ख़ूबसूरती और कॉस्मेटिक उद्योग आज के दौर में सिर्फ आत्म-विश्वास ही नही बढ़ाता बल्कि यह एक फैशन स्टेटस भी बन चुका है। जहाँ पर पार्लर, सैलून, सपा, और चकाचौंध से भरी दुनिया में इसकी जरूरत चरम पर है। वही यह करियर बनाने के लिए एक खूबसूरत मंच है। जहाँ पर आप प्रोफेसशनल के तौर पर अपनी करियर को बना सकते है।
वर्त्तमान समय मे सौदर्या और उसके उपयोग की सामाग्री का चलन ज़ोरो पर हैं। हर कोई आज के दौर में सुंदर दिखना चाहता हैं। सुंदरता व्यक्ति के व्यक्तित्व का एक अहम हिस्सा हैं। सुंदरता पाने के लिए हर कोई कोशिश करता हैं। इसके लिए किसी भी तरह की कीमत देनी पड़े तो व्यक्ति देता हैं।
सौम्यता हर किसी को आकर्षित करती हैं चाहे वह् व्यक्ति की खूबसूरती हो या उसकी व्यक्तित्व की बनावट हर किसी को प्रभावित करती हैं। इसे बढ़ाने के लिए आज के दौर में कॉस्मेटिक उद्योग जगत ने सुंदरता के क्षेत्र में अच्छि उन्नति कर रही हैं। जहा पर इसको निखारने से जुड़े क्षेत्र चाहे वह् पार्लर हो स्पा, सलोन या अन्य जहाँ सुंदरता को निखरने के लिए लोग आते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर भी आजमाते हैं।
हमारे भारत देश में अनेक संस्थायें हैं जो भारत सरकार के अधीन रहकर पार्लर का कोर्स (Government Beauty Parlour Course) करवाती हैं। देखा जाए तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जो दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा हैं। इसमे कई क्षेत्र हैं जिसमे व्यक्ति अपना करियर को बना सकता हैं। बालो से लेकर पैरों तक सारी सजावट की जाति हैं। सुंदरता को निखारने के लिए अलग अलग क्षेत्र में बाटा गया हैं। जैसे बालो की सज्जा, चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए मेकअप आर्टिस्ट होते हैं। अगर बात की जाए सुंदरता को निखारने की तो इसमे सारे क्षेत्रों को शामिल किया जाता है-मसाज्, मेकअप, नाखुनो की कारीगरी, वैक्स, अनचाहे बालो को हटाना।
ब्यूटी पार्लर कोर्स की योग्यता/ शुल्क – Eligibility & Fee for Beauty Parlour Courses
इस कोर्स को करने की योग्यता 8वि पास है तथा यह कोर्स 6 से 8 महिने तक का होता है। इस कोर्स मे आपको लिखित के साथ साथ व्याहारिक कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
जिससे की व्यक्ति को दोनो तरह का कौशल प्राप्त हो सके इसके कई क्षेत्र है। जिसमे कुछ निम्न है-
- चेहरे की मसाज
- बालो की सुंदरता
- बालो की सजावट
- अनचाहे बालो को हटाना
- ऑय ब्रोज बनाना
- बालो की साज सज्जा
- चेहरे का मेकअप
- साढ़ी और दुपट्टा को पहनाना
- नाखुनो की साज सज्जा
- अलग अलग प्रकार के चेहरे की समस्या को सुलझाना
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 7 प्रमुख ब्यूटी पार्लर संस्थायें | Best Government Approved Institute For Beauty Parlour Course
इन अलग अलग क्षेत्रों के कोर्स को संस्थायें चलाती है। जिनमे प्रमुख नाम है-
1] मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Meribindiya International Academy
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेंशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरिबिंदिया इंटरनेशनल संस्थान के अंतर्गत कई कोर्स करवाए जाते हैं-
- मेकअप सर्टिफिकेट कोर्स
- बालों की सजावट का कोर्स
- त्वचा की देखरेख
- नाखुनो की कला का कोर्स
- मेकअप और बालो की सज्जा मे डिप्लोमा
- एडवांस डिप्लोमा कॉस्मेटोलोजी में
इन सारे कोर्स को कराने के लिए अलग अलग एक्सपर्ट की टीम को रखा गया है जो अपने स्तर पर प्रोफेशनल ट्रेनर है। इसके अन्तर्गत आपको निम्न सुविधा का लाभ मिलेगा:
- प्रोफेशनल ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग
- इंटर्नशीप
- वातावरण अनुकूलित सीखना
- 100%काम् की गारंटी
- मेरी बिंदिया के अन्तर्गत काम करने का मौका
- जीवन भर का सदस्यता का कार्ड
- सारे कोर्स एन एस डी सी द्वारा मान्यता प्राप्त
- लोन की सुविधा।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2] शगुन ब्यूटी अकादमी | Shagun Beauty School
यह् एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त् संस्थान (Government Beauty Parlour Course Near Me) है जो बहुत सारे कोर्सेज को करवाती है। जिसमे बालो की सजावट, दुल्हन श्रृंगार, और सामान्य से उच्च स्तर तक के कोर्स करवाए जाते है जिसका शुल्क 12,000 रुपये है।
शगुन ब्यूटी अकादमी पता :-
: B-Block, Main 100 Feet Rd, near LIC Office, West Jyoti Nagar, Hardevpuri, Shahdara, Delhi, 110093
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- Shagunbeaautyschool.com
3] जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता | GPRS Studio, West Bengal
यह् संस्थान भी भारत सरकार द्वारा संचालित (Beauty Parlour Government Certificate) की जाति है जिसमे कोर्स की अवधि 6 से 8 महीने तक की होती है। इसमे बालो की सजावट से लेकर सारे श्रृंगार को करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- GPRSStudioWest Bengal.com
4] वीएलसीसी प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली | VLCC Training Institute
देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 4 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
VLCC Institute पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- https://www.vlccinstitute.com/
5] शहनाज़ हुसैन ब्यूटी संस्थान, दिल्ली | Sehnaaz Hussain Beauty School
शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
शहनाज़ हुसैन ब्यूटी संस्थान, दिल्ली का पता :-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
WEBSITE :- https://shahnazhusaininternationalbeautyacademy.com/
2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)
6] लेक्मे एकेडमी, दिल्ली | Lakme Academy
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 6 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
लेक्मे एकडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEBSITE :- https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094
7] इमक्स ब्यूटी और वैलनेस
यह संस्थान 1 साल का डिप्लोमा कोर्स करवाती है और इसमे प्रवेश की न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है।
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्यूटी पार्लर से कोर्स करने के बाद हम कितना कमा सकते हैं?
इसके अलावा प्रशिक्षण (Government Beautician Courses) पाने के बाद व्यक्ति अपना खुद का पार्लर या खुद का बिज़नेस तैयार कर सकता हैं। जिसके माध्यम से उनका करियर उचाईयों पर बना सकते हैं। इसके अलावा आपकी कौशल दक्षता और अनुभव के आधार पर व्यक्ति 10-15 लाख तक साल भर मे कमा सकता हैं ।
4 Responses
Beauty parlour mein kuchh aata hai
I’m interested in combo course which is including make-up hairstyling nd nail art course by govt approved academy
Mujhe pura cours sikhna hai
Mujhe pura cours sikhna hai government k academy se