(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कोर्स एंड फीस | Meenakshi Dutt Makeover Academy Courses and Fee

Meenakshi Dutt Makeover Academy Courses and Fee

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए करियर एक अहम भूमिका निभाता है। अगर आप अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं और मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो देर ना करते हुए मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में रजिस्ट्रेशन करा लें। आजकल, हर स्ट्रीम में लाखों अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें से मेकअप भी है। अगर आप मेकअप, बाल संवारने और इन्हीं सब में कुछ हटकर करना पसंद करते है, तो आप मेकअप  की दुनिया में अपने कदम रख सकते है। यहां से सीखकर आप खुद में फ्रनीशिंग ला पाएंगे और खुद को एक शानदार कलाकार में बदल सकते हैं।

मेकअप एक ऐसी कला है जो कि व्यक्ति को सुंदर, आत्मविश्वासी और सुंदर महसूस कराती है। यह आप केवल तभी ही प्राप्त कर सकते हैं, जब आप अत्यधिक प्रतिभाशाली हों और व्यक्ति को अपनी जादू की छड़ी यानि की अपने मेकअप ब्रश से बदलने की शक्ति रखते हो। मीनाक्षी दत्त एकेडमी के पास कौशल भारत और एनएसडीसी का प्रमाणन है। यहां एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट को ट्रैनिंग दी जाती है। इस एकेडमी की खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस मीनाक्षी दत्त खुद देती है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के कोर्स

1- प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स

इस कोर्स में 21 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। स्टूडेंड्स को 2 दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास साथ में सीखाई जाती है।

यहां पर आपको प्रोडेक्ट, टूल्स, फेस शेप, फेस फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, स्कीन के बारे में बताया जाएगा, आई मेकअप, एचडी मेकअप, Glitter Application आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी

2. प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स में 30 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। साथ ही स्टूडेंट्स को दो दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास और एक पोर्टफोलियो शूट भी करवाया जाता है।

इसमें मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइलिंग कोर्स के बारे में भी बताया जाएगा। हेयर टूल्स की जानकारी, अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल बनाना आदि की पूरी जानकारी दी जाएगी।

3- प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स

यह कोर्स 15 दिन का होता है। इन 15 दिन में आपकी क्लासेस 2 से 3 घंटे की लगती है। इसमें टूल्स की जानकारी के साथ-साथ बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाएगी, ब्राइडल हेयरस्टाइल आदि के बारे में बताया जाएगा।

4- पर्सनल मेकअप कोर्स

यह कोर्स 5 दिन का होता है। इन क्लासेस को अटेंट करने के लिए आपको रोजाना 2 से 3 घंटे के लिए आना होगा। इसमें खुद की हेयरस्टाइल, Glitter Makeup, पार्टी मेकअप आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कोर्स का समय और कोर्सेस की फीस

1- प्राइवेट प्रो मेकअप कोर्स

इस कोर्स में मेकअप की पूरी जानकारी दी जाती है। हेयर स्टाइल के बारे में कुछ नहीं बताया जाता है। बता दें, इसमें 21 इंडिविजुअल क्लास और प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाएंगी। स्टूडेंड्स को 2 दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास साथ में सीखाया जाता है। कुल मिलाकर यह कोर्स 1 महीने में पूरा होगा और इस कोर्सेस की फीस की बात करें, तो 1 लाख 25 हजार है।

2. प्राइवेट प्रो मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स में मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग सीखाई जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन  30 क्लास की होती है और साथ ही इसमें प्रैक्टिकल क्लासेस भी दी जाती है। बता दें, इसमें स्टूडेंट्स को दो दिन की एयरब्रश मेकअप क्लास और एक पोर्टफोलियो शूट भी करवाया जाता है। इस तरह इस कोर्स को पूरा होने में 45 दिन लगते है। बता दें, इस कोर्स 1 लाख 75 हजार रुपए है।

3- प्रो हेयरस्टाइलिंग कोर्स

इस कोर्स में बेसिक हेयरस्टाइल कोर्स सीखाए जाते है। इस कोर्स में 15 दिन लगते है और इस कोर्स को पूरा करने में 60 हजार रुपए लगते है।

4- पर्सनल मेकअप कोर्स

यह 5 दिन का होता है। इस कोर्स को पूरा करने में 35 हजार रुपए लगते है।

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की ब्रांच

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी की दिल्ली में 2 ब्रांच है..

1- पंजाबी बाग, नई दिल्ली

2- मालवीय नगर, नई दिल्ली

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस

1- 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

2- B-21, Shivalik Rd, Block B, Shivalik Colony, Malviya Nagar, New Delhi, Delhi 110017

प्लेसमेंट

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी में कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप करवाई जाती है और मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाता है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही इंटर्नशीप और जॉब्स सर्च करनी पड़ती है।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

चलिए अब बात करते है, दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में… इसमें नंबर वन पर है… मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी…

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2- मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी

मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी दिल्ली में दूसरे नंबर पर आती है। यहां से भी मेकअप कोर्स कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर आप संपर्क सकते है-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

3- श्वेता गौर मेकअप एकेडमी

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी दिल्ली में 3 नंबर पर आती है। यहां पर बेसिक से लेकर एडवांस तक के कोर्स उपलब्ध है। Hair Style Course, makeup courses, Nail extension course, Weekend makeup course, Air brush makeup course करवाए जाते है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशीप/ जॉब नहीं लगवाते है। यहां आपको खुद ही इंटर्नशीप/ जॉब सर्च करनी होगी। श्वेता गौर मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है।

श्वेता गौर मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎9958600827

4- पारूल गर्ग एकेडमी

यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में 4 नंबर पर आती है। यह एकेडमी गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। पारूल गर्ग ब्राइडल मेकअप और Hair style में एक जाना-माना नाम है। पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी को ‘टेम्पटू’ द्वारा एयरब्रश पुरस्कार मिला है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशीप/ जॉब नहीं करवाई जाएगी आपको खुद इंटर्नशीप/ जॉब सर्च करनी होगी। यहां पर मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग के कोर्स करवाए जाते है। मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार है। कोर्स ड्यूरेशन की बात करें,यह 1 महीने का है।

अगर आप पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता- गुरुग्राम, हरियाणा

5- अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी दिल्ली की टॉप 5 एकेडमी में 5वें स्थान पर है। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी में फ्रेशर्स के लिए एक एडवांस कोर्स है। अतुल चौहान मेकअप एकेडमी में सिर्फ मेकअप और हेयर स्टाइल दोनों कोर्स करवाते हैं। मेकअप कोर्स में आपको पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, प्री-ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि मेकअप लुक के बारे में बताया जाएगा। अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी प्लेसमेंट्स नहीं करवाते है। यहां से कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। इसकी फीस 1 लाख 80 हजार रुपए है।

अतुल चौहान मेकओवर एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *