ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के हेयर कोर्स की डिटेल्स। Details of Orane International Beauty Academy Hair Course

क्या आप इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर कोर्स करने के विचार बना रहे है? यदि हां तो बिलुकल ठीक आर्टिकल पर आए है। आजकल के युवाओं में ब्यूटी क्षेत्र में अपना करियर बनाने काफी ज्यादा रूचि आ रही है।

ऐसे में कई लोग हेयर ड्रेसर बनने का चाह रखते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानेंगे। साथ ही इस एकेडमी के हेयर कोर्स की फीस, ड्यूरेशन, प्लेसमेंट एंड ब्रांच आदि के बारे में जानेंगे। चलिए सबसे पहले जानते है हेयर कोर्स क्या होता है।

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

हेयर कोर्स

हेयर कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइल, हेयर कटिंग, कलरिंग, हेड मसाज, हेयर एक्सटेंशन, सैलून मेनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। बता दें, एक परफेक्ट हेयर ड्रेसर के पास हेयर से रिलेडेट कई प्रकार के उपचार होते है।

यहां हमने हेयर कोर्स के बारे में जाना चलिए अब हम ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के बारे में जानते है…

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरुआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेच है। यहां ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों सेशन प्रोपर करवाते है। यहां से आप ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल, स्पा, मेहंदी आदि से रिलेटेड सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के कई कोर्सेस कर सकते है। यहां सभी ट्रेनर्स वेल्ड ट्रेंड होते है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का हेयर कोर्स

इस एकेडमी से आप हेयर से रिलेडेट सार्टिफिकेट से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है। नीचे दिए गए सभी कोर्सेस आप इस एकेडमी से आसानी से कर सकते है।

1.  एडवांस कोर्स इन मेल बार्बेरिन कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बार्बेर हेयर कट्स& टेक्निक्स, हेयर ट्रीटमेंट्स विथ हाई फ्रिक्योंसी मशीन, हेयर एंड स्केप ट्रीटमेंट्स, मेल हेयर टैटूइंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।

दिल्ली के जनकपुरी की बेस्ट मेकअप एकेडमी कौन-सी है? Best Makeup Academy in Janakpur, Delhi

इस कोर्स को आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। इस कोर्स को करने में 4 महीने का समय लगता है।

2. एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर ड्रेसिंग

यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसे आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लाइंट कंस्लटेशन, बॉडी लेंगवेज, हेयर कटिंग, हेयर कट्स, हेयर कलरिंग के बारे में सीखाया जाता है।

3. डिप्लोमा इन हेयर ड्रेेसिंग

इसमें स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल कोर्स तक सीखाया जाएगा। जैसे- हेयरस्टाइल्स, हेयरकट्स, हेयर ट्रीटमेंट्स, ऑयरन, क्रीमपिंग, टॉन्गिंग, ब्लो ड्राइिंग, हॉट रोर्ल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 5 महीने का समय लगता है।

4. एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइनिंग एल-4

हेयर कोर्स में एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइनिंग एल-4 कोर्स कर सकते है। इसमें आपको क्लाइंट कंस्लट्रेशन, हेयर कटिंग, हेयर कट्स, हेयर कलरिंग, हेयर एक्सटेंशन आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।

5. सार्टिफिकेट इन मेल बार्बेरिन कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मशरूम कट, फ्लेट टॉप, प्रोफेशन कॉनटोर, स्किन फेड हेयरकट टेक्नीक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 2 महीने का समय लगता है।

6. सार्टिफिकेट इन इंडियन हैड मसाज

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 दिन की है। इसमें आपको हेड, नेक, शोलडर्स, बैैक, अपर आर्म्स, फेस एंड इयर आदि की मसाज दी जाती है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है।

7. सार्टिफिकेट इन एडवांस हेयर डिजाइनिंग

यह एक सार्टिफिकेट कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को एनाट्रोमी ऑफ हेयर एंड स्कैप, प्रीपेयर एंड मेनटेन द वर्क एरिया, हेयरकट्स, हेयर कलरिंग, सैलून मेनजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

8. सार्टिफिकेट इन बेसिक हेयर डिजाइनिंग

इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 मंथ की है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- हेयर एंड हेयर प्रोडेक्ट्स सच एस हेयर टेक्सचर, टूल्स नॉलेज, एनाट्रोमी ऑफ हेयर एंड स्कैैप, शैंपू, इंडियन हेड मसाज आदि के बारे में बताया जाता है।

9. सार्टिफिकेट इन हेयर कैमिकल वर्क

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को रिबॉन्डिंग, स्मूथनिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। यह कोर्स 20 दिन का होता है।

10. सार्टिफिकेट इन हेयक स्टाइलिंग

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयरड्रेसिंग, शैंपू, टूल्स नॉलेज, हेयर डिसऑर्डर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

हेयर कोर्स करते है, तो इसमें 3 दिन से लेकर 5 महीने का समय लगता है। इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 20 हजार है।

हेयर कोर्स करने के बाद ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी का प्लेसमेंट

यदि आप इस एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो हेयर कोर्स करने के बाद इस एकेडमी की किसी-किसी ब्रांच में प्लेसमेंट करवाया जाता है। और बात रही इंटर्नशीप की तो इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है।

दिल्ली में लिप टिंट कोर्स कहाँ से करें? Where to do a Lip Tint Course in Delhi?

बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। मगर बता दें, इस एकेडमी से हेयर कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी होती है।

ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुरआत पंजाब में साल 2009 में हुई थी। आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की देशभर में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। भारत में ओरेन का हेड ऑफिस चंडीगढ़ में है।

आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?

यहां हम आपको दिल्ली की ब्रांच का एड्रेस बता रहे है…

एड्रेस- A-22, First & Second Floor, Lajpat Nagar II New Delhi-110024.

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का हेयर कोर्स कैसा है?

यहां हेयर कोर्स उतना अच्छा नहीं है, जितना ब्यूटीशियन कोर्स अच्छा। ऐसे में यदि आप कोर्स यहां से करते हैं, किसी भी स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और बात रही प्लेसमेंट्स की 50% स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। यदि आप यहां से हेयर कोर्स करते हैं, तो एक बार ट्रेनर से डेमो जरूर करवाकर देख लें।

यहां हमने ओरेन इंटरनेशनल ब्यूटी एकेडमी के हेयर कोर्स के बारे में जानकारी दी। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 हेयर एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते है। या आप वहां से बेसिक टू एडवांस हेयर कोर्स करके हाइली प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर बन सकते है। 

चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमियों के बारे में जानकारी देंगे। जहां से आप हेयर कोर्स कर सकते है। 

इंडिया की टॉप 3 हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

Zorains Studio Bangalore

Zorains Studio Bangalore हेयर एक्सटेंशन कोर्स करवाने वाली फेमस एकेडमी है। यह एकेडमी हेयर एक्सटेंशन करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहाँ हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस लगभग 30 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 दिन का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

भारती तनेजा एकेडमी

भारती तनेजा एकेडमी हेयर एक्सटेंशन कोर्स के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां हेयर एक्सटेंशन कोर्स की फ़ीस 40 हजार है। यहां कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। वहीं हेयर एक्सटेंशन कोर्स का ड्यूरेशन 2 -3 दिन है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *