logo

जावेद हबीब एकेडमी और टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?

जावेद हबीब एकेडमी या टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी मैं कौन सी एकेडमी अच्छी है

क्या आप भी सोच रहे है कि बेहतरीन हेयर ड्रेसर बनकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाएं। यदि हां? तो यह आर्टिकल आपके लिए युजफुल साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको टॉप 2 एकेडमी के बारे में एक-दूसरे से कंप्येर करवाएं। साथ ही जानेंगे यह दोनों एकेडमी एक-दूसरे किस प्रकार से अलग है।

इन दोनों एकेडमी के नाम है जावेद हबीब एकेडमी और टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी। इन दोनों एकेडमियों के बेसिक अंतर से लेकर इनके प्लेसमेंट्स, कोर्स आदि के बारे में बात करेंगे। जावेद हबीब एकेडमी और टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? उससे पहले इन दोनों एकेडमियों के बारे में जानते है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आइए जानते है दोनों एकेडमियों के बारे में

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी

Toni and Guy Academy Salon की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है।  उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। 

दिल्ली के प्रीतमपुरा की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Pitampura Delhi In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी

यह एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब एकेडमी सबसे पुराने संस्थानों में से एक है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी के कोर्सेस

यहां से आप हेयर से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।

  1. Hairdressing Course
  2. Barbering Course
  3. Hair Profession
  4. Balayage-Hair Color Techniques
  5. Balayage Master Class
  6. Foundation Course

जावेद हबीब एकेडमी के कोर्सेस

जावेद हबीब एकेडमी काफी कोर्सेस करवाती है। जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि, लेकिन यह एकेडमी हेयर एंड मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी है। नीचे दिए गए कोई भी कोर्स आप इस एकेडमी से कर सकते है।

  • Hair Course
  • Makeup Course
  • Beauty course

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की फीस

इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में आपके 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे।

कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या श्वैता गौर मेकअप एकेडमी । Which Academy is Best Parul Garg Makeup Academy or Shweta Gaur Makeup Academy In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी की फीस

हेयर कोर्स करते है, तो इस कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से लेकर 1 लाख 40 हजार तक की होती है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की अवधि

इस एकेडमी से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगेगा। 

जावेद हबीब एकेडमी की अवधि

हेयर कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 24 हफ्ते तक की होती है

कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी । Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy In Hindi

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यदि आप यहां हेयर कोर्स करते है, तो यहां से आपको इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। साथ ही प्लेसमेंट्स और जॉब्स की बात करें, कुछ ही स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट करवाया जाता है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स सर्च करनी पड़ती है। यहां की कोर्स क्वॉलिटी काफी अच्छी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको आसानी से बाहर जॉब मिल जाएगी।

जावेद हबीब एकेडमी का प्लेसमेंट्स

यदि आप जावेद हबीब एकेडमी से कोर्स करते है, तो यहां से आपको इंटर्नशीप प्रोवाइड करवाई जाती है। मगर प्लेसमेंट्स/जॉब की बात करें, तो प्लेसमेंट्स यहां से नहीं करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को जॉब के लिए खुद ही एप्लाई करना होता है।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Laxmi Nagar Delhi In Hindi

दोनों एकेडमियों की खासियत

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की खासियत

1. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।

2. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में हेयर कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की है। यहां से आप जल्दी कोर्स पूरा करके जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

3. टोनी एंड गाए एकेडमी की कोर्स क्वॉलिटी काफी अच्छी है। यहां से कोर्स करने के बाद बाहर स्टूडेंट्स को आसानी से जॉब मिल जाती है।

4. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी के सभी कोर्सेस को IBE एप्रूप करता है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

दिल्ली के प्रीतमपुरा की बेस्ट मेकअप एकेडमी। Best Makeup Academy in Pitampura Delhi In Hindi

जावेद हबीब एकेडमी की खासियत

1. जावेद हबीब एकेडमी में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

2. जावेद हबीब एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से हेयर कोर्स कर सकते है।

3. जावेद एकेडमी के कोर्सेस को बैंक फाइनेंस करती है। जिससे स्टूडेंट्स ईएमआई पर आराम से अपनी फीस पे कर सकते है।

4. जावेद हबीब के सभी कोर्सेस को IBE एप्रूप करता है, इसलिए यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को IBE से इंटरनेशनल सार्टिफिटेशन आसानी से मिल जाता है।

दोनों एकेडमियों की खामियां

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की खामियां

  1. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।

जावेद हबीब एकेडमी की खामियां

  1. जावेद हबीब एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. जावेद हबीब एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. जावेद हबीब एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
  4. जावेद हबीब एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

प्रीत विहार की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी। Best Beauty Academy in Preet Vihar

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी की ब्रांच

इनकी विश्व स्तर पर कई ब्रांचेज है। भारत की बात करें, तो भारत में भी टोनी एंड गाए एकेडमी की ब्रांच है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस देंगे।

एड्रेस- M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048.

जावेद हबीब एकेडमी की ब्रांच

इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। इंडिया के कई शहरों में इनकी कई एकेडमियां है।

यहां हमने हेयर एकेडमी कोर्स के लिए टॉप 2 एकेडमियों के बारे में पूरी जानकारी दी। यदि आप बेस्ट हेयर ड्रेसर बनना चाहते है, तो आज ही इन दोनों एकेडमियों में वीजिट करें। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानेंगे।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके अपना करियर बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए आज ऐसी इंडिया की 4 बेस्ट एकेडमी के बारे में जानते हैं जहां से इन कोर्स को करके करियर में ग्रोथ कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

टोनी एंड गए एकेडमी

टोनी एंड गए एकेडमी में भारत के साथ – साथ विदेशों से भी स्टूडेंट आकर हेयर का कोर्स करते हैं। टोनी एंड गए एकेडमी हेयर कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर कोर्स की फ़ीस 1 लाख 80 हजार है वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद में कुछ ही स्टूडेंट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है|

टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

WEB: https://www.toniguy.com/

M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

लोरियल एकेडमी

लोरियल एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। वहीं इसके बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दिया जाता है।

लोरियल एकेडमी का पता :- 

Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

कपिल एकेडमी

कपिल एकेडमी भी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी हेयर ड्रेसिंग कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फ़ीस 2 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 2 मंथ का है। यहाँ कुछ स्टूडेंट को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट प्रदान किया जाता है।

कपिल एकेडमी का पता :-

WEB: https://www.kapilssalon.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी से स्टूडेंट जैसे- मेकअप, हेयर, ब्यूटी आदि कोर्सेज कर सकते हैं। जावेद हबीब एकेडमी एकेडमी के कोर्सेज ज्यादा अपडेट नहीं रहते हैं।

प्रश्न :- जावेद हबीब एकेडमी में क्या प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है ?

उत्तर :- जावेद हबीब एकेडमी में कोर्स करने के बाद किसी भी तरह का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप नहीं दिया जाता है। यहां कोर्स करने के बाद स्टूडेंट को खुद से ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। एडमिशन के समय भले ही जावेद हबीब एकेडमी में यह दावा किया जाता है कि प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है जबकि ऐसा नहीं है।

प्रश्न :- क्या जावेद हबीब एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर है ?

उत्तर :- जी नहीं ! जावेद हबीब एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग नहीं दिया जाता है। यहां जावेद हबीब को छोड़कर ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट को यहां सीखते समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

प्रश्न :- टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- यहां से आप हेयर से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्स से लेकर सार्टिफिकेट कोर्स कर सकते है।
Hairdressing Course
Barbering Course
Hair Profession
Balayage-Hair Color Techniques
Balayage Master Class
Foundation Course

प्रश्न :- टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में क्या प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दिया जाता है ?

उत्तर :- जी नहीं टोनी एंड गाए हेयर एकेडमी में ज्यादा प्रोफेशनल ट्रेनर नहीं है। ऐसे में स्टूडेंट को यहां कोर्स करते समय काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

प्रश्न :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप और इंटरनेशनल कोर्सेज के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.