ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 ब्यूटी एकेडमी कौन-कौन सी है? । Which Are The Top 4 Beauty Academies of Delhi-NCR for Diploma in Beauty Culture Courses ? In Hindi

ब्यूटी उद्योग में अपना पहला कदम बढ़ाने का विचार कर रहे है, तो यह आर्टिकल एंड तक जरूर पढ़े। आज हम इस आर्टिकल में दिल्ली-एनसीआर की टॉप एकेडमियों का जिक्र करेंगे। जहां से आप आराम से ब्यूटी कल्चर कोर्स कर सकते हो। इस कोर्स के बाद आपको कभी काम की कमी महसूस नहीं होगी। बता दें, इस कोर्स के बाद आप बड़े-बड़े पार्लर से लेकर फ्रीलांसर वर्क आराम से कर सकते है। चलिए सबसे पहले जानते है ब्यूटी कल्चर कोर्स आखिर क्या होता है?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

ब्यूटी कल्चर कोर्स 

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स में स्टूडेंट्स ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, हेयरकट्स, हेयर स्टाइल, हेयर ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 4 से 6 महीने का समय लगता है और आप इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है।

यहां हमने बात की ब्यूटी कल्चर कोर्स के बारे में चलिए अब बात करते है। उन एकेडमियों के बारे में जहां से आप ब्यूटी कल्चर डिप्लोमा कोर्स  कर सकते है। यह एकेडमियां दिल्ली-एनसीआर की टॉप ब्यूटी एकेडमियों में नंबर रखती है।

रेणुका कृष्णा एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Renuka Krishna Academy: Courses and Fees

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

ओरेन एकेडमी, दिल्ली

ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *