लेक्मे एकेडमी या शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है। Which Academy is Best Lakme Academy or Shahnaz Husain Beauty Academy In Hindi

ब्यूटीशियन बनना चाहते हैं, मगर ब्यूटीशियन कोर्स के लिए एकेडमी चुनने में परेशान हो रहे है। ऐसे में यह आर्टिकल आपके ब्यूटीशियन बनने के सपने को पूरा कर सकता है। आज इस आर्टिकल में ब्यूटीशियन कोर्स के लिए इंडिया बेस्ट ब्यूटी एकेडमी लेक्मे एकेडमी VS शहनाज हुसैन एकेडमी के बारे में चर्चा करेंगे। दोनों एकेडमी के कोर्सस में क्या अंतर है, दोनों एकेडमी का प्लेसमेंट कैसा है और किस प्रकार से यह दोनों एकेडमी एक-दूसरे से अलग है। और कौन सी एकेडमी आपके लिए बेस्ट रहेगी।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

ब्यूटी क्षेत्र में यह दोनों एकेडमियां युवाओं के भविष्य को संवारने का काम कर रही हैं।

चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

लेक्मे एकेडमी

आप ब्यूटी में ब्यूटीशियन कोर्स के लिए लेक्मे एकेडमी का चुनाव कर सकते है। लेक्मे ब्रांड के प्रोडेक्ट हर किसी ने कभी-न-कभी तो यूज़ किए ही होंगे।

आप लेक्मे एकेडमी में मेकअप, हेयर स्ट्राइल, नेल आर्ट आदि कई चीज़ों के बारे में ट्रेनिंग ले सकते है। अगर आप एक सफल ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आपके लिए लेक्मे एकेडमी एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है।

कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या श्वैता गौर मेकअप एकेडमी । Which Academy is Best Parul Garg Makeup Academy or Shweta Gaur Makeup Academy In Hindi

शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज़ हुसैन किसी नाम की मोहताज नहीं हैं। वह अपने काम और प्रोडक्ट को लेकर दुनियाभर में मशहूर है। शहनाज हुसैन ने आयुर्वेद पर आधारित हर्बल सौंदर्य के क्षेत्र में पूरे जोश के साथ भारतीय हर्बल विरासत को विश्व स्तर तक पहुंचाने का बेमिसाल कार्य किया है, जिसके लिए शहनाज हुसैन को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी हासिल हुई है। शहनाज हुसैन की दुनिया भर में एकेडमी खुली हुई है। बता दें, शहनाज हुसैन ब्‍यूटी एकेडमी के जरिए उन्‍होंने 40,000 से भी ज्‍यादा गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

लेक्मे एकेडमी

1. COSMETOLOGY

2. SKIN

3. HAIR

4. MAKEUP

5. NAIL ART

6. MANICURE AND PEDICURE

7. SALON MANAGEMENT

8. SHORT TERM COURSES

शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी के नीचे दिए कोर्सेस में डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्सेस कर सकते है।

  1. Cosmetology
  2. Beauty Culture Art Therapy
  3. Skin Therapy
  4. Hair Designing
  5. Skin Care
  6. Professional Makeup Primary Advance
  7. Hair Designing
  8. Basic Makeup
  9.  केरला का Shirodhara Massage
  10.  Ayurveda में Certificate Program
  11.  Special Hair Designing Course
  12. Personal Grooming Course

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर ब्यूटीशियन कोर्स की फीस की बात करें, तो यह 5 लाख 50 हजार रुपए है।

कौन सी एकेडमी बेस्ट है पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी या मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी । Parul Garg Makeup Academy VS Meenakshi dutt Makeup Academy In Hindi

शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी के सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है, लेकिन इनके ब्यूटीशियन कोर्स की फीस की बात करें, तो 6 लाख है और इस कोर्स की अवधि 1 साल की है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी के ब्यूटीशियन कोर्स की अवधि 1 साल की है।

दिल्ली के लक्ष्मी नगर की बेस्ट मेकअप एकेडमी । Best Makeup Academy in Laxmi Nagar Delhi In Hindi

शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसकी अवधि 1 साल की है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

लेक्मे मेकअप एकेडमी

लेक्मे मेकअप एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं होता, लेकिन अन्य कोर्सेस करते है, तो लगभग 50% स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

दिल्ली के प्रीतमपुरा की बेस्ट मेकअप एकेडमी। Best Makeup Academy in Pitampura Delhi In Hindi

शहनाज हुसैन एकेडमी

यहां स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो शहनाज हुसैन एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करने पर सबसे ज्यादा प्लेसमेंट है वो 50% है। मगर आप इस एकेडमी से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है। और अन्य कोर्स जैसे- हेयर एंड नेल्स लगभग 30-40% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

दोनों एकेडमियों की खासियत

लेक्मे एकेडमी

1. लेक्मे एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

2. लेक्मे एकेडमी की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से मेकअप कोर्स कर सकते है।

ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटी एकेडमी कौन-कौन सी है? । Which Are The Top 4 Beauty Academies of Delhi-NCR for Diploma in Beauty Culture Courses ? In Hindi

शहनाज हुसैन एकेडमी

  1. शहनाज हुसैन एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  2. शहनाज हुसैन एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्स कर सकते है।
  3. शहनाज हुसैन एकेडमी की फीस को कई सारे बैंक फाइनेंस करते है, इसलिए आप आसानी ईएमआई में अपनी फीस जमा कर सकते है।

दोनों एकेडमियों की खामियां

लेक्मे एकेडमी

  1. लेक्मे एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. लेक्मे एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की ट्रैनिंग क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. लेक्मे एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।
  4. लेक्मे एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और जॉब प्लेसमेंट बहुत कम है।

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन-कौन सी स्किल होनी चाहिए । What skills are needed to become a professional makeup artist?

शहनाज हुसैन एकेडमी

  1. शहनाज हुसैन एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. शहनाज हुसैन एकेडमी की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है,  तो किसी-किसी ब्रांच की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है।
  3. शहनाज हुसैन एकेडमी की देश-विदेश में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इतना प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट ठीक नहीं है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  4. शहनाज हुसैन एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इसलिए कोर्स के बाद बाहर जॉब सर्च करने में काफी दिक्कतों का सामना करता पड़ता है।

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

लेक्मे एकेडमी 

लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं।

शहनाज हुसैन

शहनाज हुसैन इंटरनेशनल एकेडमी देश-विदेश में लगभग 75 एकेडमी है। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी भारत में हर जगह फैली हुई है। आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कलकत्ता, नोएडा, देहरादून, चंडीगढ़ कई जगह फैली हुई है। आप कहीं भी एडमिशन ले सकते है।

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आज ही शहनाज हुसैन इंटरनेशनल एकेडमी या फिर लेक्मे एकेडमी में संपर्क करें।

यहां हमने 2 एकेडमियों के बारे में बात की। चलिए अब हम इंडिया की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप कोर्स करते है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । SMA International Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *