हेयर ड्रेसर, हेयर स्टाइलर सुननेे में जितना अच्छा लगता है उससे कई ज्यादा अच्छा तब लगता है, जब आप इस पोस्ट पर आ चुके होते हैं। तो क्या आप भी अपना करियर हेयर स्टाइलर बनकर बनाना चाहते हैं? अगर हां, तो बस फिर तो आपके लिए यह सोने पे सुहागा वाली बात हो गई…
क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप कैसे हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं। और हेयर स्टाइलिस्ट बनने के बाद अपना करियर कहां-कहां बना सकते है? इतना ही नहीं इसके साथ ही मैं आपको इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे में बताऊंगी, जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते हैं।
टॉप हेयरस्टाइलर कैसे बने?
- कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी का चयन करें।
- ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
- हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट करें।
- ऑपर्च्युनिटी न छोड़े।
- ज्यादा से ज्यादा हेयर स्टाइल बनाएं।
- अपनी हेयरस्टाइल की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें
1. कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी का चयन
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर बनने के लिए सबसे पहले अच्छी एकेडमी का चुनाव करें। नीचे हम इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करके प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर बन सकते हैं।
इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Noida
- Toni & Guy Academy
- Kapil Academy, Mumbai
- Lakme Academy, Delhi
- B–BLUNT Academy
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट में आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है।
इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023, 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है।
यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का इंटरनेशनल कोर्स किए हुए स्टूडेंट की विदेशों की बड़ी ब्यूटी कंपनी में काफी डिमांड रहती है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके अपना करियर और फ्यूचर ब्राइड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
2. TONI&GUY ACADEMY
Toni and Guy Academy Salon की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेदमी की शुरूआत की है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे।
अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. कपिल एकेडमी, मुंबई
कपिल शर्मा ने मुंबई शहर में इस एकेडमी की शुरुआत की है। यह एकेडमी बहुत ही विश्वसनीय Hairstyle Academy है। यहां पर देश के बेस्ट ट्रेनर्स प्रशिक्षण देने आते है। इस एकेडमी से आप Hair Style Course के अलावा Makeup Course , Beauty Therapist आदि कोर्स भी कर सकते हैं। यहां Hair Colouring, Hair Cuts, Hair Styles, Hair Extension आदि लगभग हर चीज़ आप अच्छे से सीख सकते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।
अगर आप कपिल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.kapilssalon.com/
Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi
4. लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी ब्रांड का नाम देश का जाना-माना नाम है। लेक्मे में सौन्दर्य उत्पादों के क्षेत्र में से सैलून और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में भी काफी फेमस है। यह आपको बहुत ही अच्छे Hairstylist कोर्स करने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां से Advanced Hair Coloring, Hair extension और अन्य Hair Treatment की जानकारी भी दी जाती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 60 हजार रुपए लगेंगे।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
WEB: https://www.lakme-academy.com/
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
5. B–BLUNT एकेडमी
यह एकेडमी मुंबई में है। यहां से आप Hair Course कर सकते है। इस एकेडमी से आप Barbering Course, Hairstylist Course कर सकते हैं। यहां पर आपकी स्किल्स ज्यादा निखारकर लाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख रुपए लगेंगे।
अगर आप B–BLUNT एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए |
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8383895094
130, Second Floor, Kohli Villa, SV Road, Above Punjab National Bank, Andheri West, mumbai, maharashtra – 400058
यहां इंडिया की टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे बात की है। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से हेयर कोर्स कर सकते है।
2. ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें
यदि आप फेमस हेयर स्टाइलर बनना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। अपने नाम के आगे हेयर स्टाइलर लगाना है, तो यह कोई आम बात तो नहीं है। बता दें, बेहतरीन हेयर स्टाइलर का वर्क होता है कि वह अपने काम की बार-बार प्रैक्टिस करते रहे। ऐसा करने से आपके हाथों में सफाई तो आएगी ही आएगी। साथ ही आप कम समय में जल्दी काम करने लगेंगे। जिससे एक दिन आपका नाम दुनियाभर में होगा।
3. हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट करें
यदि आप फेमस और नंबर वन के हेयर स्टाइलर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आप हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट जरूर करें। कंपटीशन में पार्टिसिपेट के कई फायदे हो सकते है। तो चलिए जानते है हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने के क्या-क्या बेनिफिट हो सकते हैं।
हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने के बेनिफिट
- हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है।
- इवेनेंट में काफी लोग आपके हेयर स्टाइल को बाकि लोगों के हेयर स्टाइल के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपकी हेयर स्टाइल पसंद आती है, तो वह डायरेक्ट आपको हेयर स्टाइल के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
- हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपके सोशल मीडिया के फोलोवर्स बढ़ते है।
- यदि आप हेयर स्टाइल कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तब कंपटीशन में स्थान पाने के लिए प्रेक्टिस करते हैं… और प्रेक्टिस से ही हेयर स्टाइलर का हाथ साफ होता है।
- कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से नए ट्रेंड के हेयर स्टाइल के बारे में पता चलता है।
- कंपटीशन में हेयर स्टाइल करने के लिए समय सीमा होती है। इसका फायदा यह है कि आप कम समय में परफेक्ट हेयर स्टाइल बना सकते है।
- कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से कंटेंट भी स्ट्रोग होते हैं, जिससे आपका वर्क देखकर आपको अच्छे लेवल पर वर्क भी मिल सकता है।
4. ऑपर्च्युनिटी न छोड़े
यदि आप फेमस हेयरस्टाइलिस्ट आर्टिस्ट बनने का सपना रहे हैं, तो आप छोटे-से-छोटा कंपटीशन ही क्यों न हो किसी भी कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से पीछे न हटे। कंपटीशन में पार्ट लेने से ही जान पाएंगे कि आप हेयर स्टाइलर की दुनिया में किस स्तर पर हैं। और हो सकता है छोटे-छोटे इवेंट्स से ही आपको अपनी मंजिल मिल जाए। इसलिए हेयर कोर्स करने के बाद इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप किसी भी प्रकार की ऑपर्च्युनिटी न छोड़े।
5. ज्यादा से ज्यादा हेयर स्टाइल बनाएं
यदि आप स्टूडेट है या फिर आप कोर्स कर चुके है प्रेक्टिस में है या फिर आप परफेक्ट हेयरस्टाइलर ही क्यों न बन गए हो। एक बात ध्यान आप हमेशा रखें कि आप हेयर स्टाइल बनाते रहें। जैसे आप अपने घर में किसी की नई-नई तरह की हेयर स्टाइल बना सकते हैं, अपने दोस्तों आदि की बालों पर हेयर स्टाइल बना सकते है।
6. अपनी हेयरस्टाइल की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें
यदि आप अपनी हेयरस्टाइल की मार्केटिंग करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित टिप्स का उपयोग कर सकते हैं:-
- सोशल मीडिया पर प्रचार करें- सोशल मीडिया आजकल सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला जारिया है। इसका यूज करके आप अपनी हेयरस्टाइल की वीडियो फोटोज आदि सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर सकते हैं। इससे आप अपने व्यवसाय को अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचारित कर सकते हैं।
- वेबसाइट बनाएं- आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर अपनी हेयरस्टाइल के व्यवसाय का विस्तार से प्रचार कर सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट पर अपने काम के फोटो, समीक्षा और सेवाएं जैसी जानकारी शेयर कर सकते हैं।
हेयरस्टाइलिस्ट आर्टिस्ट बनने के बाद करियर
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आसानी से आप अपना करियर बना सकते हैं।
- हेयर स्टाइलिस्ट बनकर सैलून में हेयर स्टाइलिस्ट की जॉब्स कर सकते है।
- टेक्निकल ट्रेनर के रूप में किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में जॉब कर सकते है।
- खुद का सैलून ऑपन कर सकते है।
- हेयर एकेडमी की शुरुआत कर सकते हैं।
- विदेश में भी जॉब्स कर सकते है। बता दें, विदेश में आपकी सैलरी काफी हाई होगी।
- क्रूज में भी जॉब कर सकते है यहां जॉब करने पर आप दुनिया की सैर सकते है।
- खुद के सेमिनार होस्ट कर सकते है या फिर किसी और के साथ मिलकर खुद का इवेंट भी ऑर्गेनाइज कर सकते है।
- खुद का प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग भी कर सकते है।
- मूवीज, सैट, शूट में काम कर सकते है।
- किसी सेलिब्रिटी का पर्सनल आर्टिस्ट बन सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-
प्रश्न :- हेयरस्टाइलिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ?
उत्तर :- हेयरस्टाइलिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स कर सकते हैं। आज के समय में हेयरस्टाइलिस्ट बनने के लिए Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स किए हुए स्टूडेंट की काफी डिमांड है।
प्रश्न :- Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?
उत्तर :- Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक टू एडवांस मेकअप, बेसिक टू एडवांस हेयर स्टाइलिंग के बारे में ट्रेनिंग दिया जाता है। Diploma in Makeup and Hair Styling कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने है।
प्रश्न :- प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर :- प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बनने के लिए स्टूडेंट को कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी का चयन करें। ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट करें। ऑपर्च्युनिटी न छोड़े। ज्यादा से ज्यादा हेयर स्टाइल बनाएं। अपनी हेयरस्टाइल की ज्यादा से ज्यादा मार्केटिंग करें। अगर एक स्टूडेंट इन सभी चीजों को फॉलो करते हैं तो एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट बन सकते हैं।
प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?
उत्तर :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 बार से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी मिला है। इसके साथ ही हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा करवाया जाता है।
प्रश्न :- इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब के लिए स्टूडेंट को क्या करना पड़ेगा ?
उत्तर :- इंटरनेशनल ब्यूटी जॉब के लिए स्टूडेंट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से इंटरनेशनल कोर्स कर सकते हैं। इंटरनेशनल कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को इंटर्नशिप करना पड़ेगा। इंटर्नशिप करने के बाद स्टूडेंट विदेश की बड़ी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद स्टूडेंट को एक इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद स्टूडेंट को आसानी से इंटरनेशनल जॉब मिल जाएगा।