डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Dermalyn International Academy : Courses and Fees

ब्यूटी उद्योग में आने का सपना देख रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए यूजफुल हो सकता है। परमानेंट मेकअप का चलन भारत में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई लोग परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनने में रूचि दिखा रहे है। क्या आप भी परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपना करियर चमकाना चाहते है?

आज हम आपको यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे, जहां से आप कोर्स करके एक बहेतरीन परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है। आइए शुरुआत करते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी

डर्मालिन एस्थेटिक्स एक असाधारण डर्माटोलॉजिक इंटरनेशनल एकेडमी है, जो कि त्वचा, हेयर, लेजर के साथ-साथ परमानेंट मेकअप के क्षेत्र में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। इस एकेडमी का उद्देश्य है कि यह कॉस्मेटिक उद्योग में स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनाया जा सके। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है।

लेक्मे एकेडमी और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी में बेस्ट एकेडमी कौन-सी है? । Which Academy is Best Lakme Academy or SMA International Academy ? In Hindi

डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप परमानेंट मेकअप के कई कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आराम से कर सकते है। बता दें, यहां इन सभी की सर्विसिंस भी दी जाती है।

  • Permanent Makeup Course
  • BB Glow
  • Microblading Eyebrows
  • Eyebrow Lamination
  • Lash Extensions

1. परमानेंट मेकअप कोर्स (Permanent Makeup Course)

यह कोर्स एक हफ्ते का होता है। इसमें माइक्रोब्लाडिंग, माइक्रो पिगमेंटेशन टेक्नीक्स, ओंब्रे पाउडर ब्रोज, कॉम्बिनेशन ब्रोज, लिप ब्लश टैटू, डार्क लिप करेक्शन, आईलैश लिफ्ट, आईलैश टिंट, आईब्रो लेमिनेशन, आईब्रो टिंट के बारे में बारिकी में सीखाया जाता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख है।

2. बीबी ग्लो कोर्स (BB Glow Course)

यह कोर्स एक से दो दिन का होता है। यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या है?, BB ग्लो कैसे काम करता है?, स्किन एनाटोमी/लेयर्स, BB ग्लो पैन कैसे यूज करते हैं, गोल्की मसाज,  BB ग्लो सीरम आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार होती है।

3. माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स (Microblading Eyebrows Course)

यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में माइक्रोब्लाडिंग क्या है, स्टरलाइजेशन & सेनिटेशन स्टैंडर्ड्स, स्किन लेयर डेफिनिशन & स्किन कंडीशंस, मेडिकेशंस, ब्रो मेपिंग, कलर थ्योरी, हेयर स्ट्रोक पैटर्न्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है।

जावेद हबीब एकेडमी और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best Jawed Habib Academy or SMA International Academy In Hindi

4. आईब्रो लेमिनेशन कोर्स (Eyebrow Lamination Course)

इस कोर्स के दौरान कंसल्टेशन स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, ब्रो टिंटिग, ब्रो मेपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। बता दें, यह एक परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है।

5. लैश एक्सटेंशन कोर्स (Lash Extensions Course)

लैश एक्सटेंशन कोर्स परमानेंट मेकअप का मॉड्यूल होता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में आईलैश एक्सटेंशन को एप्लाई करना, आईलैश एक्सटेंशन को हटाना, क्लाइंट कंस्यूलेशन, ट्रीटमेंट प्रोसीजर आदि के बारे में सीखाया जाता है।

कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन

परमानेंट मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक है, और इस कोर्स की फीस 1 लाख है। बीबी ग्लो कोर्स  एक से दो दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 35 हजार होती है। माइक्रोब्लाडिंग आईब्रोज कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार रुपए है। आईब्रो लेमिनेशन कोर्स की फीस 35 हजार है। यह कोर्स 1 दिन का होता है। लैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 2 दिन की होती है। इस कोर्स की फीस 35 हजार है।

डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं करवाई जाती है। प्लेसमेंट/ जॉब की बात करें, तो यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की जॉब नहीं लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

जावेद हबीब एकेडमी और टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best Jawed Habib Academy or Toni and Guy Hair Academy In Hindi

डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

इस एकेडमी की पूरे भारत में एक ही ब्रांच हैं, जो कि दिल्ली-एनसीआर में स्थित है।

एड्रेस- A-12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp. Metro Station Gate No. 5 &, Near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi-110024.

यहां हमने डर्मालिन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम भारत की टॉप 5 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।

इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी

रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट

भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy

Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फिस एक लाख 30 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों को कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *