मीनाक्षी दत्त जैसे टॉप मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? । How to become a top makeup artist like Meenakshi Dutt?

मीनाक्षी दत्त जैसी टॉप मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने

अगर आप दिल्ली में ही रहते हैं, तो मीनाक्षी दत्त का नाम तो आपने सुना ही होगा। मीनाक्षी दत्त की मेकअप वीडियो देखकर आपका भी मन करता होगा कि आप भी उनकी तरह ही मेकअप आर्टिस्ट बने। तो फिर अब इसमें कौन-सी बड़ी बात है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आज हम आपको कुछ ऐसे सिक्रेट्स बनाते वाले है, जिससे फॉलो करके आप मीनाक्षी दत्त जैसी टॉप मेकअप आर्टिस्ट बन सकती है। तो चलिए इन सिक्रेंट्स के बारे में जानते है।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद करियर

मीनाक्षी दत्त जैसी प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने के बाद आसानी से आप अपना करियर बना सकते हैं।

  1. सैलून या फिर ब्यूटी पार्लर में मेकअप आर्टिस्ट की पोस्ट पर जॉब कर सकते है। यहां शुरुआती सैलरी कम-से-कम 20 से 30 हजार प्रति माह होगी।
  2. मेकअप आर्टिस्ट के लिए फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट बनना एक बहुत ही बहतरीन ऑपश्न हैं। फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के पास एक ब्राइडल की बुकिंग आती है, तो उस प्रोजेक्ट से आर्टिस्ट 20 से 30 हजार अर्न कर सकते है। ऐसे में देखा जाए तो फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट महीने भर में 8 से 10 प्रोजेक्ट्स लेते हैं, तो 1 से 2 लाख आराम से अर्न कर सकते है।
  3. मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत मीडिया चैनेल्स में भी काफी रहती है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आप मीडिया चैनेल में भी जॉब कर सकते है, यहां आर्टिस्टों की  शुरुआती सैलरी 25 से 35 हजार प्रति माह हो सकती है।
  4. शीप, क्रूज आदि में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एप्लाई कर सकते है। यहां मेकअप आर्टिस्ट की शुरुआती सैलरी 50 हजार से 80 हजार तक होगी फिर धीरे-धीरे लाखों में भी पहुंच सकती है।
  5. मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद अपना सैलून या पार्लर भी ओपन कर सकते है, यहां शुरुआती दिनों में ही निवेश करना होगा। उसके बाद लाखों में अर्न कर सकते है।
  6. मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद ब्यूटी एकेडमी भी ओपन कर सकते है। इसमें भी आप काफी अच्छा अर्न करके अपने सपनों को सकार कर सकते है।  

मीनाक्षी दत्त जैसे टॉप मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने?

मीनाक्षी जैसे मेकअप आर्टिस्ट बनाने के लिए कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं:

  1. कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी का चयन करें।
  2. अनुभव और अभ्यास करें।
  3. नए टेक्नोलॉजी और उत्पादों के बारे में अपडेट रहें
  4. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करें।
  5. उत्पादों को अच्छी तरह से समझें।
  6. ज्यादा से ज्यादा मेकअप करें।
  7. संगठन क्षमता विकसित करें।
  8. अपने काम के लिए प्रशंसा और संबोधन का उपयोग करें।
  9. सफलता के लिए प्रतिबद्ध रहें।
  10. अपनी कला का विस्तार करें।

1. कोर्स के लिए अच्छी एकेडमी का चयन

मीनाक्षी दत्त जैसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले अच्छी एकेडमी का चुनाव करें। नीचे हम इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप मेकअप कोर्स करके प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

India ki Top 4 Best Makeup Course Academy

2. अनुभव और अभ्यास करें।

मीनाक्षी दत्त जैसी एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए अनुभव का बहुत महत्व होता है। अभ्यास करने के लिए मॉडल्स, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मेकअप करने के लिए अवसर ढूंढें।

3. नई-नई टेक्नोलॉजी और उत्पादों के बारे में अपडेट रहें

दिन-पर-दिन मेकअप प्रोडेक्ट्स और टेक्नोलॉजी बदलती रहती हैं, इसलिए आपको इस बारे में अपडेट रहना जरूरी है। नए प्रोडेक्ट्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए वेबसाइट, ब्लॉग, मेकअप फोरम आदि का यूज कर सकते हैं।

4. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करें

यदि आप मीनाक्षी दत्त जैसे फेमस और नंबर वन के मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आप मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट जरूर करें। कंपटीशन में पार्टिसिपेट के कई फायदे हो सकते है। तो चलिए जानते है मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने के क्या-क्या बेनिफिट हो सकते हैं।

मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेने के बेनिफिट

  1. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपको अपना टेलेंड साबित करने का मौका मिलता है।
  2. इवेंट में काफी लोग आपके मेकअप को बाकि लोगों के मेकअप के साथ कंपेयर करते है। यदि उन्हें आपका मेकअप पसंद आता है, तो वह डायरेक्ट आपको मेकअप के लिए बुक कर सकते हैं, और अपने दोस्तों को आपका रिफरेंस भी दे सकते हैं।
  3. मेकअप कंपटीशन आपके अंदर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है।
  4. मेकअप कंपटीशन आपके नाम और आपके काम के ब्रांड की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
  5. मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से आपके सोशल मीडिया के फोलोवर्स बढ़ते है।
  6. यदि आप मेकअप कंपटीशन में पार्टिसिपेट लेते हैं, तब कंपटीशन में स्थान पाने के लिए प्रेक्टिस करते हैं… और प्रेक्टिस से ही मेकअप आर्टिस्ट का हाथ साफ होता है।
  7. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से नए ट्रेंड के मेकअप के बारे में पता चलता है।
  8. कंपटीशन में मेकअप करने के लिए समय सीमा होती है। इसका फायदा यह है कि आप कम समय में परफेक्ट मेकअप कर सकते है।
  9. कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने से कंटेंट भी स्ट्रोग होते हैं, जिससे आपका वर्क देखकर आपको अच्छे लेवल पर वर्क भी मिल सकता है।

5. उत्पादों को अच्छी तरह से समझें

जितना भी समय आपको मिले उस समय में आप कोशिश करें कि आप प्रोडेक्ट्स के बारे में सारी नॉलेज ले लें। बता दें, एक अच्छा मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए, आपको यह समझना जरूरी है कि कौन-सा प्रोडेक्ट किस तरह का होता है और वह किस तरह आपकी खूबियों को उजागर करता है।

6. ज्यादा से ज्यादा मेकअप करें

यदि आप स्टूडेट है या फिर आप कोर्स कर चुके है प्रेक्टिस में है या फिर आप परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट ही क्यों न बन गए हो। एक बात का ध्यान आप हमेशा रखें कि आप मेकअप की प्रेक्टिस करना न छोड़े। आप दिनभर में कम से कम अलग-अलग स्किन पर 4 से 5 लोगों का मेकअप जरूर करें। जिससे आपका हाथ सेट और साफ होगा।

7. संगठन क्षमता विकसित करें

बहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए अच्छी संगठन क्षमता बहुत जरूरी होती है। इसमें अपने क्लाइंट्स के साथ संचार, समय का प्रबंधन और अनुमानित लागतों का पता लगाना शामिल होता है। इसलिए, आपको अपनी संगठन क्षमता को विकसित करने के लिए उचित प्रशिक्षण और अनुभव लेना चाहिए।

8. अपने काम के लिए प्रशंसा और संबोधन का उपयोग करें

मीनाक्षी दत्त जैसी अच्छी मेकअप आर्टिस्ट के लिए, लोगों के द्वारा उनके काम की प्रशंसा और संबोधन का ध्यान रखना सबसे ज्यादा महत्व रखता है।

आप चाहे तो अपनी सफलता के बारे में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं और अपने अनुभवों को अपने ब्लॉग या फिर चाहे तो वेबसाइट पर लिख सकते हैं। इससे आपका नाम बढ़ता है और लोग आपके बारे में जानेंगे और एक दिन आप भी मीनाक्षी दत्त की तरह फेमस हो जाएंगे।

9. सफलता के लिए प्रतिबद्ध रहें

आपको सफलता के लिए उत्साहित रहना चाहिए। यदि आपको मेकअप करने में रुचि है और आपका उद्देश्य है एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट बनना, तो आपको अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

10. अपनी कला का विस्तार करें

अगर आप एक मीनाक्षी दत्त जैसी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हैं, तो आपको अपनी कला का विस्तार करना होगा। यह आपके काम को बेहतर बनाने में मदद करेगा। आप कला फैशन शो, फोटोग्राफी, फिल्म या टीवी शो में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वर्क कर सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *