पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी : आपके सपनों को दे रही उड़ान

सजना-संवरना भला किसे नहीं अच्छा लगता? लड़कियों के लिए तो यह एक बहुत ही जरूरी काम है। चाहे कॉलेज जाना हो या डेट पर अपने लुक को थोड़ा ट्रेंडी टच देना न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंस देता है बल्कि एक तसल्ली भी देता है कि आप अच्छी दिख रही हैं। शादी ब्याह या किसी पार्टी में जाना हो तब तो मेकअप करना मेंडेटरी हो जाता है। आजकल कई लड़कियां खुद ही मेकअप कर लिया करती हैं और ऐसा इसलिए भी क्योंकि आज कई ऐसे संस्थान हैं जो मेकअप सीखा रही हैं।

दिल्ली एनसीआर में भी ऐसे कई पेशेवर और स्थापित ब्यूटी स्कूल और मेकअप एकेडमी हैं जहां लड़कियों को उनके पैशन के मुताबिक ब्यूटी से जुड़े कॉर्सेस और ट्रेनिंग दिये जाते हैं। इनमें से कुछ टॉप के ब्यूटी स्कूल की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कुछे ऐसे संस्थान हैं जो इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही हैं।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी

पारूल गर्ग ने वकालत का पेशा छोड़ एक ब्यूटीशियन बनकर पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के नाम से खुद की एकेडमी की शुरुआत की है। इस एकेडमी में खास बात यह है कि यहां स्टूडेंट्स को पारूल गर्ग भी टेनिंग देती है। पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। एकेडमी में सभी ट्रेनर्स प्रोफेशनल और काफी अच्छे होते है। यहां पर एडवांस और नई-नई तकनीकों के बारे में सीखाया जाता है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स

1. Professional Makeup & Hair Course

2. Professional Makeup Course

3. Online MasterClass by Parul Garg

4. Airbrush Makeup Course

5. SELF MAKEUP COURSE

प्रोफेशनल मेकअप & हेयर कोर्स

इस कोर्स में Skin preparation and priming, Colour correction, Concealing skin flaws like spots, pigmentation, dark circles etc, Base/Foundation types and application, Contouring and Highlighting, Eye Makeup, Smokey Eyes, Party Eye makeup with glittery eyes, Bridal Eye Makeup, Cut Crease, Arabic Eyes, Eyebrow defining, False Eye Lashes and their application, Blush Application Lip Shapes, Basics of Hair Styling – Blow dry, ironing, curls, Party Hair styling, Bridal Hair Styling, Saree Draping, Lehenga Draping आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से सीखाया जाता है। कोर्स के बाद यहां से आपको एक सार्टिफिटेक दिया जाएगा। यह कोर्स 4 हफ्ते यानि कि 1 महीने का होता है और इस कोर्स की फीस 85 हजार है।

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स

इस कोर्स में Skin preparation and priming, Colour correction, Base/Foundation types and application, Contouring and Highlighting, Eye Makeup, Glittery eyes, Bridal Eye Makeup, Smudged and Wing Liner Application, Lower line & lid colour gradation, Intense Kohl, Eyebrow defining, False Eye Lashes and their application, Blush Application, Lip Shapes, Lipstick types and applications, HD Makeup आदि के बारे में स्टूडेंट्स को बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से एक सार्टिफिटेक भी दिया जाता है। यह कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है।

पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास

यह 5 दिन की ऑनलाइन क्लास होती है। इसमें ट्रेडिशनल नॉर्थ इंडियन ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल साउथ इंडियन/ महाराष्ट्रीन ब्राइडल मेकअप, मॉनरिंग/डे/सिख ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल मुस्लिम ब्राइडल मेकअप, ट्रेडिशनल बंगाली ब्राइडल मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।  

एयरब्रश मेकअप कोर्स

यह 3 दिन का कोर्स होता है, इसमें Airbrush Primer, Base, Foundation, Contouring, Airbrush Blush and highlighting, Cleaning and maintaining the machine आदि के बारे में बताया जाता है। कोर्स के बाद एक सार्टिफिटेक भी स्टूडेंट्स को प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स की फीस लगभग 30 हजार रुपए है।

सेल्फ मेकअप कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को स्किन टाइप, Blush application, Brow application, Eyeliner Application, Lip makeup, Full Face Party Makeup- Day&Evening look आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स को करने में 1 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

कोर्स की फीस

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय और फीस लगभग 85 हजार लगती है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स 12 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 हजार रुपए है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है और इसमें लगभग 30 हजार रुपए लगते है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है और इस कोर्स की फीस लगभग 5 हजार रुपए है।

कोर्सेस करने की अवधि

प्रोफेश्नल मेकअप & हेयर कोर्स करने में 1 महीने का समय लगता है। प्रोफेशनल मेकअप कोर्स में 12 दिन का समय लगता है। पारूल गर्ग द्वारा ऑनलाइन मास्टर क्लास 5 दिन की होती है। एयरब्रश मेकअप कोर्स 3 दिन का होता है। सेल्फ मेकअप कोर्स 1 दिन का होता है।

ब्रांच

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम में स्थित है।

एड्रेस- Power Grid Township Gate, Sushant Lok 1, Sector 43, Gurgaon ।।

प्लेसमेंट्स

यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप प्रोवाइड नहीं कराई जाती है। और न ही प्लेसमेंट्स/जॉब लगवाई जाती है। स्टूडेंट्स को कोर्स करने के बाद खुद ही जॉब सर्च करनी होती है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत

  1. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खासियत है कि वह कुछ क्लासेंस खुद ही स्टूडेंट्स को देती है।
  2. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है।
  3. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन काफी कम है, ऐसे में स्टूडेंट्स जल्दी-जल्दी कोर्स को सीखकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते है।
  4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी का मेकअप कोर्स पूरे दिल्ली-एनसीआर में फैमस है।

पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की खामियां

  1. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की ड्यूरेशन काफी कम होती है। ऐसे में कुछ स्टूडेंट्स इतने कम समय में सही से ब्रश पकड़ना भी नहीं समझ पाते, तब तक कोर्स खत्म हो जाता है।
  2.  पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटरनशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
  3.  पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  4. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि गुरुग्राम, हरियाणा में है इसीलिए कोर्स करने के लिए आपको गुरुग्राम ही जाना पड़ेगा।
  5. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के कोर्स कोई भी बैंक फाइनेंस नहीं करती। इसलिए आप फीस को EMI में पै नहीं कर सकते है।
  6. पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन कम होने की वजह से बिगनर को कोर्स सीखने में प्रोवलम आती है।

यहां हमने पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में विस्तार से बात की। चलिए अब हम आपको मेकअप कोर्स की कुछ ऐसी एकेडमियों के बारे में बताते हैं, जहां से आप कोर्स कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

आज के समय में मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर आप मेकअप का कोर्स करके करियर बनाना चाहते हैं तो नीचे टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी का डिटेल्स दिया गया है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमियों में भी दाखिला लेकर कोर्स कर सकते हैं।

इंडिया की टॉप 3 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

2. मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी :-

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए इंडिया में टॉप 2 पर आती है। यह एकेडमी वैसे तो काफी फेमस है लेकिन कुछ ही बच्चो को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहां मेकअप कोर्स को फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। यहां एक बैच में 35 -40 बच्चों को एक साथ में ट्रेनिंग दी जाती है ऐसे में इस एकेडमी से कोर्स करते हुए बच्चो को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://meenakshiduttmakeovers.com/

एड्रेस: 33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

3. लेक्मे एकेडमी :-

लेक्मे एकेडमी भी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी के कुछ ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। यहां एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं लेक्मे एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094

Website: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस: Ground Floor, Shoppers Stop, Plot No.- 3B1, Twin Distt. Centre, Sector 10, Rohini, ( Adjecent to Rithala Metro Station) Delhi

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *