ब्यूटीशियन बनने की होड़ युवाओं में काफी ज्यादा लगी हुई है। ऐसे में आप भी ब्यूटीशियन बनने का सपना देख रहे है? यदि हां तो आज हम आप आपको ब्यूटीशियन बनने के लिए एक फेमस एकेडमी के बारे में नॉलेज देंगे, जिससे ब्यूटीशियन बनने के अपने सपने को आप साकार कर सकेंगे। यह फेमस एकेडमी और कोई नहीं जाबेद हबीब एकेडमी ही है। आज हम ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बताने के साथ-साथ जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में भी जानकारी देंगे। चलिए सबसे पहले जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में और ब्यूटीशियन कोर्स क्या होता है उसके हाके में जानते है।
ब्यूटीशियन कोर्स
ब्यूटीशियन कोर्स कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कहा जाता है। कॉस्मेटोलॉजी वर्ल्ड ग्रीक शब्द के kosmetikos से लेकर बनाया गया है। इस शब्द का मतलब होता है ‘ब्यूटी प्रोडेक्ट को यूज करने में परफेक्ट होना’। इसका पूरा प्रोसेस साइंस की तरह ही होता है। क्लाइंट पर इस प्रोसेस को एप्लाई करके उन्हें खूबसूरत और गुड लुकिंग बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए फेस, हेयर्स आदि का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें हेयर स्टाइल, मेकअप और स्किन की केयर सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।
यहां हमने ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम जाबेद हबीब एकेडमी के बारे में जानते है…
जाबेद हबीब एकेडमी
जाबेद हबीब एकेडमी आईएसओ प्रमाणित एकेडमी है। जावेद हबीब के पूरे देशभर में कई सैलून है और कई एकेडमियां है। यह एकेडमी ग्लैमरस, सौंदर्य और ब्यूटी उद्योग में विश्व स्तरीय कोर्सेस करवाती है। यहां से आप हेयर स्टाइल, हेयर केयर, स्किन केयर, मेकअप, आदि में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक कोई भी कोर्सेस कर सकते है।
जाबेद हबीब एकेडमी का ब्यूटीशियन कोर्स
जाबेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रो बनाना, मेडिक्योर-पैडिक्योर, स्किन की देखभाल करना, फेशियल्स, स्किन ट्रीटमेंट, बीलिच, हेयर ट्रीटमेंट, वेक्स, हेयर कलर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाई जाती है।
कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो इसमें 8 हफ्ते से लेकर 15 हफ्ते का समय लगता है। इस कोर्स में 20 हजार से लेकर 90 हजार तक लगेंगे। इस कोर्स को आप 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएशन के बाद कभी-भी कर सकते है।
ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद जाबेद हबीब एकेडमी से प्लेसमेंट
यदि आप जाबेद हबीब एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते हैं, तो कोर्स के बाद जाबेद हबीब एकेडमी की ओर से इंटर्नशीप तो नहीं करवाई जाती है। और बात रही प्लेसमेंट्स की तो इसमें प्लेसमेंट ब्रांच-टू-ब्रांच प्लेसमेंट डिपेंड करता है।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Laxmi Nagar Delhi In Hindi
किसी-किसी एकेडमी का प्लेसमेंट्स काफी ठीक रहता है, तो किसी-किसी एकेडमी का प्लेसमेंट उतना अच्छा नहीं रहता है।
जाबेद हबीब एकेडमी की ब्रांच
इनकी पूरे भारत में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर की जावेद हबीब एकेडमी में वीजिट कर सकते है।
दिल्ली के प्रीतमपुरा की बेस्ट मेकअप एकेडमी। Best Makeup Academy in Pitampura Delhi In Hindi
यहां हमने जाबेद हबीब एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।