आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? | How to become an Eyelash Lifting Expert?

आजकल के जमाने में गुड लुकिंग दिखना ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। ऐसे में चहरे पर आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट को कराना महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। तो क्या आपने भी यह सोचा है कि आप आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनकर अपने करियर को संभारना चाहते है? यदि हां को आज हम आपको इस लेख में आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आप में क्या-क्या स्किल्स होनी चाहिए उसे बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह कोर्स परमानेंट मेकअप कोर्स का ही मॉड्यूल है। इस कोर्स की ट्रेनिंग लेने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप इस कोर्स को 1 से 2 दिन में आराम से सीख सकते है। चलिए अब जानते है कि आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आप में कौन कौन-सी स्किल्स होनी चाहिए।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए स्किल्स

गुड एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन

यदि आप ब्यूटी क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, तो जान लें इस फील्ड में ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है। यदि आप ग्रेजुएटेशन के बाद इस कोर्स को करते है, तो यह कोर्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस आईलैश लिफ्टिंग कोर्स को सीखने के दौरान कुछ टेक्निकल टर्म्स का यूज होता है। जिसे समझने के लिए आपके पास नॉलेज होनी चाहिए। मगर तब भी आप 12वीं पास हैं, तो इस कोर्स को आसानी से कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को यह भी सीखाया जाता है कि आप क्लाइंट को किस प्रकार से डील कर सकते है। बता दें, किसी भी अच्छी एकेडमी आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करके आप प्रोफेशनल आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बन सकते हैं। 

सही कोर्स का करें चुनाव

आईलैश लिफ्टिंग एक ऐसा कोर्स है। जिसे करने के बाद आपके करियर में चार चांद लग सकते है। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद अपने करियर को ऊंचाई पर पहुंचाना है, तो आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के लिए सही एकेडमी का चुनाव जरूर करें। बता दें, आईलैश लिफ्टिंग कोर्स एक शॉर्ट टर्म कोर्स है। यह कोर्स परमानेंट मेकअप का ही एक मॉड्यूल है।

अच्छी एकेडमी जॉइन करें

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करने के लिए आप किसी भी अच्छी एकेडमी का चुनाव कर सकते है। बता दें, आप अच्छी एकेडमी से आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करते है, तो आप एक प्रोफेशनल आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बन ही निकलते है। यह एक ऐसा कोर्स हैं, जिसकी ट्रेनिंग लेने के बाद आपको कभी-भी जॉब की कमी नहीं देखने को मिलेगी। बता दें, अच्छी एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर्स होते है, जो कि आपको हाईली प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग देते हैं। और प्रोफेशनल एकेडमी के सार्टिफिकेशन की भी मार्केट में ज्यादा वैल्यू दी जाती है।

चलिए यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है।

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy, Noida
  2. Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi
  3. Renuka Krishna Academy, Delhi

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा (Meribindiya International Academy, Noida)

भारत की सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 1 नंबर पर आती है। यह एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी परमानेंट मेकअप, आईलैश लिफ्टिंग, मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से ऑफर आते है।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

एड्रेस: Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)

यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 2 नंबर पर आती है। यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यहां से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स आसानी से कर सकते है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 से 2 दिन का समय लगता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।

डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)

यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी परमानेंट मेकअप एकेडमी के लिए टॉप 3 नंबर पर आती है। रेणुका कृष्णा एकेडमी से आप आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 से 2 डेस की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 30 से 35 हजार का खर्चा आएगा। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 

रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

एड्रेस- दिल्ली

यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 आईलैश लिफ्टिंग एकेडमी के बारे में जानकारी दी। आप इनमें से किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है।

प्रोपर ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑनलाइन से नॉलेज गैन करें

किसी भी अच्छी एकेडमी से आईलैश लिफ्टिंग कोर्स करते हैं, तो आपको नॉलेज के साथ-साथ एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेशन भी मिलता है। मगर एकेडमी से कोर्स करने के साथ-साथ आपको ऑनलाइन कई माध्यमों से इस कोर्स की एक्सट्रा नॉलेज लेनी चाहिए। जिससे आपको मन में जो भी डाउट्स होंगे वो धीरे-धीरे क्लियर होते जाएंगे।

एक्सपीरियंस के लिए अच्छे स्टूडियों में इंटर्नशीप या जॉब करें

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स के बाद आप एक आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट के रूप में जाने तो जाएंगे। मगर आपको अच्छा एक्सपीरियंस पाना है, तो उसके लिए आप किसी भी अच्छे स्टूडियों से इंटर्नशीप जरूर करें।

इंटर्नशीप के दौरान आप अपने सीनियर के साथ काम करके काफी कुछ सीख सकते है। जितना ज्यादा एक्सपीरियंस रहेगा, उतना ही ज्यादा आपके करियर के अच्छा रहेगा।

ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करें

प्रेक्टिस से ही व्यक्ति में परफेक्टेशन आता है। ऐसे में यदि आप इस फील्ड में अपना कदम जमाना चाहते है, तो आपको अपने हाथों में सफाई लानी होगी। आप जितने परफेक्ट होंगे उतनी ही आपकी मार्केट में डिमांड बढ़ेगी। इसलिए रोज़ाना लाइव मॉडल पर आप आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट की प्रेक्टिस करें, जिससे आपकाे हाथों में सफाई आ जाएंगे। और आप क्लाइंट पर आईलैश लिफ्टिंग ट्रीटमेंट करने से बिल्कुल भी घबराएंगे नहीं।

यदि आप आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनना चाहते है, तो ऊपर बताई गई किसी भी एकेडमी में जल्दी-से-जल्दी विजिट करें। और अपने कोर्स का रजिस्ट्रेशन कराएं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *