12वीं के बाद हाई जॉब ओरिएंटेड कोर्स । Highly Job oriented course after 12th

12th के बाद हर कोई चाहता है कि ऐसे कोर्स का चुनाव करें, जिससे उसका भविष्य संवर जाएं। डॉक्टर, इंजीनियर आदि में कुछ लोगों की रूचि नहीं रहती है। कई लोग अपना करियर एक सफल ब्यूटीशियन बनकर बनाना चाहते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

10th या 12th करने के बाद भी अपना करियर इस फील्ड में बना सकते है। आज के दौर में हर कोई चाहता है, कि वो गुड लुकिंग दिखे। यह ही कारण है, घर में या ऑफिस में कहीं भी कोई फंक्शन हो, हर कोई ब्यूटी पार्लर जाता ही है।

चलिए जानते है कि 12TH के बाद आप ब्यूटी के कौन-कौन से कोर्स कर सकते है। जहां से आप जल्दी और अच्छी सैलरी की जॉब कर सकें। कोर्स के बाद आसानी से 1 लाख से ज्यादा पर मंथ अर्न कर सकते है।  

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से हेयर टेक्नोलॉजी के कोर्स ।। Course in Hair Technology from VLCC Institute

कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है?

स्किन कोर्स, हेयर कोर्स, मेकअप कोर्स, कॉस्मेटोलॉजी आदि कोर्सेस कर सकते है।

स्किन कोर्स

इस कोर्स को एस्थेटिशियन कोर्स भी कहा जाता है। इस कोर्स में स्किन एंड स्किन ब्यूटी से रिलेटेड जानकारी दी जाती है। जैसे- स्किन साइंस, स्किन की संरचना, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, History and Physiology of skin, Dten, फेशियल, ब्रीच, स्पा, मसाज, मैनीक्योर-पैडीक्योर,  आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से 1.2 लाख रुपए है और इस कोर्स को करने में 3 महीने से लेकर 6 महीने तक लगते है। 

भारत में नेल टेक्नीशियन के लिए करियर ऑपर्चुनिटी

हेयर कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर के बारे में जानकारी दी जाती है। जैसे-  Hair science, Shampoo and conditioning, Basic hair cuts, Hair spas, treatment, and rituals, Hair styling, Oil massages and hair care, Color basics, Root touch-ups, Classic & Advanced Cuts, Advanced Spa Rituals & Treatments, Color Techniques (Root Touch ups, Global Color& Highlights), Men’s Hair & Barbering आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से 2.5 लाख रुपए तक की है और इस कोर्स को करने में 3 से 6 महीने का समय लगेगा।

मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फूल मेकअप के बारे में बताया जाता है। जैसे- Facial Anatomy, Contouring Techniques, Colour Corrections, The Perfect Base, Colour Application, Personal Grooming, Basic & Advanced Makeup Looks, Ultimate Air Brush Makeup, High-Definition Makeup, Introduction to Photography & Creating Stunning Visuals, Film, Fashion & Glamour Makeup, Conceptualization, creation and development of an impressive portfolio, Bridal Makeup आदि। इस कोर्स की फीस 80 हजार से लेकर  2 लाख रुपए तक है और इस कोर्स को करने में 1 महीने  से लेकर 4 महीने तक का समय लगता है।

कपिल हेयर एकेडमी कोर्स एंड फी || Kapil Hair Academy Courses & Fee

नेल्स कोर्स

नेल कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन की जानकारी दी जाती है। जैसे- Nail science, Client consultation, Cut, file, and polish, Nail Art, Gel Polish, Gel Extension with Nail Art, Acrylic nail extension with nail art, Advanced nail care techniques आदि। इस कोर्स की फीस 25 हजार से लेकर 60 हजार तक है और इस कोर्स की अवधि 1 महीने से लेकर 1.5 महीने तक की है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी पार्लर खोलने या फिर ब्यूटी पार्लर में काम करने से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जैसे-  Beauty Therapy, Hair Designing, Makeup, Nail Art, Nail Extensions, Mehndi Application, Body Therapy, Spa Therapy आदि। इस कोर्स में 1 साल से 1.5 साल का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 6 लाख तक की होती है।

यहां हमने बात की कि आप 12वीं के बाद कौन-कौन से कोर्सेस कर सकते है। चलिए अब हम बात करते है कि इंडिया की टॉप 5 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारेे में जहां से आप इन कोर्सेस को कर सकते है।

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How to Become a Freelance Makeup Artist

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

दिल्ली की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *