जाबेद हबीब एकेडमी में एडमिशन कैसे लें? । How to get admission in Jawed Habib Academy? In Hindi

क्या आप बचपन से ही हेयर ड्रेसर बनना चाहते है? और हेयर ड्रेसर बनकर अपने करियर को आगे बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं? मगर समझ नहीं पा रहे कौन-सी एकेडमी से हेयर कोर्स करें और कैसे एडमिशन लें। आज हम आपको इस आर्टिकल में हेयर कोर्स करने के लिए टॉप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जिसका नाम है जाबेद हबीब एकेडमी… तो आज हम आपको जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में बताएंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि इस एकेडमी में आप एडमिशन कैसे ले सकते है। चलिए स्टार्ट करते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

जाबेद हबीब एकेडमी

जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

जाबेद हबीब एकेडमी में एडमिशन कैसे लें?

जाबेद हबीब एकेडमी से आप हेयर कोर्स करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आप सबसे पहले ऑनलाइन ही इस एकेडमी को सर्च करें और इसके कोर्सेस, ब्रांच कर एक चीज़ के बारे में खुद से बेबसाइट पर सर्च करें। बेबसाइट वीजिट के बाद ही आप समझ पाएंगे कि यह एकेडमी क्या है और आप यहां से क्या-क्या कर सकते है। और आपको हेयर, ब्यूटी, मेकअप में भी कौन-सा कोर्स करना है। इसके बाद आप अपने एरिया की नजदीकि जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच में जाकर वीजिट करें।

IBE Award 2023
Makeup Competition

हर एकेडमी की हर ब्रांच में काउंसलर होती है। आप उनसे मिल सकते है। उनसे मिलने के बाद आप अपने कोर्स के बारे में डिस्क्स कर सकते है और अच्छे से समझ सकते है। इन सब के बाद आप डिसाइड कर सकते है कि आपको कौन-सा कोर्स करना है। और रजिट्रेशन फीस पे करके अपने कोर्स की सीट बुक करवा सकते है। और फिर आप कोर्स को जॉइन कर सकते है।

जाबेद हबीब एकेडमी का हेयर जितना अच्छा है मेकअप और ब्यूटी कोर्स उतना अच्छा नहीं है। इसलिए यदि आप यहां से मेकअप कोर्स करने का प्लान बना रहे है तो एक बार ट्रेनर से मेकअप का डेमो जरूर लें।

चलिए अब बात करते है जाबेद हबीब एकेडमी के कोर्सेस की फीस के बारे में…

जाबेद हबीब एकेडमी के हेयर कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन कितनी हैं?

जाबेद हबीब एकेडमी से आप मेकअप, हेयर, नेल, ब्यूटीशियन के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्सेस कर सकते है। इन सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग होती है। हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है।

द्वारका दिल्ली की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Dwarka Delhi In Hindi

वहीं, आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 6 हफ्ते तक का समय लगता है। इसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 लाख तक का खर्चा आएगा। यदि आप यहां से ब्यूटी कोर्स करते है, तो इसमें 8 हफ्ते से लेकर 15 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स में 20 हजार से लेकर 90 हजार तक लगेंगे।

जाबेद हबीब एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से हेयर कोर्स या कोई भी ब्यूटी कोर्स करना चाहते है, तो इन सभी कोर्सेस को करने के लिए आपको ज्यादा एजुकेशन की नीड नहीं रहती है। यदि आप ग्रेजुऐशन के बाद इन कोर्सेस को करते हैं, तो आप ट्रेक्निकल ट्रर्म को जल्दी समझ सकते है। नहीं तो आप 10वीं के बाद भी इन कोर्सेस को आराम से कर सकते है।

लंदन ब्यूटी सेंटर एकेडमी अमृतसर के कोर्सेस और फीस क्या हैं? Courses & Fees of London Beauty Centre Academy Amritsar

यहां हमने आपको जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि आप जावेद हबीब एकेडमी से इस प्रकार से एडमिशन ले सकते है। यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से कोर्स करना चाहते हैं, तो आज ही अपनी नजदीकी जाबेद एकेडमी की ब्रांच में वीजिट करें।

चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।

इंडिया की टॉप 3 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

www. meribindiya.com

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

www.lorealprofessionnel.in

Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad)

यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।

www.enrichbeauty.com

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *