Become Beauty Expert

जावेद हबीब एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?

Which Academy is Best Jawed Habib Academy or Meribindiya International Academy
  • Whatsapp Channel

नमस्ते दोस्तों! कैसे हैं आप सब? अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपने भी ब्यूटी और ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम बनाने का मन बना लिया है। आजकल दिल्ली जैसे बड़े शहरों में और पूरे इंडिया में हेयर ड्रेसिंग और मेकअप का क्रेज़ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर दूसरा स्टूडेंट एक बेहतरीन हेयर एक्सपर्ट या प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल तब आती है जब हमें दो बहुत बड़े नामों के बीच में चुनाव करना पड़ता है।

आज मैं, आपकी मेकअप और करियर एक्सपर्ट, दिल्ली की दो सबसे बड़ी एकेडमियों—जावेद हबीब एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पूरा सच आपके सामने रखूंगी। हम गहराई से जानेंगे कि इन दोनों में से आपके करियर के लिए कौन-सी एकेडमी बेस्ट साबित होगी। हम फीस, कोर्स की समय-सीमा, ट्रेनिंग की क्वालिटी और सबसे जरूरी चीज यानी जॉब प्लेसमेंट जैसे हर पहलू पर खुलकर बात करेंगे।

क्या आप अपने हुनर को एक ऊंचे मुकाम पर ले जाना चाहते हैं? क्या आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ से निकलने के बाद आपको जॉब के लिए भटकना न पड़े? तो चलिए, इन दोनों दिग्गजों की तुलना शुरू करते हैं।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

हेयर और ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत

आज के दौर में हेयर ड्रेसिंग का मतलब सिर्फ बाल काटना नहीं रह गया है। यह एक कला है जिसमें आपको केमिकल साइंस, फेस शेप की समझ और लेटेस्ट ट्रेंड्स की पूरी जानकारी होनी चाहिए। एक प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर आज के समय में महीने के लाखों रुपये कमा सकता है, लेकिन इसके लिए आपकी नींव यानी आपकी ट्रेनिंग बहुत मजबूत होनी चाहिए।

इसी ट्रेनिंग के लिए भारत में दो नाम सबसे ज्यादा मशहूर हैं। एक है जावेद हबीब, जो सालों से इस इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रहे हैं, और दूसरी है मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, जिसने पिछले कुछ सालों में अपनी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग और 100% प्लेसमेंट की वजह से पूरे भारत में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है।

फैट म्यू मेक अप स्कूल VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Fat mu Pro makeup school VS Meribindiya International Academy

जावेद हबीब एकेडमी के बारे में विस्तार से

जावेद हबीब सर का नाम इंडिया के हर घर में जाना जाता है। उनकी एकेडमी एक आईएसओ प्रमाणित संस्थान है और यह काफी सालों से ब्यूटी और हेयर इंडस्ट्री में ट्रेनिंग दे रही है। यह एकेडमी अपने पुराने अनुभवों और जावेद हबीब सर की सिग्नेचर तकनीकों के लिए जानी जाती है। यहाँ से आप हेयर स्टाइलिंग, हेयर केयर, स्किन केयर और मेकअप के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के कोर्सेज कर सकते हैं।

जावेद हबीब एकेडमी की कुछ मुख्य बातें:

  • इनके पास पूरे भारत में ब्रांचों का एक बहुत बड़ा जाल बिछा हुआ है, जिससे छोटे शहरों के बच्चों को भी सीखने का मौका मिलता है।
  • इनका फोकस हेयर कटिंग और हेयर स्टाइलिंग की उन तकनीकों पर ज्यादा रहता है जो सालों से चली आ रही हैं।
  • यहाँ बैच का साइज काफी बड़ा होता है, जिसमें एक साथ 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है।

लेकिन यहाँ एक कमी यह भी देखी गई है कि इनका सिलेबस काफी समय से अपडेट नहीं हुआ है, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को आज के मॉडर्न ट्रेंड्स सीखने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट लखनऊ । VLCC Institute Lucknow

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में विस्तार से

अगर हम आज के समय की बात करें, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ने ब्यूटी एजुकेशन की दुनिया में एक अलग ही बेंचमार्क सेट कर दिया है। यह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर की ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की नंबर 1 एकेडमी मानी जाती है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इसे कई बार ‘इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल’ अवॉर्ड दिया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की सबसे बड़ी खासियतें:

  • छोटे बैचेज: यहाँ एक बैच में सिर्फ 10 से 12 स्टूडेंट्स ही होते हैं। इसका फायदा यह है कि ट्रेनर हर बच्चे के हाथ की मूवमेंट और उसकी तकनीक पर पूरा ध्यान दे पाता है।
  • अवॉर्ड और पहचान: इसे लगातार 5 सालों (2020, 2021, 2022, 2023 और 2024) से बेस्ट ब्यूटी स्कूल का अवॉर्ड मिल रहा है। मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और कई इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट्स ने भी इन्हें सम्मानित किया है।
  • इंटरनेशनल मान्यता: यह एकेडमी आईएसओ, सिडेस्को और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसका मतलब यह है कि यहाँ से मिला सर्टिफिकेट पूरी दुनिया में मान्य है।

मेरीबिंदिया में सिर्फ इंडिया से ही नहीं, बल्कि नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से भी स्टूडेंट्स सीखने आते हैं। यहाँ का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स देश का सबसे बेहतरीन कोर्स माना जाता है।

दोनों एकेडमियों के कोर्सेज और ट्रेनिंग का फर्क

जावेद हबीब एकेडमी मुख्य रूप से हेयर कोर्सेज के लिए फेमस है। उनके कोर्सेज में हेयर कट, कलर और स्टाइलिंग पर जोर दिया जाता है। हालांकि, वहां मेकअप और ब्यूटी के कोर्स भी होते हैं, लेकिन उनकी पहचान हेयर एक्सपर्ट के तौर पर ज्यादा है।

दूसरी तरफ, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी एक ऑल-राउंडर एकेडमी है। यहाँ मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन और माइक्रोब्लेडिंग जैसे हर फील्ड में एक्सपर्ट ट्रेनिंग दी जाती है।

मेरीबिंदिया में दो बहुत ही खास इंटरनेशनल कोर्सेज कराए जाते हैं:

  1. मास्टर इन इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
  2. डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ब्यूटी कल्चर कोर्स

इन कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट्स को 100% इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट का सपोर्ट मिलता है, जो कि जावेद हबीब एकेडमी में देखने को नहीं मिलता।

फीस और कोर्स की अवधि (Comparison Details)

स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा सवाल फीस का होता है। अगर हम जावेद हबीब एकेडमी की बात करें, तो उनके हेयर कोर्सेज की फीस 10 हजार से शुरू होकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक जाती है। इनका कोर्स 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक चलता है।

वहीं, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फीस जावेद हबीब के मुकाबले थोड़ी किफायती है, जबकि ट्रेनिंग की क्वालिटी बहुत हाई रखी गई है। मेरीबिंदिया में प्रैक्टिकल काम पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता है, इसलिए इनके कोर्सेज थोड़े लंबे होते हैं। हेयर ड्रेसिंग कोर्स यहाँ 2 से 4 महीने का होता है और कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 15 महीने तक चलता है।

प्लेसमेंट और करियर के अवसर

कोर्स खत्म करने के बाद सबसे जरूरी चीज होती है नौकरी।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए जानी जाती है। यहाँ से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड्स और लग्जरी सैलून्स से खुद जॉब के ऑफर्स आते हैं। एकेडमी का अपना एक बड़ा नेटवर्क है जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ता।

जावेद हबीब एकेडमी में आपको इंटर्नशिप तो मिल सकती है, लेकिन पक्की जॉब या प्लेसमेंट की गारंटी यहाँ नहीं दी जाती। कोर्स पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही अलग-अलग जगहों पर जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ता है।

बीएचआई मेकअप एंड हेयर एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । BHI Makeup and Hair Academy VS Meribindiya International Academy

दोनों एकेडमियों की खूबियां और खामियां

किसी भी एकेडमी को चुनने से पहले उसके दोनों पहलुओं को जानना जरूरी है।

जावेद हबीब एकेडमी की खूबियां:

  • पूरे इंडिया में कई ब्रांच होने की वजह से पहुँच आसान है।
  • फीस के लिए बैंक फाइनेंस और ईएमआई की सुविधा मिलती है।
  • सालों पुराना और जाना-माना नाम है।

जावेद हबीब एकेडमी की खामियां:

  • एक बैच में 25-30 स्टूडेंट्स होने से पर्सनल ध्यान नहीं मिल पाता।
  • सिलेबस काफी पुराना है और आज के नए स्टाइल के हिसाब से अपडेटेड नहीं है।
  • प्लेसमेंट और जॉब की कोई पक्की गारंटी नहीं है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खूबियां:

  • बहुत छोटे बैच (10-12 स्टूडेंट्स) की वजह से वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग मिलती है।
  • लगातार 5 सालों से इंडिया की नंबर 1 एकेडमी होने का रिकॉर्ड है।
  • 100% जॉब प्लेसमेंट और इंटरनेशनल करियर सपोर्ट मिलता है।
  • यहाँ के स्टूडेंट्स को बड़े ब्रांड्स तुरंत जॉब पर रख लेते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां:

  • बहुत ज्यादा डिमांड होने की वजह से यहाँ सीट मिलना मुश्किल होता है। आपको 3-4 महीने पहले ही बुकिंग करानी पड़ती है।
  • प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बहुत ज्यादा होने की वजह से कोर्स पूरा होने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

टॉप हेयर एकेडमी लिस्ट और फीस

यहाँ कुछ और भी बेहतरीन एकेडमियों की जानकारी दी गई है जिससे आप तुलना कर सकें:

एकेडमी के एड्रेस और लोकेशन

अगर आप इन एकेडमियों में जाना चाहते हैं, तो यहाँ इनकी मुख्य ब्रांच की जानकारी दी गई है:

जावेद हबीब एकेडमी (दिल्ली):

65-A फर्स्ट फ्लोर, निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास, लक्ष्मी नगर, दिल्ली।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी:

मेरी एक्सपर्ट राय (Conclusion)

दोस्तों, मैंने आपको दोनों एकेडमियों की हर छोटी-बड़ी बात बता दी है। अगर आप मुझसे एक एक्सपर्ट के तौर पर पूछें, तो मेरी राय यह है:

अगर आप एक ऐसा करियर चाहते हैं जहाँ आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स सीखने को मिलें, जहाँ ट्रेनर सिर्फ आप पर ध्यान दे और कोर्स खत्म होते ही आपके हाथ में एक अच्छी जॉब हो, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी आपके लिए सबसे बेस्ट है। इनका छोटा बैच साइज और प्लेसमेंट रिकॉर्ड इन्हें सबसे अलग बनाता है।

वहीं, अगर आप किसी पुराने नाम से जुड़ना चाहते हैं और आपको पर्सनल अटेंशन या प्लेसमेंट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, तो आप जावेद हबीब एकेडमी भी देख सकते हैं। लेकिन याद रखें, ब्यूटी और हेयर की फील्ड में आपकी स्किल ही आपको पैसा दिलाएगी, और स्किल तभी आएगी जब आपको कोई बारीकी से सिखाने वाला हो।

इसलिए, एडमिशन लेने से पहले दोनों जगहों पर जाएं, वहां के पुराने स्टूडेंट्स से बात करें और देखें कि आपको कहाँ ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस हो रहा है।

अक्सर पूछे जाने वाला प्रश्न :-

प्रश्न :-  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेडिंग और परमानेंट मेकअप के कोर्स कराए जाते हैं। यहाँ इंटरनेशनल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

प्रश्न :- क्या जावेद हबीब एकेडमी में प्लेसमेंट मिलता है?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में इंटर्नशिप की सुविधा तो मिल सकती है, लेकिन वो जॉब या प्लेसमेंट की गारंटी नहीं देते। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए मेहनत करनी पड़ती है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच कहाँ-कहाँ हैं?

उत्तर :- इसकी दो मुख्य ब्रांच हैं— एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन में।

प्रश्न :- क्या इन एकेडमियों में कोर्स के लिए लोन मिल सकता है ?

उत्तर :- जी हाँ, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वालिटी को देखते हुए कई बैंक स्टूडेंट्स को आसानी से फाइनेंस और लोन की सुविधा देते हैं। जावेद हबीब में भी कुछ ब्रांचों में ईएमआई के ऑप्शन मिलते हैं।

प्रश्न :- क्या मेरीबिंदिया में इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग मिलती है ?

उत्तर :- बिल्कुल! मेरीबिंदिया को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट्स द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मिला है। यहाँ सिडेस्को जैसे इंटरनेशनल लेवल के सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई कराई जाती है।

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी का हेयर कोर्स अपडेटेड क्यों नहीं है?

उत्तर :- जावेद हबीब एक बहुत बड़ा ब्रांड है जिसकी बहुत सारी ब्रांच हैं। इतने बड़े सिस्टम में सिलेबस को हर महीने नए ट्रेंड्स के हिसाब से बदलना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए वहां पुरानी और ट्रेडिशनल तकनीकें ज्यादा सिखाई जाती हैं।

Leave a Reply
2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.

Apply Now