जिस तरह महिलाएं स्किन, हेयर की केयर करती है, उस तरह आजकल महिलाएं नेल्स की भी केयर कर रही है। पार्ल्स और सैलून में नेल केयर के लिए रोज़ाना महिलाओं की लाइन लगी रहती है। ऐसे में मार्केट में नेल टेक्नीशियन की डिमांड बढ़ती जा रही है। यदि आप भी नेल टेक्नीशियन या फिर नेल आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल को एंड तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज इस पूरे आर्टिकल में हम नेल कोर्स के बारे में बात करेंगे।

साथ ही इस कोर्स को करने के लिए एक अच्छी एकेडमी के बारे में बताएंगे। इस एकेडमी का नाम है ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी… ओरेन एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस कोर्स की फीस, ड्यूरेशन आदि… तो चलिए सबसे पहले जानते है कि नेल कोर्स क्या होता है?
नेल कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल क्लीनिंग, नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन, डिजाइन, हाइजीन आदि के बारे में बताया जाता है। बता दें, एक नेल टेक्नीशियन के पास नेल की क्लीनिंग से लेकर नेल्स को सुंदर बनाने का कला होती है।
यहां हमने नेल कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का नेल कोर्स
इस एकेडमी से आप नेल से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नेल कोर्स अच्छा करियर है। इस कोर्स के बाद जॉब आसानी से मिल सकती है।
आप कम समय में इस कोर्स को करके आराम से फूल टाइम या फिर पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और अच्छा-खासा अर्न कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है।
1. डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने की है। इसमें स्टूडेंट्स को ब्रश वर्क, नेल शेप्स, फोइल वर्क, मार्वल वर्क, स्पोंज वर्क, नीडल वर्क, गलिटर वर्क, नेल नेंट लगाना आदि के बारे में सीखाया जाएगा।
2. डिप्लोमा इन नेल आर्ट & एक्सटेंशन
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को एकलिक एक्सटेंशन, Built-in glitter – acrylic, Builder French white powder, Gel extension, Refills for gels आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।
3. सार्टिफिकेट इन नेल स्कल्पचरिंग
इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 दिन की होती है। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।
4. सार्टिफिकेट इन जेल एक्सटेंशन
नेल कोर्स में स्टूडेंट्स को विल्ट-इन ग्लिटर, फ्रेंच टिप, Builder French White, Reverse French, Refills Removal आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 दिन की होती है।
5. सार्टिफिकेट इन एक्रेलिक एक्सटेंशन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 8 दिन की होती है। इसमें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों नॉलेज दी जाती है।
आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? | How to become an Eyelash Lifting Expert?
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Built-In Glitter, French Tip, Builder French White, Reverse French, Refills Removal, artificial nails extension, using the acrylic enhancement material आदि के बारे में सीखाया जाता है।
6. सार्टिफिकेट इन 3 डी नेल आर्ट
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को प्रोडेक्ट नॉलेज, मैनीक्योर, 2डी नेल आर्ट टेक्नीक्स, 3डी नेल टेक्नीक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 6 दिन का समय लगता है।
कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
नेल कोर्स करते है, तो इसकी ड्यूरेशन 2 हफ्ते की है। इस कोर्स की फीस लगभग 45 हजार है।
नेल कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट
यदि आप इस एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो नेल कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है। और बात रही इंटर्नशीप की तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है।
बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से नेल कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी होती है।
ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…
एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का नेल कोर्स कैसा है?
यहां नेल कोर्स उतना अच्छा नहीं है, जितना ब्यूटीशियन कोर्स अच्छा। ऐसे में यदि आप नेल कोर्स यहां से करते हैं, किसी भी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और बात रही प्लेसमेंट्स की 50% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। यदि आप यहां से नेल कोर्स करते हैं, तो एक बार ट्रेनर से डेमो जरूर करवाकर देख लें।
यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 नेल कोर्स करने के लिए एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप नेल कोर्स कर सकते है।
नेल कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी
- Meribindiya International Academy
- Lakme Academy
- VLCC Academy
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. लेक्मे एकेडमी
लेक्में एकेडमी पूरे देशभर में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप नेल एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। यहां आपको नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार तक का खर्चा आता है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।
अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3. वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से नेल एक्सटेंशन, नेल आर्ट आदि कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 1 हफ्ते का समय लगेगा और 50 हजार रुपए लगेंगे।
दिल्ली में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहाँ से करें? | A Quick Guide for Cosmetology Course in Delhi
वीएलसीसी एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
आज हमने इस आर्टिकल में ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में बात की। साथ ही दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी के बारे में भी बात की। जहां से आप नेल कोर्स की वर्कशॉप ले सकते है। तो नेल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आज ही ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में वीजिट करें।