राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ब्यूटी कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी। Beauty Courses Offered by National Skill Training Institute (NSTI)

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ब्यूटी कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी

भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ब्यूटी कोर्स (National Skill Institute Of Training And Education) एक प्रमुख संस्थानों में से एक हैं। यह कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू में युवाओं को रोजगार देने के लिए लाया गया था। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान अभी भी उद्योग के लिए लगातार प्रयास कर रहा हैं। 

एनएसटीआई द्वारा ब्यूटी के क्या-क्या कोर्स करवाई जाती हैं? (What beauty courses are offered by NSTI?)

राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान के द्वारा ब्यूटी के कई कोर्स कराए जाते हैं जैसे ब्यूटी थेरेपिस्ट, स्पा थेरेपिस्ट, मैनीक्यूरिस्ट/ पेडीक्यूरिस्ट, नेल आर्टिस्ट, इत्यादि। साथ ही यहाँ सैलून और स्पा में भी प्रशिक्षण दिया जाता हैं।

(National Skill Training Institute Courses) के पाठ्यक्रमों में कई योजनाएं शामिल हैं जैसे शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS), शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (NSTI), सीटीएस न्यू एज कोर्स (NSTI), उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना (NSTI), उन्नत डिप्लोमा (NSTI), आदि।

कौशल विकास प्रशिक्षण (Skill development institute) द्वारा सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में छोटी, बड़ी और मध्यम उद्योग प्रशिक्षण आवश्यकताओ को लाभ मिल रहा हैं। यह आईटीआई के प्रशिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करता हैं।

क्या एनएसटीआई कोर्स फीस चार्ज करती है? (Does NSTI charge course fees?)

प्राथमिक उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान की स्थापना की गई है। राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण की कोर्स ख़ासकर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ के लिए लाया गया था।

MBIA se kare master in international cosmetology course or payein 100 international job

इसलिए इसमें किसी तरह की फीस नहीं भरनी पड़ती हैं।

एनएसडीसी द्वारा ब्यूटी कोर्स की अवधि कितनी होती हैं? (What is the duration of beauty course offered by NSDC?)

एनएसडीसी में सबसे कम 3 महीने से शुरू होकर 2 साल तक की कोर्स करायी जाती हैं।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के केंद्र भारत के कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख केंद्र बिहार, गोवा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में हैं।

क्या राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान से कोर्स करने पर प्लेसमेंट मिलती है? (Do I get placement after doing a course from National Skill Training Institute?)

बेरोजगार और शिल्पकारों के विश्वास को बढ़ाने के लिए यह संस्थान प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। प्लेसमेंट सेल के द्वारा शिल्पकारों के रोजगार कौशल को बढ़ावा मिलता है। साथ हीं यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आप कुछ अच्छे मेकअप इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी में भी जॉब पा सकते हो।

क्या NSTI छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है? (Does NSTI provide internship opportunities to students?)

एनएसटीआई छात्रों को भारत में कई शहरों में जॉब के अवसर प्रदान करती है। साथ ही सौंदर्य उद्योग में एक महीने की इंटर्नशिप भी दी जाती हैं। इस दौरान प्रशिक्षु को ब्यूटी, सैलून, स्पा और सौंदर्य क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है। प्रशिक्षु को इंटर्नशिप पूरा होने के बाद एक रिपोर्ट भी जमा करनी होती है। स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनर्स के रूप में शामिल हो सकते हैं।

युवाओं के कौशल क्षमता को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने बहुत प्रयास किया है। NSTI को 1963 में भारत में मुख्य उद्देश से लाया गया था। भारत में शिल्पकारों का कार्य केवल 2% ही कौशल प्रशिक्षण से गुजर रहा हैं। एक तरफ कुशल श्रमिक बेरोजगारी से तंग आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ भारत में आधुनिक समय में रोजगार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है।

राष्ट्रीय कौशल विकास से सौंदर्य कोर्स करने के बाद करियर कहाँ बनाएं? (Where to make a career after doing beauty course from National Skill Development?)

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप करियर के कई अवसर चुन सकते हैं। जैसे बुनियादी त्वचा ब्राइडल को प्रदान कर सकते हैं। और पार्लर में जाकर भी आप मेनिक्योर पेडीक्योर का काम कर सकते हैं। सौंदर्य चिकित्सक के रूप में फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी चैनल, धारावाहिक आदी जगहों में करियर बना सकते हैं। इसके बाद मेनिक्योर पेडीक्योर, हेयर स्टाइलिस्ट और सीनियर कलरिस्ट के साथ साथ ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

कौशल विकास संस्थान के फेमस कोर्सेज क्या हैं? (What are the famous courses of Skill Development Institute?)

राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान नाखून या नेल आर्ट और एक्सटेंशन की ट्रेनिंग के लिए लोगों को छोटे छोटे ग्रुप में क्लास देती है। कॉस्मेटोलॉजी (सीआईटी) सर्टिफिकेट कोर्स और एडवांस डिप्लोमा में बरौनी एक्सटेंशन, नेल आर्ट कोर्स, मेनिक्योर पेडीक्योर आदि हैं। इसके अलावा टीवी मेकअप आर्टिस्ट, पोर्टफोलियो मेकअप कोर्स कर आप इसमें भी एक्सपर्ट का काम कर सकते हैं। और हेयर स्टाइल प्रशिक्षु को आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर कौशल विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षण ट्रेनर का काम दिया जाता हैं।

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान से कोर्स करने के लिए न्यूनतम पात्रता क्या है? (What is the minimum eligibility to do a course from National Skill Training Institute?)

कौशल विकास संस्थान में छात्रों को ब्यूटी कोर्स में दाखिला लेने के लिए 12वी पास होना अनिवार्य है। और एक विषय के रूप में अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी हैं। साथ हीं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जानकारी थोड़ी बहुत होनी ज़रूरी हैं। 

Read Also: ब्यूटी कल्चर में डिप्लोमा- फुल कोर्स एंड करियर डिटेल्स । Diploma in Beauty Culture – Full Course and Career Details In Hindi

अगर आप ब्यूटी इंडस्ट्री में करियर बनाने की सोच रहें हैं तो नीचे हमने कुछ ऐसी एकेडमी जानकारी प्रदान की जहां से आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की ब्यूटी कोर्स करवाने वाली टॉप एकेडमी Top academy offering beauty courses in Delhi NCR

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी (Maribindia International Academy)

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्स किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

वीएलसीसी एकेडमी

वीएलसीसी एकेडमी भी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 40 -50 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094 

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस ब्यूटी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी ब्यूटी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में ब्यूटी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

निष्कर्ष

राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण द्वारा प्रोफेशनल ब्यूटीशियन के लिए हेयर एक्सटेंशन, ब्राइडल मेकअप, और भी बहुत कुछ सिखाया जाता हैं। और इस जरूरतों को देखते हुए राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान बेस्ट हैं। और यहां से कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स के पाठ्यक्रमों में हेयर, प्री ब्राइडल, मेकअप आर्टिस्ट , स्किन केयर, ब्राइडल और अन्य पाठ्यक्रम के लिए फेमस हैं। इसके अलावे यहां से छात्रों को ब्यूटी के डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- National Skill Training Institute (NSTI) में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं ?

उत्तर :- National Skill Training Institute (NSTI) में ब्यूटी थेरेपिस्ट, स्पा थेरेपिस्ट, मैनीक्यूरिस्ट/ पेडीक्यूरिस्ट, नेल आर्टिस्ट, आदि कोर्सेज करवाए जाते हैं। स्टूडेंट National Skill Training Institute (NSTI) की वेबसाइट पर जाकर कोर्स की जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- National Skill Training Institute (NSTI) से कोर्स करने पर कितना फ़ीस देना पड़ता है ?

उत्तर :- National Skill Training Institute (NSTI) में गरीब और कमजोर महिलाओं को कोर्स करवाया जाता है। ऐसे में यहां की फ़ीस बहुत कम है। जिनको भी यहां से कोर्स करना है एडमिशन के समय फ़ीस की जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- National Skill Training Institute में कोर्स करवाए जाने के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है ?

उत्तर :- National Skill Training Institute में कोर्स करवाए जाने के बाद कुछ ही स्टूडेंट को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दिया जाता है। National Skill Training Institute में कोर्स करवाए जाने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट यहां खुद से जॉब ढूंढते हैं।

प्रश्न :- National Skill Training Institute से कोर्स करके इंटरनेशनल जॉब कर सकते हैं ?

उत्तर :- जी नहीं ! National Skill Training Institute से कोर्स करके स्टूडेंट इंटरनेशनल जॉब नहीं कर सकते हैं। इसके लिए पहले स्टूडेंट के पास में 1 -2 साल का एक्स्पीरियस होना चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट के पास में इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट का सर्टिफिकट होना भी जरुरी है। इसके बाद स्टूडेंट become beauty expart की मदद से अप्लाई कर सकते हैं और इंटरनेशनल जॉब पा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *