आजकल परमानेंट मेकअप की ओर युवाओं से लेकर हर किसी कि रूचि देखने को मिल रही है। इस कोर्स का स्कोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यदि आप भी परमानेंट मेकअप कोर्स करने का प्लान कर रहे है। मगर आपके मन में कई सवाल है। जैसे- परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए? कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? परमानेंट मेकअप कोर्स कैसे सीखाया जाएगा आदि। तो टेंशन मत लीजिए। आप इस आर्टिकल को एंड तक पढ़े। आज हम इस लेख के जरिए से आपके सभी डाउड्स को क्लीयर करेंगे। चलिए सबसे पहले जानते है कि परमानेंट मेकअप कोर्स क्या होता है?

परमानेंट मेकअप कोर्स क्या होता है?
परमानेंट मेकअप कोर्स के जरिए से आप चेहरे के कुछ पार्ट में ट्रीटमेंट करवाकर उसे और ज्यादा गुड लुकिंग बना सकते है। दूसरे शब्दों में यह ट्रीटमेंट कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट कहा जाता है।
साथ ही इस प्रक्रिया को माइक्रोपिग्मेंट इम्प्लांटेशन, माइक्रोपिग्मेंटेशन या फिर डर्माग्राफिक्स भी कहते है। इस प्रोसेसर में कॉस्मेटिक इम्प्लांटेशन टेक्निक का यूज किया जाता है। जिसमें कलर पिग्मेंट को स्किन के ऊपरी रेटिकुलर लेयर में डाला जाता है।
परमानेंट मेकअप कोर्स में कौन-कौन से मॉड्यूल कवर होते है?
यहां हम PRO PMU COURSE के ट्रेनिंग मॉड्यूल के बारे में बताएंगे।
- Microblading Course
- Micropigmentation Techniques Course
- Ombrè Powder Brows Course
- Combination Brows Course
- Lip Blush Tattoo Course
- Dark Lip Correction Course
- Eyelash Lift Course
- Eyelash Tint Course
- Eyebrow Lamination Course
- Eyebrow Tint Course
- BB GLOW Course
कोर्स एंड ड्यूरेशन
1. माइक्रोब्लेडिंग कोर्स (Microblading Course)
माइक्रोब्लेड टूल के जरिए से आईब्रो की स्किन में पिग्मेंट डलता है, यह पिग्मेंट हमारे बालों की तरह ही दिखता है। एक समय के साथ इसका रंग भी बदलता है। ऐसे में अच्छा रंग पाने के लिए इसे मेनटेन रखना जरूरी रहता है। माइक्रोब्लेडिंग के जरिए से नेचुरल आईब्रो आदि चीज़ों को हासिल कर सकते है। मगर एक परफेक्टेशन आने में थोड़ा लंबा समय लगता है। इस कोर्स को आप 1 से 3 दिन में कर सकते है। इसकी फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए है।
2. माइक्रोपिगमेंटेशन तकनीक कोर्स (Micropigmentation Techniques Course)
त्वचा की गहरी डर्मिस परतों में पिगमेंट लगाने के लिए सुई जैसी डिवाइस का उपयोग करके माइक्रोपिगमेंटेशन किया जाता है। इसी प्रक्रिया को माइक्रोपिगमेंटशन तकनीक कहते है।
3. ओम्बरे पावर ब्रोज कोर्स (Ombrè Powder Brows Course)
इस प्रक्रिया में व्यक्ति की आईब्रो के हर पार्ट को मैरजमेंट करके एक आइडल आईब्रो की लाइन ड्रॉ की जाती है। यह लाइन गोंडल ब्यूटी रेश्यो की मदद से ड्रॉ की जाती है। सबसे पहले क्रीम क्लाइंट की आईब्रो पर लगा कर कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देते है। यह क्रीम आईब्रो में पग्मेंट होकर स्किन को नम कर देती है।
इस पूरे प्रोसेस में दोनों साइड की आईब्रो में बराबर होनी चाहिए। कोर्स में स्टूडेंट्स को हर एक चीज़ के बारे में प्रेक्टिकल के जरिए से सीखाया जाता है। इस प्रकार आपको आईब्रो को डार्क और लाइट रखना है। इस पूरे प्रोसिजर को ओम्बरे पावर ब्रोज कहा जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 दिन की होती है। इस कोर्स 50 हजार से 1 लाख 50 हजार तक की होती है कोर्स के साथ-साथ आपको इसकी पूरी किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
4. लिप ब्रश टैटू कोर्स (Lip Blush Tattoo Course)
आप लिप ब्रश टैटू का कोर्स करते है, तो इसमें इंफेक्शन कंट्रोल स्टैंड्स एंड प्रोसिजर्स बेसिक, स्किन टाइप, कलर थ्योरी, मशीन& इक्विपमेंट, क्लाइंट हैंडलिंग, ड्रॉ लिपलाइनर, लिप तकनीक एंड स्ट्राइल, लाइव प्रैक्टिस आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार तक है। इस कोर्स को करने में 2 दिन का समय लगता है। साथ ही स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
5. आईलैश लिफ्ट कोर्स (Eyelash Lift Course)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लाइंट को कैसे डील करना है, इस बारे में बताया जाता है। साथ ही जनरल शेप, मेंटेनेंस, ट्रीटमेंट प्रोसीजर, आईलैश लिफ्ट एंड टींट आदि के बारे में बताया जाता है। यह 1 दिन की क्लास होती है। इस कोर्स की फीस 10 हजार से 45 हजार है।
6. आईब्रो लैमिनेशन कोर्स (Eyebrow Lamination Course)
इसमें स्टूडेंट्स को आईब्रोश की मैपिंग, ब्रश अप लुक, कंसल्टेंट स्किल्स, ब्रो लेमिनेशन टेक्नीक्स, बेस्पोक ब्रो टिंटिंग, ब्रो मैपिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन की होती है। इसमें 10 हजार से 50 हजार तक का खर्चा आता है।
7. बी.बी ग्लो कोर्स (BB GLOW Course)
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को BB ग्लो ट्रीटमेंट क्या होता है, BB ग्लो कैसे काम करता है, स्किन एनाटॉमी/ लेयर्स, BB ग्लो पैन को कैसे यूज करें, गोलकी मसाज, BB ग्लो सीरम, थ्योरी टेस्ट, प्रेक्टिस विथ लाइव मॉडल आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 दिन की होती है। इस कोर्स में 30 हजार से लेकर 90 हजार तक का खर्चा आता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को मेकअप किट भी प्रोवाइड करवाई जाती है।
परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए क्वालिफिकेशन
वैसे इस कोर्स के लिए स्पेशल एजुकेशन की जरूरत नहीं है। यदि आप ग्रेजुएट है, तो परमानेंट मेकअप कोर्स करके आसानी से अच्छी करियर बना सकते है। इसमें टेक्नीकल चीज़ों को समझने के लिए स्टूडेंट्स का पढ़ा-लिखा होना उनके करियर के लिए अच्छा रिजल्ट देता है। जिससे आपको प्रोडेक्ट को समझने से लेकर क्लाइंट को कैसे डील करना है इन सभी चीज़ों की समझ होगी।
यहां हमने परमानेंट मेकअप कोर्स के बारे में बात की। दिल्ली-एनसीआर परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए हब है। यहां बहुत अच्छी-अच्छी एकेडमियां है। अब हम दिल्ली-एनसीआर की परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए बेस्ट एकेडमी के बारे में बात करेंगे।
दिल्ली-एनसीआर की परमानेंट मेकअप एकेडमी
- Meribindiya International Academy, Noida
- Renuka Krishna Academy, Delhi
- Dermalyn International Academy
1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा (Meribindiya International Academy, Noida)
भारत की सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी टॉप 1 नंबर पर आती है। यह एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।
हाल ही में ब्रांड एंपावर द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया था, जिसमें मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बेस्ट ब्यूटी & वैलनेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ द इयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर के हाथों मिला। साथ ही मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
इस एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि नोएडा में स्थित है। यहां पूरे भारत से स्टूडेंट्स सिखने के लिए आते हैं। इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बढ़े-बढ़े ब्रांड से ऑफर आते है।
Jawed Habib Academy Lucknow । जावेद हबीब एकेडमी लखनऊ
अगर आप मेरीबिंदिया में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9582133349, 8130520472
एकेडमी का पता : Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा,
नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
2. रेणुका कृष्णा एकेडमी, दिल्ली (Renuka Krishna Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप परमानेंट मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां वैल स्किल्ड ट्रेनर्स होते है, जो कि स्टूडेंट्स के डाउड्स को क्लीरियर करते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। साथ ही इस कोर्स को करने में 1 लाख 50 हजार का खर्चा आएगा। परमानेंट मेकअप के अलावा आप यहां से मेकअप कोर्स आदि भी कर सकते है। यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और न ही स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट्स/जॉब्स करवाई जाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
रेणुका कृष्णा एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
लोरियल एकेडमी vs मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Loreal Academy VS Meribindiya International Academy
3. डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी, दिल्ली (Dermalyn Aesthetics Permanent makeup Training Academy, Delhi)
यह एकेडमी दिल्ली में स्थित है। यह टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। इस कोर्स को करने में 1 वीक की समय लगता है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार रुपए है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स इंटर्नशीप नहीं दी जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/ जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है।
डर्मालिन एस्थेटिस्ट्स- परमानेंट मेकअप ट्रेनिंग एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
एड्रेस- दिल्ली
मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कोर्स एंड फीस || Meenakshi Dutt Makeover Academy Courses and Fee
यहां हमने दिल्ली की टॉप 3 परमानेंट मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी।यदि आप परमानेंट मेकअप कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है, तो जल्दी-से-जल्दी इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।