(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

द्वारका दिल्ली की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Dwarka Delhi In Hindi

दिल्ली के द्वारका की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी

क्या आप दिल्ली के द्वारका के निवासी है? क्या आप ब्यूटीशियन बनने के लिए अपने आस-पास की एकेडमी की तलाश में जुटे है? यदि हां तो आप बिल्कुल सहीं लेख पर आए है। आज हम आपको इस लेख में दिल्ली के द्वारका की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जहां से आप कोर्स करके बेहतरीन ब्यूटीशियन बन सकते है। चलिए उससे पहले जानते है ब्यूटीशियन के लिए किन-किन कोर्सेस के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

1. ब्यूटीशियन कोर्स

 ब्यूटीशियन कोर्स या फिर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स आप कुछ भी कह सकते है। कॉस्मेटोलॉजी शब्द को ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है। जिसका मतलब है कि ‘सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल’। यह पूरा प्रोसेस एक तरह का विज्ञान ही है। लोगों पर इस प्रक्रिया को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है।

अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।

भारत में हेयरड्रेसर करियर के लिए अपॉर्चुनिटी || Career opportunities for a Hairdresser in India

2. मेकअप कोर्स

ब्यूटीशियन बनना है, तो मेकअप करना आपको आना चाहिए। एक परफेक्ट ब्यूटीशियन ब्यूटी उद्योग के हर फील्ड में माहिर होता है। इसके लिए आपको मेकअप कोर्स के दौरान कलर थ्योरी, स्क्रिन के प्रकार, टोन, डे- पार्टी मेकअप, नाइट पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है। साथ ही कोर्स के दौरान प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। 

3. हेयर कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में जानकारी दी जाती है। आजकल के दौर में हेयर ड्रेसर की डिमांड काफी ज्यादा हाई है। फ्रीलांसर से लेकर जॉब हो या फिर विदेश में जॉब करना हो हर जगह हेयर ड्रेसर की हाइ डिमांड रहती है।

 4. स्किन कोर्स

 इस कोर्स में स्टूडेंट्स को झुर्रियों, धब्बों, मुंहासों के निशान और त्वचा से संबंधित दाग धब्बों को हटाने के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स आप किसी भी अच्छी एकेडमी से कर सकते है। स्किन कोर्स को आप डर्माटोलॉजी कोर्स भी कह सकते है। इस कोर्स के बाद आप स्किन स्पेशलिस्ट बन सकते है।

 5. नेल कोर्स

 नेल्स की सजावत को लेकर आजकल लोगों में काफी क्रेज है। ऐसे में आजकल नेल कोर्स की डिमांड भी काफी ज्यादा हाई होती जा रही है। नेल कोर्स में मैनीक्योर-पैडीक्योर, नेल्स की साफ-सफाई से लेकर उनको गुड लुकिंग बनाने के बारे में सारी नॉलेज दी जाती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक के बारे में बारिकी से बताया जाता है। साथ के साथ लाइव प्रैक्टिस भी करवाई जाती है। इस कोर्स के बाद आप जॉब, फ्रीलांसर या फिर चाहे तो खुद का नेल स्टोर भी खोल सकते है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कोर्स एंड फीस || Meenakshi Dutt Makeover Academy Courses and Fee

चलिए अब हम बात करते है, दिल्ली के द्वारिका टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में…

दिल्ली के द्वारिका की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी

 1.    Lakme Academy, Delhi

2.    VLCC Institute, Delhi

3.    Nisha Lamba

1. लेक्मे एकेडमी, द्वारिका दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी दिल्ली के द्वारिका एरिया की टॉप 1 नंबर पर आती है। बता दें, लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी के फुल कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | ATUL CHAUHAN MAKEOVER ACADEMY VS MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता- Pankaj Plaza, Plot-9, Sector 6 Main Market, Dwarka New Delhi, Delhi India – 110075.

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, द्वारिका दिल्ली

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है। दिल्ली के द्वारिका की यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। इस एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर्स हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 15 महीने का समय और 6 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

सौंदर्यशास्त्र में एडवांस डिप्लोमा कोर्स: कॉस्मेटोलॉजी डिप्लोमा कोर्स के बेस्ट अकादमी कौन कौन से हैं? Diploma in Advanced Beauty Aesthetics & Cosmetology

एड्रेस: C-1/713 E, Palam Extension, Sector-7, Dwarka, New Delhi, Delhi 110077।

3.  निशा लांबा सैलून, द्वारिका, दिल्ली

 यह दिल्ली के द्वारिका एरिया की टॉप 3 नंबर पर आता है। निशा लांबा सैलून किसी प्रकार की एकेडमी नहीं है। यहां ट्रेनर्स ब्यूटी पार्लर में ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देते है। ब्यूटीशियन कोर्स के लिए आप इस एकेडमी में रजिस्टेशन करवा सकते है। इस एकेडमी में सभी ट्रेनर्स हाइली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को अच्छे से ट्रेर्निंग देते है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप निशा लांबा सैलून में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

एड्रेस: सीएससी मार्केट द्वारका सेक्टर- 18बी, दिल्ली है।

बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट एकेडमी | Best Hair Stylist Academy

यहां हमने दिल्ली के द्वारका की ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताएंगे।

 दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी

1.    Meribindiya International Academy

2.    VLCC Institute, Preet Vihar,  Delhi

3.    Lakme Academy, Lajpat Nagar, Delhi

 1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

12th के बाद मेकअपआर्टिस्ट कैसे बने? How to Become a Makeup Artist After 12th?

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, प्रीतविहार दिल्ली

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके कामयाब हेयर ड्रेसर बनें और लाखों कमाएं

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

एड्रेस: Metro Station, A-15, Swasthya Vihar, Vikas Marg, Near Preet Vihar, Opp. Metro Pillar Number 79, C Block, Preet Vihar, Delhi, 110092, India, Delhi 110092.

3- लेक्मे एकेडमी, लाजपत दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल अकादमी, ब्यूटी इंडस्ट्री में उभरता हुआ नया सितारा

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhiयहां हमने आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 ब्यूटीशियन एकेडमी के बारे में बताया। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स करके बहेतरीन ब्यूटीशियन बनकर अपने करियर में चार चांद लगा सकते है। किसी भी एकेडमी में एडमिशन लेने के लिए आज ही वीजिट करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *