पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Parul Garg Makeup Academy VS Meribindiya International Academy

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है। मगर सोच रहे है कौन-सी एकेडमी में एडमिश लें, जहां से मेकअप कोर्स कर सके। आज इस लेख में दिल्ली-एनसीआर दो बेहतरीन एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे। इन दो एकेडमियों के नाम है… पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी। आज जानेंगे दोनों एकेडमी के कोर्सेस में बेसिक अंतर क्या है और ये दोनों एकेडमी किस तरह से एक-दूसरे से अलग और स्पेशल हैं? ब्यूटी एकेडमी के तौर में यह एकेडमियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। यहां से कोर्स करने के बाद आपके करियर को एक अच्छी उड़ान मिल जाएगी। बता दें, मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा और दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित है। पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है। चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक मेकअप आर्टिस्ट बनकर एकेडमी की शुरुआत की। इस एकेडमी की खास बात यह है कि कुछ क्लासेंस की ट्रेनिंग पारूल गर्ग खुद देती है।

कोर्स करने के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

दुल्हन के लिए सुंदर नाखूनों का एक्सटेंशन | Beautiful Nail Extensions For Bridal For Their Special Day

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंप्टिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। मेरीबिंदिया के यह फ्रेशर स्टूडेंट्रस का ट्रेन्लेंट एंड ट्रेनिंग 7 से 8 साल एक्सपीरियंस वाले हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों पर भारी पड़ा। यह यहां की हाई ट्रेनिंग क्वॉलिटी का एक छोटा-सा उदाहरण है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान बंग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से आप मेकअप से लेकर हेयर तक के कोर्सेस कर सकते हे:-

1.     Professional Makeup & Hair Course

2.     Professional Makeup Course

3.     Online MasterClass by Parul Garg

4.     Airbrush Makeup Course

5.     SELF MAKEUP COURSE

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, स्किन, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, हेयर एक्सटेंशन, आईलैश एक्सटेंशन, परमानेंट मेकअप, हाईड्रा फेशियल एंड माइक्रोब्लैडिंग की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग देती है।

मेकअप कोर्स

यदि आप मेकअप एक्सपर्ट बनाना चाहते है, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप मेकअप के सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स या मार्टर्स इन मेकअप कोर्स कर सकते हैं। कोर्स ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेट मेकअप कोर्स 1 महीने का और डिप्लोमा कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन मेक्प कोर्स 4 महीने का होता है। मेकअप एक सीजनल वर्क है। इसलिए सिर्फ मेकअप कोर्स करके परमानेंट जॉब मिलना बहुत मुश्किल होता है। मेकअप में आपको फ्रीलांसर वर्क ही सबसे ज्यादा मिलता है। हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेकअप में एक्सपर्ट्स के लिए मास्टर इन मेकअप कोर्स जॉइन करें एंड परमानेंट जॉब के लिए आपको मेकअप के मास्टर कोर्स के लिए हेयर, नेल या स्किन का कोर्स भी करना चाहिए।

हेयर कोर्स

यदि आप हेयर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप हेयर का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स या फिर मार्टस इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते हैं। हेयर कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन हेयर कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स 4 महीने का और मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स approx. 5 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन हेयर ड्रेसिंग एंड मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन हेयर ड्रेसिंग कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मार्केट में मेरीबिंदिया का मास्टर इन हेयर कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है।

स्किन कोर्स

यदि आप ब्यूटी या स्किन एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप स्किन का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन स्किन कोर्स या मास्टर इन स्किन कोर्स कर सकते हैं। स्किन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन स्किन कोर्स approx. 1 महीने का एंड डिप्लोमा इन स्किन कोर्स 3 महीने का और मास्टर इन स्किन कोर्स approx. 4 महीने का होता है। मेरीबिंदिया से डिप्लोमा इन स्किन एंड मास्टर इन स्किन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन स्किन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन स्किन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

नेल कोर्स

यदि आप हाइली एक्सपर्ट नेल टेक्निशियन बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप नेल का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स या मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स कर सकते हैं। नेल टेक्नीशियन कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 15 Days का एंड डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन कोर्स 1 महीने का एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स approx. 45 Days का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से डिप्लोमा इन नेल टेक्नीशियन एंड मास्टर इन नेल टेक्नीशियन दोनों का 100% जॉब प्लेसमेंट है। मगर हम आपको रिकमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन नेल टेक्नीशियन कोर्स के बाद मार्केट में ज्यादा अच्छी सैलरी मिलती है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

यदि आप हाइली एक्सपर्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप कॉस्मेटोलॉजी का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स या मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया में सबसे बहतरीन कॉस्मेटोलॉजी माना जाता है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 8 महीने का एंड डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 10 महीने का एंड एडवांस डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स 12 महीने का एंड मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स approx. 15 महीने का होता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सारे कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का 100% जॉब प्लेसमेंट है, लेकिन हम आपको रिकेमेंट करेंगे कि आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स जॉइन करें, क्योंकि मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आपको ब्यूटी के किसी भी कोर्स के करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कोर्स करने के बाद आपको काफी अच्छी सैलरी पर जॉब भी मिलेगी।

परमानेंट मेकअप कोर्स

यदि आप ब्यूटी एक्सपर्ट है और परमानेंट मेकअप कोर्स करके अपनी इनकम इनक्रीज करना चाहते हैं, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप परमानेंट मेकअप का सार्टिफिकेशन या डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स कर सकते है। परमानेंट कोर्स कर सकते हैं। परमानेंट मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन की बात करें, तो सार्टिफिकेशन कोर्स 2 से 3 दिन के होते है और डिप्लोमा इन माइक्रोब्लैडिंग कोर्स approx. 1 वीक का होता है।

हेयर एक्सटेंशन कोर्स

यदि आप हेयर ड्रेसर या हेयर स्टाइलिस्ट है और अपनी इनकम को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से हेयर एक्सटेंशन कोर्स कर सकते हैं। हेयर एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक का होता है।

लैश एक्सटेंशन कोर्स

यदि आप हाइली एक्सपर्ट आईलैश टेक्नीशियन बनना चाहते हैं, तो आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आईलैश एक्सटेंशन कोर्स कर सकते है। आईलैश एक्सटेंशन कोर्स की ड्यूरेशन approx. 1 वीक की होती है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

पारूल गर्ग एकेडमी के कोर्सेस की फीस

प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स करने में फीस लगभग 1 लाख 77  हजार है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स की फीस लगभग 80 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स में लगभग 50 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स की फीस लगभग 10 हजार रुपए है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की फीस

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के भी कई सारे कोर्सेस है और सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। इन दोनों एकेडमियों की कोर्स फीस में ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्लॉविटी पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से काफी ज्यादा अच्छी है।

लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स की अवधि 28 दिन की है लगभग स्टूडेंट्स को इस कोर्स करनें 1 महीने लग जाते है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।

फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने || How to Become a Freelance Makeup Artist

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मे प्रेक्टिकल पार्ट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है। इसलिए इनकी कोर्स ड्यूरेशन पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से ज्यादा होती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डिप्लोमा इन मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग कोर्स की अवधि 4 महीने की है। प्रेक्टिकल कोर्स पर ज्यादा फोकस करने की वजह से यहां के स्टूडेंट्स हाईली एक्सपर्ट बनकर निकलते है।

कॉस्मेटोलॉजी सर्टिफिकेट कोर्स में आप क्या सीखेंगे? What Will You Learn In Certificate Course In Cosmetology?

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स की इंटर्नशीप/जॉब्स नहीं दी जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है। 

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सभी स्टूडेंट्स को कोर्स के दौरान ही इंटर्नशीप दी जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने 100% प्लेसमेंट के लिए फैमस है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स आते है। बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स को जॉब के लिए प्रीफेंस देते हैं।

दोनों एकेडमियों की खासियत

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत

1. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत है कि वह खुद ही स्टूडेंट्स को क्लासेस देती है।

2. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 40 से 50 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है।

3. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।

5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैमस है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खासियत

  1. हाई ट्रेनिंग क्वॉलिटी मेनटेन करने की वजह से मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 12-15 स्टूडेंट्स के स्लॉम बैच बनाकर ही ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे एक-एक बच्चे की ट्रैनिंग पर खासा ध्यान दिया जा सके।
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की फीस पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के लगभग बराबर ही है, लेकिन ट्रेनिंग क्वॉलिटी की बात करें, तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी ज्यादा हाई है।
  3. ट्रैनिंग क्वॉलिटी वर्ल्ड क्लास होने की वजह से बहुत सारे बैंक स्टूडेंट्स के कोर्स को फाइनेंस के लिए तैयार रहते है, इसलिए फाइनेंसली कमजोर स्टूडेंट्स को आसानी से लोन लेने में मदद मिलती है।
  4. मेरीबिंदीया इंटरनेशल एकेडमी में हर स्टूडेंट्स को 100% इंटर्नशीप करवाते हैं, ताकि स्टूडेंट्स जॉब करने से पहले ही एक एक्सपीरियंस आर्टिस्ट बन पाए।
  5. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी 100% जॉब प्लेसमेंट प्रोवाइड कराती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर्स मिलते है।

6. इस एकेडमी में प्रैक्टिकल पार्ट पर अन्य एकेडमी से ज्यादा फोकस किया जाता हैं। इस वजह आप एकेडमी से एक्सपर्ट बनकर निकलते है, इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट को बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड जॉब के लिए प्रीफेंस देते हैं।

7. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

8. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

9. यह एकेडमी ब्यूटी एजुकेशन में एक बड़ा ब्रांड हैं। आप यहां से कोर्स करते है तो किसी बड़ी कंपनी या किसी बड़े सैलून में ही जॉब करोगे।

दोनों एकेडमियों की खामियां

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां

  1. यहां कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी कम होती है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स इतने कम समय सही से ब्रश पकड़ना भी नहीं समझ पाते।
  2. यहां से स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब नहीं लगवाई जाती है। आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। 
  3. यहां मेकअअप बैच में 40 से 50 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  4. पारूल गर्ग एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में है। इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको गुरुग्राम ही जाना पड़ेगा।
  5. एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आप फीस को EMI में पै नहीं कर सकते है।
  6. इस एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर्स को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।   

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की खामियां

  1. स्मॉल बैचेज होने और बहुत स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा ब्यूटी स्कूल होने की वजह से मेरीबिंदिया ब्यूटी स्कूल में नामांकन लेने के लिए आपको 3-4 महीने पहले ही अपनी सीट बुक करवानी पड़ती है।
  2. प्रेक्टिकल पार्ट ज्यादा होने की वजह से इनका कोर्स का टाइम पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से थोड़े दिन ज्यादा का होता हैं। इस वजह से आपका कोर्स करने में पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से ज्यादा टाइम लगता हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से भिन्न क्यों?

  1. यह एकेडमी नोएडा और दिल्ली में स्थित है, जहां दिल्ली के साथ ही साथ भारत के अन्य राज्यों से भी, बहुत सारे स्टूडेंट्स हर साल कोर्स करने के लिए आते हैं।
  2. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में कई कोर्सेस करवाए जाते हैं, जिनमें की मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप कोर्स, न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स, स्पा प्रमुख हैं।
  3. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से आप सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और मास्टर कोर्स अपने मनचाहे सब्जेक्ट में कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स : कोर्स एंड जॉब्स | Diploma In Aesthetics : Course And Jobs

4. मेरीबिंदिया की दूसरी सबसे ख़ास बात यह है की ये एकेडमी छोटे-छोटे बैच में क्लासेज लेती हैं, जिनमें 12-15 स्टूडेंट्स एक बार में शामिल होते हैं। छोटे बैच में ट्रेनिंग लेना कैंडिडेट्स के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। इससे क्लास में उपस्थित हर एक स्टूडेंट्स पर ट्रेनर का ख़ास ध्यान रहता है, ताकि वह ब्यूटी और मेकअप के हर पहलुओं को आसानी से समझ पाएं।

5. इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

6. यहां सिर्फ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाती है और साथ हीं प्रेक्टिकल करने का मौका भी मिलता है, जिससे आप अपने कस्टमर के रिक्वायरमेंट को अच्छे से समझ पाएं।

7. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।

8. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

9. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है।

साइरस मैथ्यू मेकअप एकेडमी: कोर्स डिटेल्स एंड फीस।। CYRUSS MATHEW MAKEUP ACADEMY : COURSES DETAILS & FEES

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की ब्रांच

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है।

एड्रेस- Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।

बेवसाइड एड्रेस- https://www.parulgargmakeup.com/

सोशल मीडिया एड्रेस- Instagram.com/parulgargmakeup

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

Power Grid Township, D231 Sector 43, Gate, Gurugram, Haryana 122002

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *