क्या आप प्रोफेशनली मेकअप सीखना चाहते हैं और ब्यूटी इंडस्ट्री में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर नाम कमाना चाहते है? तो यह आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े, क्योंकि आज हम आपको मेकअप कोर्स के लिए एक बेहतरीन एकेडमी के बारे में बताने जा रहे है, जहां से आप मेकअप कोर्स करके मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है।
क्या है फैट म्यू मेक अप एकेडमी?
यह एकेडमी क्वॉलिटी सर्विस देती है। यहां से आप कोर्स करते है, तो ट्रेनर्स आपको बारिकी से सीखाते है।
यहां से आप ब्राइडल मेकअप से लेकर पार्टी मेकअप तक सीख सकते है। फैट म्यू मेकअप एकेडमी दिल्ली में एक प्रसिद्ध ब्यूटी कोर्स एकेडमी से जानी जाती है।
एकेडमी में कौन- कौन कोर्स करवाए जाते है?
फैट म्यू एकेडमी में प्रो मेकअप कोर्स करवाते है। यह कोर्स 5 से 8 हफ्ते का होता है। इस कोर्स में पहले थ्योरी सिखाते हैं फिर आप प्रैक्टिकल करवाते है।
· Professional Make-Up COURSE
· ADVANCE BRIDAL MAKEUP COURSE
· Bridal Essentials
· Hairstyling COURSE
· Air Brushing
प्रोफेश्नल मेकअप कोर्स
यह कोर्स 8 हफ्ते का होता है। इस कोर्स में मेकअप का इतिहास, कॉलर थ्योरी, स्किन की केयर करना, मेकअप टू्ल्स की जानकारी आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 लाख 20 हजार रुपए तक का खर्च आएगा
एडवांस ब्राइडल मेकअप कोर्स
इस कोर्स में आपको प्री-ब्राइडल के साथ-साथ ब्राइडल मेकअप स्किल्स सीखने को मिलेगी। इस कोर्स में आप तरह-तरह चेहरे के आकार और त्वचा के रंग की जांच करना सीखाया जाएगा। यह कोर्स 5 दिन का होता है। इस कोर्स की फीस 55 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक भी मिलता है।
ब्राइडल एसेंशियल
इस कोर्स में ब्रश के टाइप और यूज करने का तरीका बताया जाएगा, ब्यूटी के बारे में जानकारी दी जाएगी, ब्राइडल लुक, कॉलर थ्योरी, ब्राइडल मेकअप डिजाइन आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाएगी। यह कोर्स 3 वीक का होगा। साथ ही इसे करने में 75 हजार का खर्च आएगा।
हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में बालों के प्रकार, टूल्स आदि के बारे में बारिकी से पूरी जानकारी दी जाएगी। यह कोर्स 3 हफ्ते का होता है। इसे करने में लगभग में 70 हजार रुपए का खर्च आएगा।
वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute
एयरब्रशिंग
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एयरब्रश और उसकी मशीन को यूज करना, एयरब्रश का बेस, फैश चार्ट आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 4 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 27,500 रुपए है।
कोर्स करने की अवधि
यहां से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के कोर्स कर सकते है। कोर्स पूरा होने का समय लगभग 4 दिन से 8 हफ्ते तक का समय लगता है।
कोर्स की फीस
फैट म्यू मेक अप एकेडमी से आप मेकअप और हेयर कोर्स कर सकते है। यहां मेकअप कोर्स की फीस 27,500 से लेकर 2 लाख 20 हजार रुपए तक है। वहीं, हेयर कोर्स की फीस 70 हजार रुपए रुपए है।
कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee
फैट म्यू मेक अप एकेडमी की ब्रांच
फैट म्यू मेक अप एकेडमी की 2 ब्रांच थी। एक दिल्ली, दूसरी मुंबई में है। मगर लॉकडाउन के कारण दिल्ली की एकेडमी बंद है। फिलहाल में मुंबई की एकेडमी चलती है।
एड्रेस
1- 4th Floor, Prabhat Chembers, Plot No. 92, S. V. Road, Khar West, Mumbai – 400052, (100 Metres From New Beauty Centre, Khar)
प्लेसमेंट्स
फैट म्यू मेक अप एकेडमी से आप मेकअप और हेयर कोर्स कर सकते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट या जॉब लगवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही अपनी जॉब सर्च करनी पड़ती है।
मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा है। अगर आप मेकअप कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते है तो नीचे टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी का डिटेल्स दिया गया है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमियों में भी दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।
मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी का पता :-
WEB: https://meenakshiduttmakeovers.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026
लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग में भी मेकअप कोर्स करवाया जाता है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से आकर स्टूडेंट कोर्स करते है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स का फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ ही यह एकेडमी अपने कुछ बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी का पता :-
Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002
WEB:- https://www.parulgargmakeup.com/
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094