Become Beauty Expert

वीएलसीसी एकेडमी का नेल कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is the Vlcc Academy Nail course? What is the course fee and duration? In Hindi

वीएलसीसी एकेडमी का नेल कोर्स कैसा है? कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन क्या है? । How is the Vlcc Academy Nail course? What is the course fee and duration? In Hindi
  • Whatsapp Channel

नेल एक्सटेंशन और नेल आर्ट का स्कोप महिलाओं में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। शादी, पार्टी हो या ना हो मगर नॉर्मल दिनों में भी महिलाएं नेल आर्ट करवाना पसंद करती है। ऐसे में मार्केट में भी नेल आर्टिस्ट, नेल टेक्नीशियन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। तो क्या भी नेल टेक्नीशियन बनना चाह रहे है?

मगर समझ नहीं पा रहे हैं कि कौन-सी एकेडमी से नेल कोर्स करें, जिससे अपने करियर को सिक्योर कर पाएं। तो आज हम आपको इस लेख में वीएलसीसी एकेडमी के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप नेल कोर्स कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल्स…

नेल कोर्स (Nail course)

नेल कोर्स करने के बाद आप नेल टेक्नीशियन बन सकते है। बता दें, इसमें स्टूडेंट्स को नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट, डिजाइन, कलरिंग आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। आप वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

यहां हमने नेल कोर्स के बारे में बात की… चलिए अब हम वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानते है…

वीएलसीसी एकेडमी (VLCC ACADEMY)

वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी एकेडमी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है, जिन्होंने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी। यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है। 

वीएलसीसी एकेडमी का नेल कोर्स VLCC Academy Nail Course

यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो इसमें नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। जैसे- नेल साइंस, नेल आर्ट, एडवांस नेल केयर टेक्निक आदि के बारे में सीखाया जाता है।

Read also : लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं? Courses & Fees of London Beauty Centre Academy Amritsar

इस कोर्स के बाद वीएलसीसी एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

कोर्स का नाम (Course Name)अवधि (Duration)अनुमानित फीस (Approx. Fees)विवरण (Details)
Certificate in Nail Art & Nail Extension (Basic)2 सप्ताह (लगभग 54 घंटे)₹15,000 – ₹20,000यह शुरुआती लोगों के लिए है। इसमें बेसिक नेल केयर, शेप देना, कटिंग और बेसिक नेल आर्ट सिखाया जाता है।
Professional Diploma in Nail Technologyलगभग 144 घंटे (1-2 महीने)₹25,000 – ₹35,000यह एक विस्तृत कोर्स है। इसमें जेल और एक्रिलिक एक्सटेंशन, 3D नेल आर्ट, स्पंज आर्ट, और एडवांस तकनीकें शामिल हैं।
Professional Certificate in Nail Artistry (Advanced)3 महीने₹80,000 – ₹90,000यह एक व्यापक (comprehensive) कोर्स है जो बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक सब कुछ कवर करता है और इसमें प्लेसमेंट सहायता भी शामिल हो सकती है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन (Course Fees and Duration)

यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 50 हजार रुपए का खर्चा आता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते की होती है। Vlcc course fee and duration के बारे में जानने के लिए स्टूडेंट यह ब्लॉग पढ़े।

नेल कोर्स करने के बाद वीएलसीसी एकेडमी से प्लेसमेंट (Placement from VLCC Academy after doing nail course)

यदि आप वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो कुछ ही स्टूडेट्स की प्लेसमेंट करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है। Vlcc Academy Nail course करवाने वाली भारत की फेमस एकेडमी में से एक है।

VLCC Academy की खासियत :-

  1. VLCC Academy में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है।
  2. VLCC Academy में 30 -40 स्टूडेंट का बैच चलता है जिससे स्टूडेंट को एडिशन आसानी से मिल जाता है।
  3. VLCC Academy में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों ही दिया जाता है।
  4. VLCC Academy की भारत में और भी कई ब्रांचे हैं ऐसे में स्टूडेंट अपने नजदीकी ब्रांच में भी एडमिशन ले सकते हैं।

VLCC Institute की कमियां :-

  1. VLCC Institute के एक बैच में 35 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे ट्रेनर का फोकस सभी स्टूडेंट पर नहीं हो पाता है।
  2. VLCC Institute में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है।
  3. VLCC Institute में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप भी नहीं दिया जाता है।
  4. VLCC Institute वाली ब्रांच का अन्य ब्रांच के मुकाबले फ़ीस भी काफी महंगी है।
  5. VLCC Institute में मेकअप कीट का चार्ज, पोर्टफोलियो शूट का पैसा मॉडल का चार्ज अलग से देना पड़ता है।

वीएलसीसी एकेडमी का स्टूडेंट रिव्यू :-

वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट ने ठीक – ठाक रिव्यू दिया है। यहाँ से कोर्स करने वाले स्टूडेंट का कहना है कि एक बैच में ज्यादा स्टूडेंट होने से ट्रेनर का फोकस सभी पर नहीं हो पाती है। इसके साथ स्टूडेंट प्लेसमेंट न दिए जाने से नाराज दिखें। एडमिशन के समय पर प्लेसमेंट दिए जाने की बात कहा जाता है लेकिन दिया नहीं जाता है।

वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच (VLCC Academy Branch)

वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर में वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानकारी ले सकते है।

Read also : आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

यहां हमने वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल कोर्स करने के लिए एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते है। 

नेल टेक्नीशियन की डिमांड बहुत ही ज्यादा है ऐसे में स्टडेंट इस कोर्स को करके अपना करियर ग्रोथ कर सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप नेल टेक्नीशियन एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान किया है।

इंडिया की टॉप 3 नेल टेक्नीशियन कोर्स करवाने वाली एकेडमी (India’s top 3 nail technician course academies)

सुविधा/मानदंड (Criteria)मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Meribindiya International Academy) 🏆नेल रिचुअल्स (Nail Rituals)वीएलसीसी एकेडमी (VLCC Academy)
बैच का आकार (Batch Size)बहुत छोटा (10-12 छात्र) – हर छात्र पर 100% व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है।मध्यम – सामान्य बैच साइज।बहुत बड़ा (30-40+ छात्र) – भीड़ के कारण व्यक्तिगत ध्यान की कमी रहती है।
प्लेसमेंट (Placement)100% लिखित प्लेसमेंट गारंटी (इंडिया और विदेश में नौकरी)। यह एकेडमी अपने छात्रों को टॉप ब्रांड्स में सेटल कराती है।केवल जॉब असिस्टेंस (सहायता) मिलती है, गारंटी नहीं।प्लेसमेंट सहायता दी जाती है, लेकिन अक्सर गारंटी नहीं होती।
ट्रेनिंग की गुणवत्ता (Quality)प्रीमियम और प्रैक्टिकल ओरिएंटेड। यहाँ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स द्वारा डीप नॉलेज दी जाती है।ठीक है, लेकिन मुख्य रूप से नेल आर्ट तक सीमित है।कमर्शियल और थ्योरी पर ज्यादा फोकस, प्रैक्टिकल में कमी हो सकती है।
अवार्ड्स (Awards)इसे लगातार ‘इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी’ का अवार्ड मिला है।अच्छे रिव्यू हैं, लेकिन बड़े नेशनल अवार्ड्स की कमी है।एक पुरानी और बड़ी चेन है, पर क्वालिटी में गिरावट की शिकायतें मिलती हैं।
सर्टिफिकेशन (Certification)NSDC और ISO सर्टिफाइड, साथ ही CIDESCO (इंटरनेशनल) की मान्यता। इसकी डिग्री विदेश में भी मान्य है।बेसिक सर्टिफिकेशन।सामान्य सर्टिफिकेशन।
लाइफटाइम मेंबरशिपहाँ, छात्रों को कोर्स के बाद भी हमेशा सपोर्ट और मार्गदर्शन मिलता है।नहीं।नहीं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 6 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in Cosmetology Course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी भारत की इकलौती इंटरनेशनल कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी में से एक है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

Nail Rituals – Art & Extension Academy Delhi

Nail Rituals – Art & Extension Academy Delhi नेल कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में नेल टेक्नीशियन कोर्स की फ़ीस 45000 है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 वीक है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट प्रदान करती है। यहां एक बैच में 30 -40 स्टूडेंट को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।

web:- https://www.nailrituals.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

वीएलसीसी एकेडमी (VLCC ACADEMY)

वीएलसीसी एकेडमी भी नेल कोर्स करवाने के लिए भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट नेल कोर्स करते हैं। यह एकेडमी नेल कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां नेल कोर्स का ड्यूरेशन 14 दिन का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स में कौन – कौन से चीजों की जानकारी दी जाती है ?

उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो इसमें नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। जैसे- नेल साइंस, नेल आर्ट, एडवांस नेल केयर टेक्निक आदि के बारे में सीखाया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय पर कोर्स के बारें में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस कितना है ?

उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स का ड्यूरेशन और फ़ीस की बात करें तो इसका ड्यूरेशन 15 दिन है वहीं वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स की फ़ीस 50 हजार के करीब में है। भारत के अलग – अलग एकेडमी में कोर्स के हिसाब से फ़ीस लगती है ऐसे में स्टूडेंट एडमिशन के समय पर कोर्स की फ़ीस और ड्यूरेशन की जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- क्या वीएलसीसी एकेडमी में नेल कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- भारत में वीएलसीसी एकेडमी की कई ब्रांचे हैं ऐसे में इसके कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट या इंटर्नशिप दिया जाता है। यहां ज्यादातर स्टूडेंट को खुद से ही जॉब ढूढ़ना पड़ता है।

प्रश्न :- वीएलसीसी एकेडमी की भारत में कितनी ब्रांचे हैं ?

उत्तर :- वीएलसीसी एकेडमी की भारत में 100 से ज्यादा ब्रांचे हैं। भारत के सभी शहरों में वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांचे मौजूद है। इसके साथ ही वीएलसीसी एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्रोफेशनल ट्रेनर मौजूद हैं।

प्रश्न :- भारत की सबसे बेस्ट नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत की सबसे बेस्ट नेल कोर्स करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। इस एकेडमी में हाई प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया है।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now