क्या आप परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट बनाने का सोच रहे है? क्या आप अपना स्टूडियो खोलना चाहते है? यदि हां, तो फिर आप टेंशन फ्री हो जाए, क्योंकि आज हम आपको दिल्ली की बेस्ट एकेडमियों में नाम रखने वाली एक ऐसी एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स करके अपने सपनों को पंख दे सकते है।
इस एकेडमी का नाम है कराजिया एकेडमी। यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में स्थित है। आज हम आपको इस एकेडमी के कोर्सेस, उन कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन, ब्रांच के साथ-साथ प्लेसमेंट के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते है कराजिया एकेडमी आखिर है क्या?..
कराजिया एकेडमी (Karazia Academy)
कराजिया एकेडमी का हेडक्वॉर्टर पेरिस में स्थित है। इंडिया में इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां से आप कई कोर्सेस कर सकते है। जैसे- हेयरस्टाइलिंग, ब्यूटी, मेकअप, नेल्स, एयरब्रश मेकअप, आईलैश एक्सटेंशन आदि कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी के ट्रेनर्स काफी ट्रेनर्ड होते है। और यह ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को कोर्स के बारे में बारिकी से बताते है।
कराजिया एकेडमी के कोर्सेस
नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आराम से कर सकते है:-
- Master Course of Eyelash Extensions Training Course
- Master Course For Nail Technicians
- Professional Course In Nail Art And Extensions
- International Advance Makeup Course
- Master Course Of Microblading/Micropigmentation
- Basic Makeup Course
- Laser Hair Removal Course
- Basic/Advance Course of Hair Styling
1. मास्टर कोर्स ऑफ आईलैश एक्सटेंशन्स ट्रेनिंग कोर्स
इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार है। इस कोर्स में आईलैश एक्सटेंशन के बारे में सीखाया जाता है कि आप कैसे आईलैश एक्सटेंशन कर सकते है, हाईजीन, क्लाइंट डीलिंग आदि के बारे में बताया है।
2. मास्टर कोर्स फॉर नेल टेक्नीशियन
इस कोर्स की फीस 30 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को डिफरेंट नेल सिस्टम्स प्रोडेक्ट नॉलेज, पर्सनल एंड नेल बार हाइजीन क्लाइंट काउंसलिंग, ओवरलेज ऑन नेचुरल नेल, एक्रेलिक फॉर्म्स नेल एक्सटेंशन, शॉर्ट फ्रेंच नेल एक्सटेंशन विथ एक्वा जेल, जेल नेल पॉलिश, अपर फॉर्म नेल एक्सटेंशन, टो नेल एक्सटेंशन, इनफिलिंग एंड रिबालेंसिंग, पर्सनल हाइजीन हेल्थ एंड सेफ्टी नेल स्ट्रक्चर, नेल कंडीशंस, क्लासिकल जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, मेंटेनेंस एंड रिमूवल, डिफरेंट नेल आर्ट, नेल केयर, एक्रेलिक क्लासिक नेल एक्सटेंशन, एक्रेलिक फ्रेंच नेल एक्सटेंशन एक्सप्रेस मैनीक्योर कट, फाइल एंड पॉलिश, नेल ड्रिल एप्लीकेशन, एक्सप्रेस मैनीक्योर प्रोसीजर, स्क्वायर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
3. प्रोफेशनल कोर्स इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल टेक्निशियन/नेल आर्टिस्ट, डिफरेंट नेल सिस्टम्स पर्सनल हाईजीन हेल्थ एंड सेफ्टी, नेल स्ट्रेक्चर, नेल कंडीशन्स, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन मेनटिनेस एंड रिमूव्ल, डिफरेंट नेल आर्ट, नेल केयर, एक्रेलिक क्लासिक नेल एक्सटेंशन, एक्रेलिक फ्रेंच नेल एक्सटेंशन, एक्सप्रेस मैनीक्योर प्रोडेक्यूर कट, फाइल एंड पोलिश आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। और इस कोर्स की फीस 30 हजार है।
4. इंटरनेशनल एडवांस मेकअप कोर्स
इसमें स्टूडेंट्स को प्रोडेक्ट नॉलेज, वेनिटी विल्डअप, स्किन थ्योरी, लेंस एप्लिकेशन, डिफरेंट टाइप ऑफ मेकअप लुक, डिफरेंट टाइप ऑफ आलाइनर, सीटीएम प्रोसेस, पाउडर बेस मेकअप, हेवी आईलैश एप्लिकेशन, कलर थयोरी, फेशियल एनाट्रोमी एंड फेस शेप्स, अंडरस्ट्रेडिंग लाइटिंग, कॉनटोरिंग टेक्निक्स, एडवांस करेक्शन्स, एचडी एंड एयरब्रश टेक्निक्स, पोर्टफोलियो एंड शूट्स, सोशल मीडिया कॉन्सेंप, इग्जेंमेंट ऑन इंटाग्राम आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है।
5. मास्टर कोर्स ऑफ माइक्रोबाइलिंग/माइक्रोपिग्मिनटेंशन
इस मास्टर कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक एनाट्रोमी, बेस्ट डिस्पोजल, पिग्मेंट्स, इंस्ट्रुमेंटल एंड ट्रॉली सेट, लिप ड्रॉइंग एंड आउटलाइन, लिप शेडिंग एंड लिपस्टिक, आईब्रो ड्रॉइंग, मीजरमेंट्स ऑन रियल पेशेंट्स, चेकलिस्ट एंड रेडफ्लैग्स, फर्स्ट पेटेंट डिमॉन्सट्रेशन, प्रैक्टिस ऑन मॉडल्स फॉर लिप्स, प्रैक्टिस ऑन मॉडल्स फॉर आइब्रोज एंड आईलाइनर्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 दिन की होती है। इसकी फीस लाख रुपए है।
6. बेसिक मेकअप कोर्स
स्टूडेंट्स को इसमें कॉनटोरिंग टेक्निक्स, ब्रल्श एप्लिकेशन, फाउंडेशन एप्लिकेशन, आईलाइनर एप्लिकेशन, लिपस्टिक एप्लिकेशन, पाउडर एप्लिकेशन, नॉलेज ऑफ स्किन टोन एंड अंडर टोन, मॉर्डिंग एंड इवनिंग स्किन केयर रूटिंग, सीटीएम एप्लिकेशन, मिल्ड कलर करेक्शन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है और इस कोर्स की फीस 30 हजार तक की होती है।
7. लेजर हेयर रिमूवल कोर्स
इस कोर्स की ड्यूरेशन 7 दिन की होती है। इसमें स्टूडेट्स को लेजर मशीन यूज करना, फेस के हेयर को रिमूव करना, हाईजीन आदि के बारे में सीखाया जाता है।
8. बेसिक/एडवांस कोर्स ऑफ हेयर स्टाइलिंग
इसमें स्टूडेंट्स को हेयर साइंस, हेयर स्टाइल के कई टाइप, हेयर ऑयलिंग, हेयर कट, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग, हेयर बन आदि के बारे में सीखाया जाता है। इसकी फीस 20 हजार होती है। और इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है।
कराजिया एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप यहां से मास्टर कोर्स ऑफ आईलैश एक्सटेंशन्स ट्रेनिंग कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है। वहीं, इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार है। मास्टर कोर्स फॉर नेल टेक्नीशियन कोर्स की फीस 30 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 मंथ की होती है।
प्रोफेशनल कोर्स इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है। और इस कोर्स की फीस 30 हजार है। इंटरनेशनल एडवांस मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 50 हजार है। मास्टर कोर्स ऑफ माइक्रोबाइलिंग/माइक्रोपिग्मिनटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन 5 दिन की होती है। इसकी फीस लाख रुपए है। बेसिक मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 1 महीने की होती है और इस कोर्स की फीस 30 हजार तक की होती है। लेजर हेयर रिमूवल कोर्स की ड्यूरेशन 7 दिन की होती है। बेसिक/एडवांस कोर्स ऑफ हेयर स्टाइलिंग कोर्स की फीस 20 हजार होती है। और इस कोर्स की ड्यूरेशन 15 दिन की होती है।
कराजिया एकेडमी की ब्रांच
कराजिया एकेडमी का हेडक्वॉर्टर पेरिस में स्थित है। इंडिया में इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित है।
एड्रेस: S6, ATS One Hamlet Commercial, Noida Sector 104, Pincode: 201304.
कराजिया एकेडमी का प्लेसमेंट
यहां से आप कोर्स करते हैं, तो किसी भी स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। वहीं, प्लेसमेंट्स की बात करें, तो कुछ स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकि स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
यहां हमने बात की कराजिया एकेडमी (Karazia Academy) के बारे में। चलिए अब हम भारत की टॉप 5 परामनेंट मेकअप एकेडमी के बारे में बात करेंगे। जहां से आप परामनेंट मेकअप कोर्स कर सकते है।
परमानेंट मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में इस कोर्स को करके न सिर्फ आप करियर बना सकते हैं बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। आइए आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जहां इस कोर्स को करवाया जाता है।
इंडिया की टॉप 5 परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा ब्रांच का पता – Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली ब्रांच का पता – A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
Zorains Studio Bangalore
Zorains Studio Bangalore में भी परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 7 दिनों का होता है। यहां 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स की फ़ीस 150000 है। यह एकेडमी कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। Zorains Studio Bangalore परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 2 पर आती है।
web:- https://www.zorainsstudio.com/
Zorains Studio 72-38-536 Amar Jyothi Layout 100 Feet, Intermediate Ring Rd, opposite Dell, beside Shell Petroleum, Bengaluru, Karnataka 560071
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
रेणुका कृष्णा एकेडमी
रेणुका कृष्णा एकेडमी परमानेंट मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -35 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक है। इस एकेडमी में भी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान की जाती है।
web:- https://www.renukakrishna.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Pocket 40/61, GF, Pocket 40, Chittaranjan Park, Delhi, New Delhi, Delhi 110019
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट
भारती तनेजा इंस्टीट्यूट परमानेंट मेकअप का कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां एक बैच में 40 -45 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 वीक का है। यहां बहुत कम ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
B-75, Phase-2, Okhla, Near Intex Building, New Delhi, Delhi 110020
web:- https://bhartitaneja.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy
Dermalyn Aesthetics – Permanent makeup Training Academy परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए नंबर 5 पर आती है। यहां परमानेंट मेकअप कोर्स की फिस एक लाख 30 हजार है। वहीं इस एकेडमी में कुछ ही बच्चों को कोर्स करवाए जाने के बाद में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
web:- https://dermalyninternational.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
A- 12 1st Floor, Lajpat Nagar – II Opp Metro Station Gate No. 5 &, near Cafe Coffee Day, New Delhi, Delhi 110024