Bangalore
- Renuka Krishna Academy, Delhi
- Bharti Taneja Institute, Delhi
- Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy)
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. ज़ोरेंस स्टूडियो, बैंगलोर (Zorains Studio, Bangalore)
यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी की शुरुआत 2008 में हुई थी। यहां सभी एजुकेटेड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में समझाते है। इनकी एक ही ब्रांच है, जो कि बैंगलोर में स्थित है। यहां से यदि आप परमानेंट मेकअप कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते की है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
ज़ोरेंस स्टूडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। परमानेंट मेकअप के अलावा आप यहां से मेकअप कोर्स आदि भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
4. भारती तनेजा इंस्टिट्यूट, दिल्ली (Bharti Taneja Institute, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है, इनकी एक ही ब्रांच है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 4 नंबर पर आती है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। इसके अलावा और भी कोर्सेस आप यहां से कर सकते है। इस एकेडमी में हाइली प्रोफेशनल टेर्नर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स को ट्रेनर्ड करते है। परमानेंट मेकअप कोर्स में 1 हफ्ते का समय लगता है। वहीं, कोर्स की फीस की बात करें, तो इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
भारती तेनजा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
5. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)
यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 5 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 वीक की समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
यहां हमने भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अब इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।