क्या आप हेयर कोर्स करके प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं? हेयर ड्रेसर बनने के लिए आप किसी बेहतरीन हेयर एकेडमी की तलाश में हैं? यदि हां तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए है। आज हम आपको इस लेख में हेयर कोर्स के लिए एक ऐसी बेहतरीन एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे, जहां […]
क्या आप हेयर कोर्स करके प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं? हेयर ड्रेसर बनने के लिए आप किसी बेहतरीन हेयर एकेडमी की तलाश में हैं? यदि हां तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए है।
आज हम आपको इस लेख में हेयर कोर्स के लिए एक ऐसी बेहतरीन एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप हेयर कोर्स से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी का नाम है जावेद हबीब एकेडमी… आज हम इस लेख में जावेद हबीब एकेडमी के बारे में जानेंगे और इस एकेडमी के कोर्सेस के साथ-साथ उनकी ड्यूरेशन और फीस के बारे में भी जानेंगे। चलिए स्टार्ट करते हैं।
यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कराती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।
जावेद हबीब एकेडमी काफी कोर्सेस करवाती है। जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि, लेकिन यह एकेडमी हेयर एंड मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है। नीचे हम जावेद हबीब एकेडमी के सभी कोर्सेस की जानकारी विस्तार से देंगे।
यहां से आप हेयर कोर्स में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है।
इस एकेडमी से आप हेयर स्पेशलिस्ट कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को हेयर केमिकल के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को बारिकी से केमिकल, हेयर कलर आदि के बारे में समझाते है। इस कोर्स की अवधि 1 हफ्ते की होती है।
जावेद हबीब एकेडमी से इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर कट, हेयर ट्रीटमेंट, शेविंग सर्विंस आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में 1 हफ्ते का समय लगता है।
इसमें स्टूडेंट्स को हेयर ट्रीटमेंट, हेयर्स के प्रकार, केमिकल्स को कैसे यूज करना है, ब्रश आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 हफ्ते यानि कि 15 दिन की होती है।
जावेद हबीब एकेडमी से इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर साइंस, बेसिक हेयर कट, शैंपू, हेयर स्पा, ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कयर, हेयर ऑयलिंग, कलर बेसिक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 हफ्ते की होती है।
इस कोर्स में हेयर कटिंग, कलरिंग, ऑइलिंग, हेयर मसाज, हेयर कयर, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 हफ्ते की होती है।
यहां से आप मेकअप में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्सेस कर सकते है।
जावेद हबीब एकेडमी से इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- कलर थ्योरी, स्किन के प्रकार, लिप मेकअप, आई मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 हफ्ते की होती है।
जावेद हबीब एकेडमी से स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में कलर थ्योरी, स्किन के प्रकार, ब्रशिस को यूज करना, फाउंडेशन, मेकअप किट तैयार करना, नॉर्मल मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में ट्रेनर्स बारिकी से सीखाते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 हफ्ते यानि की 1 महीने की होती है।
ट्रेनर्स इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एडवांस लेवल का मेकअप सीखाते है। जैसे- कलर थ्योरी, स्किन के प्रकार, ब्रशिस को यूज करना, फाउंडेशन, मेकअप किट तैयार करना, नॉर्मल मेकअप से लेकर ब्राइडल मेकअप, एयरब्रश मेकअप, फैंसी मेकअप, आई मेकअप, लिप मेकअप आदि। इस कोर्स में 6 हफ्ते यानि से 1.5 महीने का समय लगता है।
जावेद हबीब एकेडमी से आप ब्यूटी कोर्सेस भी कर सकते है। इसमें आप बेसिक से लेकर एडवांस तक के ब्यूटी कोर्सेस कर सकते है।
इस एकेडमी से आप यह कोर्स करते है, तो इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रो बनाना, मेडिकेयर-पेडिकेयर, स्किन की देखभाल करना आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 8 हफ्ते की होती है।
जावेद हबीब एकेडमी से आप बेसिक कोर्स में स्टूडेंट्स को आईब्रो, फेशियल्स, मेडिकेयर, पेडिकेयर, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, हेयर ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 12 हफ्ते की होती है।
एडवांस कोर्स में स्टूडेंट्स हर एक चीज़ के बारे में सीखाया जाता है। जैसे- आईब्रो, फेशियल्स, मेडिकेयर, पेडिकेयर, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, वेक्स, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 हफ्ते की होती है।
हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है। इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है। वहीं, आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 6 हफ्ते तक का समय लगता है। इसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 लाख तक का खर्चा आएगा। यदि आप यहां से ब्यूटी कोर्स करते है, तो इसमें 8 हफ्ते से लेकर 15 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स में 20 हजार से लेकर 90 हजार तक लगेंगे।
इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर की जावेद हबीब एकेडमी में वीजिट कर सकते है। चलिए इस लेख में हम दिल्ली-एनसीआर में स्थित जावेद हबीब एकेडमी की कुछ ब्रांच की डिटेल्स दे देते हैं।
यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से कोर्सेस करते है, तो इनकी किसी भी एकेडमी इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और बात करें प्लेसमेंट की तो इस एकेडमी की कई ब्रांच है और कुछ ही एकेडमी में प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकी ब्रांच में प्लेसमेंट्स नहीं करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
यहां हमने जावेद हबीब एकेडमी के बारे में जानकारी दी। चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे। आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।
टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।
इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।
इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।
मोबाइल नंबर:- 8595172415
यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में जानकारी दी साथ ही कंप्टिशन के बारे में भी बताया। और हमने आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 हेयर एकेडमी के बारे में भी बताया जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते है। यदि आप हेयर कोर्स करने में इंट्रस्टिड हैं, तो आज ही अपनी मनपसंद एकेडमी में वीजिट करें।
चलिए अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।
हेयर ड्रेसिंग कोर्स ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कोर्स में से एक है। इस कोर्स को करके स्टूडेंट न सिर्फ करियर बना सकते हैं बल्कि पैसा भी कमा सकते हैं। नीचे हमने इंडिया की टॉप हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी की जानकारी प्रदान की है।
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
लोरियल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
लोरियल एकेडमी का पता :-
HOUSE NO G-30 – 170
SECTOR-3 ROHINI
110085 New delhi
web :- https://www.lorealprofessionnel.in/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 1 लाख 90 हजार है। वहीं कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यह एकेडमी एक साथ 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान करती है।
Enrich – Academy Delhi(Mumbai,Pune,Ahmedabad) add :-
Address: 302/303, 3rd Floor, A wing, Mondeal Square, Off, Sarkhej – Gandhinagar Hwy, Prahlad Nagar, Ahmedabad, Gujarat 380015
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094