क्या आप भी सोच रहे है? कि आप मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपनी एक अलग दुनिया बनाएं, जहां सिर्फ आपका ही राज हो, तो अब आप निश्चित हो जाए। आज हम आपके लिए मेकअप एंड हेयर कोर्स के लिए एक ऐसी एकेडमी लेकर आ रहे है, जहां से आप कोर्स करके अपने करियर को संवार सकते है।
इस बेहतरीन एकेडमी का नाम है सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी। आज हम आपको इस पूरे आर्टिकल में इस एकेडमी के बारे में, एकेडमी के कोर्सेस, एकेडमी का प्लेसमेंट आदि के बारे में पूरी जानकारी देते है। आइए शुरुआत करते है।

सैम एंड जैस हेयर & मेकअप एकेडमी
यह एकेडमी मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए परफेक्ट एकेडमी है। इस एकेडमी में सभी प्रोफेशनल ट्रेनर्स ट्रेनिंग देते है। यहां से आप मेकअप, हेयर आदि से जुड़े हुए कई कोर्सेस कर सकते है। यह एकेडमी इंडिया की बेहतरीन एकेडमियों में आती है।
सैम एंड जैस हेयर & मेकअप एकेडमी के कोर्सेस
यहां से आप कई कोर्सेस कर सकते है।
- मेकअप कोर्स
- हेयर कोर्स
- मेकअप एंड हेयर कोर्स
1. मेकअप कोर्स
इस एकेडमी यदि आप मेकअप कोर्स करते है, तो स्टूडेंट्स को मेकअप थ्योरी, कलर थ्योरी, आई मेकअप, लिप मेकअप, बेस्कि मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
2. हेयर कोर्स
यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है। इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर कलर, हेयर कटिंग, कलरिंग, डाई आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है।
3. मेकअप एंड हेयर कोर्स
यहां से आप फुल कोर्स भी कर सकते है। इसमें आपको मेकअप से लेकर हेयर कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स को करने में 1 लाख रुपए का खर्च आता है। और इस कोर्स को करने में 1.5 महीने का समय लगता है।
टाइम मशीन सैलून और अकादमी की कोर्स और फीस | Time Machine Salon and Academy : Courses and Fee
फीस एंड ड्यूरेशन
मेकअप कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। हेयर कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स को करने में 30 हजार रुपए का खर्च आता है। फुल कोर्स को करने में 1 लाख रुपए का खर्च आता है। और इस कोर्स को करने में 1.5 महीने का समय लगता है।
प्लेसमेंट
इस एकेडमी से यदि आप मेकअप एंड हेयर कोर्स करते है, तो किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है। यहां से प्लेंसट्स/जॉब के लिए भी स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना पड़ता है।
ब्रांच
सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी लखनई उत्तर प्रदेश में है।
एड्रेस- 8B, Station Road, Hazratganj Road, opp. Hotel Golden Tulip, Husainganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001. India
यहां हमने सैम एंड जैस हेयर एंड मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो become beauty expert team आपको रिकमेन्ट करेंगी कि आप दिल्ली-एनसीआर से मेकअप या हेयर कोर्स करें, क्योंकि दिल्ली की मेकअप एकेडमियां या ब्यूटी स्कूल में लेटेस्ट ट्रेंड का मेकअप सीखाया जाता है और वहां की मेकअप एकेडमियों में हाईली प्रोफेशनल ट्रेनर होते है। जो आपको मेकअप में एक्सपर्ट बनाते है।
चलिए अब इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानते है:-
लैक्मे एकेडमी: कोर्स एंड फीस। Lakme Academy : Courses and Fees
इंडिया की टॉप 5 मेकअप एकेडमी
1- Meribindiya International Academy
2- Anurag Makeup Manta Mumbai
3- Pearl Academy Delhi
4- SMA International Makeup Academy Delhi
5- Parul Garg Makeup Academy Gurgaon
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी, मुंबई
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी मुंबई में स्थित है। यह एकेडमी इंडिया की टॉप 2 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को करने में 20 दिन का समय लगता है और इस कोर्स की फीस 2 लाख 60 हजार है। साथ ही आप यहां से हेयर कोर्स भी कर सकते है। यहां एक बैच में 150 से 200 स्टूडेंट्स होते है। यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की प्लेसमेंट्/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
अनुराग मेकअप मंत्र एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
पर्ल एकेडमी की कई ब्रांच है। यह एकेडमी इंडिया की टॉप 3 नंबर पर आती है। आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से आप मेकअप कोर्स करते है, तो आपको तीन से चार महीने का समय लगता है, जिसमें आपके 3 से 8 लाख रुपए का खर्च आता है। बता दें, यह एकेडमी किसी भी प्रकार का प्लैसमेंट/इंटरशीप नहीं करवाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद ही जॉब या इंटरशीप सर्च करनी होगी।
परमानेंट मेकअप अकादमी की पूरी जानकारी प्राप्त करें | Best Permanent Makeup Training Academy
पर्ल एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
4- एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी इंडिया में टॉप 4 नंबर पर आती है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी इंडिया ही नहीं, विदेश में भी है। भारत में इसकी ब्रांच तीन शहर नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में है। दिल्ली में यह एकेडमी लाजपत नगर में है। यहां से आप बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के कोर्स कर सकते है। एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से अगर आप मेकअप कोर्स करते है, तो यह कोर्स एक महीने का होगा और इस कोर्स की फीस 2 लाख रुपए है।
एसएमए इंटरनेश्नल मेकअप एकेडमी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर कॉल सकते है।
कॉल/व्हाट्स ऐप नंबर: ☎9958600827
पता- नई दिल्ली
5- पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी, गुरुग्राम
पारूल गर्ग दुल्हन मेकअप और Hair industry में एक जाना-माना नाम है। इनकी एकेडमी गुरुग्राम में है। यह एकेडमी इंडिया की टॉप 5 एकेडमियों में से एक है। पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी को ‘टेम्पटू’ द्वारा एयरब्रश पुरस्कार मिला है। यहां पर आपको बारीकी से मेकअप के बारे में जानकारी दी जाएंगी। पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में नई-नई और उन्नत तकनीकों का प्रयोग सीखाया जाता है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाएगी आपको खुद इंटर्नशीप/ जॉब सर्च करनी होगी। यहां पर मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग के कोर्स करवाए जाते है। मेकअप कोर्स की फीस 1 लाख 80 हजार है। कोर्स ड्यूरेशन की बात करें, यह 1 महीने का है।
अगर आप पारूल गर्ग मेकअप एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: गुरुग्राम, हरियाणा