दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स का रिव्यू एंड फीस डिटेल्स बताएं । Tell us the review and fee details of the nail course of VLCC Academy in Kirti Nagar, Delhi

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के नेल कोर्स का रिव्यू एंड फीस डिटेल्स बताएं

आजकल सभी को गुड लुकिंग जितना पसंद है, उतना ही सभी को अपने हाथों की सुंदरता पसंद है। दोस्तो नेल एक्सटेंशन से लेकर नेल आर्ट तक कराने के लिए लड़कियों से लेकर महिलाओं तक में होड़ लगी रहती है। हर कोई नेल आर्ट नॉर्मल दिनों में भी करवाना चाहता है। ऐसे में नेल टेक्निशियन और नेल आर्टिस्ट की डिमांड काफी हाई रहने लगी है। वहीं, नेल एक्सपर्ट बनने के लिए युवा अच्छी-अच्छी एकेडमियों की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में आज मैं आपको दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में बताऊंगी साथ इस एकेडमी के नेल कोर्स के बारे में भी जानकारी दूंगी। तो दोस्तो करते हैं शुरुआत सबसे पहले वीएलसीसी एकेडमी के बारे में जानते हैं।

कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी 

वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी। यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है।

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी का नेल कोर्स

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से आप नेल कोर्स में बिगनर्स से लेकर हाई लेवल तक के कोर्सेस आसानी से कर सकते हैं।

बिगनर्स प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री

इस कोर्स में पर्सनल हाईजीन, हेल्थ& सेफ, नेल-एनाट्रोमी&साइकलोजी, नेल कंडीशन, डिफरेंट नेल सिस्टम्स, प्रोडेक्ट्स नॉलेज, प्री& पोस्ट केयर, क्लासिक जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, डिफरेंट टाइप्स ऑफ नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 54 घंटे की है।

कॉम्प्रीहेनवीस प्रोग्राम इन नेल आर्टिस्ट्री

वीएलसीसी एकेडमी से आप यह कोर्स करते हैं, तो इसमें स्टूडेंट्स को डिफरेंट नेल सिस्टम, प्रोडेक्ट नॉलेज, नेल स्टेक्चर, कोमन नेल डिसऑर्डर एंड लक्षण, नेल शेप्स, डिफरेंट नेल जॉन, क्लाइंट काउंसिंग, पर्नसल एंड सैलून हाईजीन, हेल्थ एंड सेफ्टी, टूल्स यूजड इन मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, बेसिक मैनीक्योर, डाय मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, क्लासिकल जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच जेल नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच नेल एक्सटेंशन- मिस्ट पिंक एंड फ्रोजन व्हाइट जेल, क्लासिक नेल एक्सटेंशन, फ्रेंच नेल एक्सटेंशन, शॉर्ट फ्रेंच नेल एक्सटेंशन विथ एक्वा जेल, जेल पोलिश विथ यूवी/एलईडी, टो नेल एक्सटेंशन, 2डी एंड 3 डी नेल आर्ट, पेंट आर्ट, नेल ड्रिल एप्लिकेशन, नेल केयर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 709 घंटे की होती है।

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

यदि आप दिल्ली की कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से नेल कोर्स करते हैं, तो इस कोर्स की ड्यूरेशन लगभग 54 घंटे से लेकर 709 घंटे तक की होती है और इस कोर्स की फीस लगभग 40 से 50 हजार तक की होती है।

नेल कोर्स करने के बाद कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी का प्लेसमेंट

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से आप नेल कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है।

कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट

  1. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
  2. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
  3. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।

कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान

  1. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
  2. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
  3. कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।

दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी का एड्रेस

वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। यहां हम नीचे आपको दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांचेज में कीर्ति नगर की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

एड्रेस- I-102, Satguru Ram Singh Marg, Near Autocars, Kirti Nagar, New Delhi, Delhi 110015.

Web: Exploring the World of Permanent Makeup Courses at MeriBindiya International Academy

यहां हमने कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नेल एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप नेल कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नेल टेक्नीशियन एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Lakme Academy Delhi
  3.  VLCC Institute Delhi
  4.  Orane Institute Delhi
  5.  Nail Mantra Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है। 

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स लेक्मे एकेडमी से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। लेक्मे एकेडमी से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

3. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप नेल टैक्नीशियन का कोर्स वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 40 से 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से आप नेल टेक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स ऑरेन इंस्टीट्यूट से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 45 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टेक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

5- नेल मंत्र, दिल्ली

आप नेल टेक्नीशियन का कोर्स नेल मंत्र से कर सकते है। यहां पर कोर्स करने में 2 हफ्ते का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 30 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। नेल मंत्र से आप नेल टेक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप नेल मंत्र में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

पता: दिल्ली

ऊपर हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 नेल एकेडमी के बारे में बात की। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में एडमिशन के लिए आज की संपर्क कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *