राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के डिप्लोमा कोर्स: ब्यूटी एंड वेलनेस करियर के लिए बहतरीन द्वार । Orane International Institute’s Diploma Course in Rajouri Garden: The Best Gateway to Beauty and Wellness Careers

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के डिप्लोमा कोर्स ब्यूटी एंड वेलनेस करियर के लिए बहतरीन द्वार

क्या आप डिप्लोमा कोर्स करने का प्लान कर रहे है, तो दोस्तो यहां राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के जितने भी डिप्लोमा कोर्सेस है, उनकी जानकारी आज मैं आपको देने वाली हूं। ऐसा है कि आज मैं इस लेख में ओरेन एकेडमी के बारे में तो बताऊंगी ही बताऊंगी। साथ ही इस एकेडमी के सारे डिप्लोमा कोर्सेस, उनकी फीस एंड ड्यूरेशन प्लेसमेंट्स आदि के बारे में विस्तार से बताऊंगी, तो चलिए अभी शुरुआत करते है ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कि यह एकेडमी कब और कहां से शुरू हुई…

राजौरी गार्डन का ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुुरुआत दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में साल  2009 में हुई थी। और देखिए देखते ही देखते आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। साथ ही यहां के ट्रेनर्स काफी ज्यादा एजुकेडेट है, जो कि स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों सेशन के बारे में प्रोपर बताते हैं। राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की बात करें, तो यहां के ट्रेनर्स भी बहुत ट्रेनड होते हैं।

राजौरी गार्डन के ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा कोर्स

ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से आप मेकअप, स्किन हेयर में डिप्लोमा कोर्स आसानी से कर सकते हैं।

1. ब्यूटी कोर्स

  • DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE

डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर (DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE)

ब्यूटी कोर्स में आप डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर कोर्स कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, हेयरकट्स, हेयर स्टाइल्स, हेयर ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 4 महीने का समय लगता है और आप इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है।

2. बॉडी कोर्स

  • POST GRADUATE DIPLOMA IN ESTHETICS & PROFESSIONAL MAKEUP
  • ADVANCED DIPLOMA IN AESTHETICS & HAIR DESIGNS
  • POST GRADUATE DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • ADVANCED DIPLOMA IN COSMETOLOGY

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (POST GRADUATE DIPLOMA IN ESTHETICS & PROFESSIONAL MAKEUP)

इसमें आप पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी, हेयर, मेकअप, नेल आर्ट, मेहंदी एप्लिकेशन, पर्सनालिटी डेवलोपमेंट, प्रोफेशनल इमेज एंड प्रोफेशनल एथिक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। ग्रेजुएशन के बाद आप इस कोर्स को आराम से कर सकते है। इस कोर्स को करने में 15 महीने का समय लगता है। यानि कि 1 साल 3 महीने में यह कोर्स पूरा हो जाएगा।

एडवांस डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&हेयर डिजाइन कोर्स (ADVANCED DIPLOMA IN AESTHETICS & HAIR DESIGNS)

इसमें आप एडवांस डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स&हेयर डिजाइन कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ब्यूटी, हेयर, मेकअप, नेल आर्ट, मेहंदी एप्लिकेशन, पर्सनालिटी डेपलोपमेंट, प्रोफेशनल एथिक्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। यह कोर्स 1 साल का होता है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (POST GRADUATE DIPLOMA IN COSMETOLOGY)

इसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को आप 10वीं के बाद कर सकते है। इसमें ब्यूटी, हेयर, मेकअप, नेल आर्ट, मेहंदी एप्लिकेशन, बॉडी थेरेपी, स्पा थेरेपी, सोफ्ट स्किल्स, पर्सनालिटी डेपलोपमेंट, प्रोफेशनल एथिक्स, क्लाइंट रिकॉर्ड एंड एनालाइजिंग शीट, सैलून मेनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1.5 साल लगते है।

डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (DIPLOMA IN COSMETOLOGY)

आप इसमें डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 7 महीने का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को ब्यूटी, हेयर, मेकअप के बारे में सीखाया जाता है। हेयर्स में हेयरड्रेसिंग, एनाट्रोमी ऑफ हेयर एंड स्केल्प, वैरियस हेयर डिसऑर्ड्स, besides basics like shampoo and conditioning, sectioning, and Indian head massage, Straight cut, U-cut & V-cut, Hair Trimming, Removing split, Basic layer, Basic bob cut आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है।

एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (ADVANCED DIPLOMA IN COSMETOLOGY)

इसमें आप एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स को 10वीं के बाद कर सकते है। इस कोर्स को करने में 9 महीने का समय लगता है। स्टूडेंट्स को इस कोर्स में skin analysis, the importance of hygiene, sterilization & sanitation, physiology, bleach, preparation of facial, facial massage steps, cleansing routine, exfoliation, toning, moisturizing, Uniform Layers cut, Graduation, Basic Concave, Long Shake, Razor, Multi Layers, Straight Cut, U Cut, V Cut, Hair Trimming, Removing Split Ends, Basic Layer आदि के बारे में सीखाया जाता है।

3. हेयर कोर्स

  1. ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING

2. DIPLOMA IN HAIR DESIGNING

3. ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING L-4

एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइन कोर्स (ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING)

हेयर कोर्स में आप एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइन कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसे आप 10वीं के बाद आराम से कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Client Consultation, Body Language, Hair Cutting, Hair Cuts, Hair Coloring के बारे में सीखाया जाता है।

डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग कोर्स (DIPLOMA IN HAIR DESIGNING)

हेयर कोर्स में आप डिप्लोमा इन हेयर डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है। इसमें आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सीखाया जाएगा। जैसे- hairstyles, haircuts, hair treatments, ironing, crimping, tonging, blow-drying, hot rollers, velcro rollers setting, waving, besides hair straightening and perming आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 5 महीने का समय लगता है।

एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइनिंग एल-4 कोर्स (ADVANCED DIPLOMA IN PRO HAIR DESIGNING L-4)

हेयर कोर्स में एडवांस डिप्लोमा इन प्रो हेयर डिजाइनिंग एल-4 कोर्स कर सकते है। इसमें आपको Client Consultation, Hair Cutting, Hair Cuts, Hair Coloring, Hair Extensions आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 महीने का समय लगता है।

4. मेकअप कोर्स

  • ADVANCED DIPLOMA IN PRO MAKEUP ARTISTRY
  • DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP

एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स (ADVANCED DIPLOMA IN PRO MAKEUP ARTISTRY)

मेकअप कोर्स में आप एडवांस डिप्लोमा इन प्रो मेकअप आर्टिस्ट्री कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में आप Face structure/face shapes, Contouring, Eye shapes, Contouring with eye shadows, Nose shapes and nose contouring, Brow shaping according to face shape, Managing facial hair to create diva-like looks, Glamour and Bollywood Makeup, Catwalk Makeup, Makeup for Black and White Photography, Retro Makeup, Fashion Editorial Makeup, Camouflage Makeup to cover Pigmentation/Blemishes, Scars, Vitiligo, Tattoo, Bridal Makeup Indian Traditional and Catholic Bride, Metallic Makeup, Yellow Makeup, Khaleeji Makeup, Airbrush Makeup आदि के बारे में बारिकी से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को करने में 15 दिन का समय लगेगा।

डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स (DIPLOMA IN PROFESSIONAL MAKEUP)

मेकअप कोर्स में आप डिप्लोमा इन प्रोफेशनल मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को Colour theory, Foundation theory, Neutralizers, Colour wheel, Corrective Make-up (nose, eyes, lips), Day Dew Natural look / glossy look, Day Party / Evening Make-up, Engagement/Shagun look, Reception look, Indian Ethnic Bridal look day/night and eyelash application, Groom makeup, 5 types of Eye makeups and eyelash application, Red Carpet look, Media Makeup look, Fantasy, Cut, burn, bleeding, Modern Bridal Look, Bronze Tan look आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

5. नेल कोर्स

  • DIPLOMA IN NAIL TECHNICIAN
  • DIPLOMA IN NAIL ART & EXTENSION

डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स (DIPLOMA IN NAIL TECHNICIAN)

नेल कोर्स में आप डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते है। इसमें अलग-अलग तरह के नेल्स के बारे में, ब्रश वर्क, Accessories used, Glitter work, Nail shapes, Nail polish use, Needle work, Foil work, Marble work, Sponge work आदि के बारे में सीखाया जाएगा। इस कोर्स की अवधि 3 महीने की है।

डिप्लोमा इन नेल आर्ट&एक्सटेंशन कोर्स (DIPLOMA IN NAIL ART & EXTENSION)

नेल कोर्स में डिप्लोमा इन नेल आर्ट&एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। इसमें नेल्स के बारे में, Acrylic extensions, Built-in glitter – acrylic, Builder French white powder, Gel extension, Refills for gels आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने की है।

6. न्यूट्रिशन कोर्स

DIPLOMA IN NUTRITION AND DIETETICS

डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स (DIPLOMA IN NUTRITION AND DIETETICS)

न्यूट्रिशन कोर्स में आप डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 14 महीने का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को diabetes, thyroid, PCOS, hypertension आदि बीमारियों में क्या-क्या खाना चाहिए, modified foods, organic foods, bio-fortification, processed and convenience foods, space foods, food fortification, functional foods, fad diets&common anti-nutrients आदि के बारे में बारिकी से बताया जाता है।

7. स्पा कोर्स

DIPLOMA IN AYURVEDA

DIPLOMA IN SPA THERAPY

डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक कोर्स (DIPLOMA IN AYURVEDA)

स्पा कोर्स में आप डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक कोर्स कर सकते है। इसमें आयुर्वेदिक तरीके से स्पा सीखाई जाती है। इसमें आपको प्रेक्टिकल और थ्योरी दोनों तरीके की नॉलेज दी जाती है। साथ ही इसमें healthier body, Ayurveda concept of weight management, blood group diets, emergency first aid sessions आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है।

डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी कोर्स (DIPLOMA IN SPA THERAPY)

स्पा कोर्स में आप डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी कोर्स कर सकते है। इसमें Swedish massage, Potli massage, Reflexology, Aromatherapy, Indian head massage आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का डिप्लोमा कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटी, स्किन कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 5 दिन से लेकर 4 महीने की है। बॉडी कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है और इसकी फीस लगभग 1 से 2 लाख रुपए है। यदि आप राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 दिन से लेकर 5 महीने की है। वहीं, मेकअप कोर्स की फीस की बात करें, तो इसकी फीस 1 लाख 60 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 दिन से लेकर 1 महीने तक की है।

नेल आर्ट कोर्स करते है, तो लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। नेल कोर्स की ड्यूरेशन 1 वीक की है। न्यूट्रीशन कोर्स करते हैं, तो  15 दिन से लेकर 14 महीने का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 2 से 3 लाख रुपए है। वहीं, आप यहां से स्पा कोर्स करते हैं, तो इसमें 2 हफ्ते से लेकर 1 महीने का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख है।

डिप्लोमा कोर्स करने के बाद राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी से आप डिप्लोमा कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

  1. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
  2. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
  3. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

  1. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
  2. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
  3. राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का एड्रेस

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। यहां हम नीचे आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

एड्रेस: A 11 3rd Floor Rajouri Garden, Delhi 110027.

यहां हमने दिल्ली की राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बात की। स्किन कोर्स करने के लिए आप इंडिया के इन टॉप 3 एकेडमी में दाखिला ले सकते हैं।

स्किन कोर्स करवाने वाली इंडिया की टॉप 3 एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

LTA – Academy Mumbai

LTA – Academy Mumbai में भी स्किन का कोर्स करवाया जाता है। यह कोर्स 1 साल का होता है। वहीं इस कोर्स की फ़ीस 600000 के करीब है। यह एकेडमी स्किन कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां एक बैच में 30 -40 बच्चों को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। इसके साथ ही यह एकेडमी प्लेसमेंट नहीं प्रदान करती है।

शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी स्किन कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां की फ़ीस भी 6 लाख के करीब में ही है। वहीं कोर्स ड्यूरेशन 1 साल का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां एक बैच में 40 -45 स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *