सजना-संवरना भला किसे नहीं अच्छा लगता? लड़कियों के लिए तो यह एक बहुत ही जरूरी काम है। चाहे कॉलेज जाना हो या डेट पर अपने लुक को थोड़ा ट्रेंडी टच देना न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंस देता है बल्कि एक तसल्ली भी देता है कि आप अच्छी दिख रही हैं। शादी ब्याह या किसी पार्टी में जाना हो तब तो मेकअप करना मेंडेटरी हो जाता है। आजकल कई लड़कियां खुद ही मेकअप कर लिया करती हैं और ऐसा इसलिए भी क्योंकि आज कई ऐसे संस्थान हैं जो मेकअप सीखा रही हैं।
दिल्ली एनसीआर में भी ऐसे कई पेशेवर और स्थापित ब्यूटी स्कूल और मेकअप एकेडमी हैं जहां लड़कियों को उनके पैशन के मुताबिक ब्यूटी से जुड़े कॉर्सेस और ट्रेनिंग दिये जाते हैं। इनमें से कुछ टॉप के ब्यूटी स्कूल की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी और मीनाक्षी दत्त मेकओवर एकेडमी कुछेक ऐसे संस्थान हैं जो इस दिशा में बेहतरीन काम कर रही हैं।

इंडिया की टॉप मेकअप एकेडमी–
आप इन कोर्स को निम्न इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं – Best Institute for Makeup Artist Course
1. MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2. लेक्मे ट्रेनिंग एकेडमी दिल्ली
लेक्मे तो वैसे ही देश का जाना माना ब्रांड है और अगर आप लेक्मे अकादमी से ब्यूटिशियन का कोर्स करते हैं तो आपको ब्रांड नाम का भी फायदा मिलता है और आपको जॉब जल्दी मिल जाती है |
3. VLCC इंस्टिट्यूट
VLCC भी कास्मेटिक और ब्यूटी ट्रीटमेंट के फील्ड में जाना माना नाम है | इसके लावा यह अपने सेण्टर में ब्यूटिशियन कोर्स की ट्रेनिंग भी देते हैं |यह भी ब्यूटिशियन कोर्स के लोइए एक उम्दा चोइस है |
4. पर्ल एकेडमी
अगर आप ऐसा कोर्स करना चाहती है जिसे करने के बाद आप देश के साथ देश के बाहर भी काम कर सके तो पर्ल अकादमी आप के लिए एकदम सही है यहाँ से सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद दुनिया के किसी भी कोने में जाकर ब्यूटिशियन का काम कर सकती हैं |
5. पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी देश का एक जानामाना नाम है | देश के Gurgaon में पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की शाखाएँ हैं | पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से कोर्स करने के बाद आपको आसानी से कहीं भी काम मिल सकता है क्यूंकि यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित नाम है |
6. इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE)-
इंटरनेशनल लेवल पर इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) इंटरनेशनल Makeup, Hair and Nails ke कोर्स करवाती है। ये इंडिया की वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल ट्रेनिंग अकादमी है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) इंटरनेशनल सर्टिफिकेट देती है। जो आपको विदेश में जॉब करने में आपकी मदद करता है। यहाँ पर इंटरनेशनल प्रोफेशनल ट्रेनर हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) स्टूडेंट को लोन और इंटरनेशनल इंटर्नशिप प्रोवाइड कराती है इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) स्टूडेंट के लिए इंटरनेशनल सेमीनार कराती है और इंटरनेशनल जॉब प्लेसमेंट देती है। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से कोर्स करने के बाद आप फेमस इंटरनेशनल ब्रांड और इंटरनेशनल ब्यूटी इंडस्ट्री के साथ काम करने का मौका मिलता है। आप भी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से इंटरनेशनल कोर्स करके अपने इंटरनेशनल Artist बन सकते हैं।इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट (IBE) से कोर्स करने के बाद आप विदेश में अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट के जरिये विदेश में जॉब और खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं और खुद का स्टूडियो भी खोल सकते हैं।
पता- नोएडा।
कांटेक्ट नंबर-8595172415
आज इस कड़ी में हम आपको पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी के बारे में बताने जा रहे हैं। पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी ब्यूटी से जुड़े कॉर्सेस और ट्रेनिंग की दुनिया में दिल्ली, एनसीआर का एक जाना पहचाना नाम है।
बता दें कि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की गिनती आज टॉप के मेकअप एकेडमी के रूप में होती है, जिसकी मालकिन हैं जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट- पारुल गर्ग। पारुल गर्ग ने अपनी मेहनत, लगन और विजन के जरिए बहुत ही कम समय में पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी को टॉप तक पहुंचाने में कामयाब हुई हैं। आप यह जानकर हैरान रह जायेंगे कि पारुल इस इंडस्ट्री में आने से पहले दस साल तक वकालत की प्रैक्टिस करती रही हैं और इस फील्ड में भी उन्होंने बहुत नाम कमाया।
सब कुछ सही चल रहा था लेकिन, एक दिन उन्होंने एक बड़ा जोखिम लिया और उन्होंने अपने दिल की बात सुनते हुए एक साहस भरा फैसला लिया और वकालत के पेशे को छोड़ कर एक ब्यूटीशियन के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने की ठान लीं। एक मेकअप आर्टिस्ट की इस भूमिका में चुनौतियाँ कम न थीं। पर लड़कियों को सुंदर दिखाने का उनका पैशन आखिर उनका पहला प्यार था। वो लगी रहीं। लंबे समय तक एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वो एक फ्रीलांसर की तरह काम करती रहीं।
उन्होंने अपने क्लाइंट्स को उनका मनपसंद, स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देकर उनका दिल जीता। अपनी एक ठोस बुनियाद बनाईं और जब उनका काम बढ़ता गया और उनकी मेहनत रंग लाने लगी तो अपने काम को एक बड़ा रूप देते हुए उन्होंने आखिरकार एक एकेडमी खोलने का मन बनाया। और इस तरह से दिल्ली और गुरुग्राम में उन्होंने पहले अपना स्टूडियो खोला और उसके बाद पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी की विधिवत शुरुआत की।
क्या आप जानते हैं कि पारुल गर्ग ने एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने मेकअप की दुनिया के दिग्गजों के अलावा हॉलिवुड के प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टस से भी ट्रेनिंग लिया है। एयरब्रश मेकअप के लिए तो पारुल ने विश्व प्रसिद्ध टेंपटु (TEMPTU) से ट्रेनिंग ली है और इस काम में उन्हें इस तरह का महारत हासिल हो चुका है कि आज की तारीख में वो एयरब्रश मेकअप के जरिए हर साल 500 चेहरों का कायाकल्प करती हैं।
हालांकि पारुल हर तरह के लुक और मेकअप पर काम करती हैं लेकिन, ब्राइडल मेकअप और खास अवसरों पर किये जाने वाले मेकअप उनका प्राइमरी पैशन है। पारुल आपको बनावटी लुक देने के बजाय आपकी भीतरी खूबसूरती को निखार कर आपको एक शानदार लुक देती हैं, यही उनका स्टाइल भी है और खासियत भी।
पारुल कहती हैं कि मेकअप के बाद जब उनके क्लाइंट आईने में खुद को ही देखकर मंत्रमुग्ध हो जाती हैं और उनकी आँखों में जो चमक और चेहरे पर जो खुशी के भाव होते हैं, वो उनके लिए एक इनाम की तरह है।
अगर आप भी पारुल गर्ग की तरह एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हैं तो इसके लिए आप पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी से जुड़ सकते हैं। यह एकेडमी मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक के कई कॉर्सेस चला रही है, जिसे पूरा कर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।
अब सवाल उठता है कि पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी को ही क्यों चुना जाए तो हम आपको बता दें कि- यहाँ बैच में लिमिटेड सीट्स होने की वजह से सभी बर बराबर ध्यान दिया जाता है। साथ ही आपको ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाता है। एकेडमी में एडवांस और लेटेस्ट जानकारी देने के साथ लेटेस्ट तकनीक का प्रयोग किया जाता है। यहाँ से कोर्स पूरा करने के बाद आप एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकती हैं। खास बात ये कि यहाँ आपको खुद पारुल गर्ग द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
कुछ कॉर्सेस की बात करें तो यहाँ प्रोफेशनल मेकअप एंड हेयर कोर्स चार सप्ताह की अवधि का है। जिसकी टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक की होती है। इस कोर्स में आपको मेकअप और हेयर स्टाइल से संबंधित बारीकियाँ खुद पारुल गर्ग सिखाती हैं और इस कोर्स की फीस जीएसटी सहित मात्र 1 लाख 45 हज़ार रुपये है स्टूडेंट्स को कोर्स के लिए प्रैक्टिस मेटेरियल्स भी उपलबद्ध कराई जाती है। कोर्स पूरा होने के बाद एकेडमी आपको एक सर्टिफिकेट भी देती है।
पारुल गर्ग मेकअप एकेडमी आज कई लड़कियों की ज़िंदगी बदलकर उन्हें एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में आत्मनिर्भर बना रहा है और उनके सपनों को पंख दे रहा है। पारुल कहती हैं कि वो लगातार इस दिशा में काम करती रहेंगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियों को रोजगार के अवसर मिलें।