शहनाज हुसैन ने अपना नाम भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बनाया है। शहनाज हुसैन ने आयुर्वेद पर आधारित हर्बल सौंदर्य के क्षेत्र में पूरे जोश के साथ भारतीय हर्बल विरासत को विश्व स्तर तक पहुंचाने का बेमिसाल कार्य किया है, जिसके लिए शहनाज हुसैन को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी हासिल हुई है।
शहनाज हुसैन की दुनिया भर में एकेडमी खुली हुई है। इस संस्थान के वैश्विक स्तर पर सैलून, स्पा, ट्रेनिंग एकेडमी, स्टोर के साथ-साथ 375 अलग-अलग प्रोडक्ट हैं। शहनाज हुसैन, लगभग 5000 साल पुरानी भारतीय सभ्यता को आयुर्वेदिक ब्यूटी केयर के रूप में अंतरराष्ट्रीय बाजार तक लेकर आई हैं।
ऐसे में आपने मन बना लिया है कि आप भी मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन बनना चाहते है, तो आप शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी में एडमिशन ले सकते है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस एकेडमी की पूरी जानकारी देंगे।

क्या है शहनाज हुसैन एकेडमी
बता दें, सामान्य ब्यूटी केयर के अलावा शहनाज हुसैन को उनके चिकित्सकीय प्रोडक्ट्स और स्किन, बालों के स्पेशल प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने कीमोलाइन रेंज के प्रोडक्ट्स भी निकाले हैं, जिससे कीमोथेरेपी के बाद त्वचा के साथ-साथ बालों पर होने वाले प्रभावों को कम किया जा सकता है। शहनाज हुसैन के सैलून को विश्वभर में उनके अनोखे तरीकों के लिए जाना जाता है। बालों, त्वचा के लिए मौजूद उनके स्पेशल प्रोडक्ट्स में जड़ी बूटियां, फल-फूलों का अर्क, एसेंशियल ऑयल, मिनरल्स और रत्न होते हैं।
शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी के जरिए उन्होंने 40,000 से भी ज्यादा गरीब महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है।
शहनाज हुसैन एकेडमी के कोर्स
कोर्स की बात करें, तो आप यहां से कई तरह के कोर्स कर सकते है।
· Cosmetology में Professional Diploma
· Beauty Culture और Art Therapy में Basic Diploma
· Skin Therapy में Diploma
· Hair Designing में बेसिक और Advance Diploma
· Skin Care में Post Graduation
· Professional Makeup Primary और Advance में Diploma
· Hair Designing में Advance Diploma
· Basic Make Up में Diploma
· केरला का Shiro Dhara Massage
· Ayurveda में Cetificate Program
· Special Hair Designing Course
· Personal Groomimg Course
Shahnaz Husain Professional Diploma in Cosmetology
यह एक बहुत ही Professional और Advanced level Course है। इस Course के बाद आप अपना खुद का Beauty Parlour भी खोल सकते हैं।
Basic Diploma in Beauty Culture Therapy
यह एक Short Term Course है, जो कि उन छात्रों के लिए हैं जो आगे चलकर Advanced Course करना चाहते हैं।
Diploma in Skin Therapy
यह एक Diploma Program है यह आपको Skin Therapy के बारे में जानकारी देता है, यहां आपको किसी खास हिस्से के लिए कोन-सी Therapy उपयोग आती है इन सबके बारे में जानकारी दी जाती है।
Diploma in Hair Designing
इस कोर्स में आपको आपकी पसंद के अनुसार Basic और Advance level की Hair Designing सिखाई जाती है।
डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स : कोर्स एंड जॉब्स | Diploma In Aesthetics : Course And Jobs
Post Graduation in Skin
यह एक Advance Level का कोर्स है। यह कोर्स आप तब कर सकते हैं, जब आप किसी अन्य कोर्स में Diploma कर चुके हों।
Diploma In Professional Makeup
यह एक Professional Makeup Course है, जिसमें Basic और Advance दोनों तरह की जानकारी दी जाती है। इस Course को करने के बाद आप एक दम Professional Artist की तरह काम कर सकते है।
Advance Certificate in Hair Designing
यह एक Advance Level का Certificate Course है, यह कोर्स करने के लिए आपको पहले इसी क्षेत्र में Introductory Course करना होता है।
Diploma in Basic Makeup
यह एक Regular Diploma Course है, इसमें आपको Basic Makeup की सही जानकारी दी जाती है।
Kerala Shiro Dhara Massage
यह एक बहुत ही अलग और ख़ास कोर्स है, जो केवल Shahnaz Husain Academy में ही सिखाया जाता है, आजकल इस क्षेत्र में लोगों की रूचि लगातर बढ़ रही है।
Certificate in Ayurveda
यह कोर्स Primary level का कोर्स करने के बाद किया जा सकता है। यहां आपको Beauty Field में Ayurveda कैसे महत्वपूर्ण है, इस बारे में जानकारी दी जाती है।
Certificate in Yoga
शरीर को फिट रखने के लिए yoga से बहतर कोई विकल्प नहीं है, लोगों में Yoga को लेकर क्रेज खूब बढ़ रहा है। यह कोर्स आप Introductory कोर्स के बाद कर सकते हैं।
Hair Designing Special Hair
यह कोर्स छात्रों की विशेष मांग पर ही करवाया जाता है, क्यूंकि यह एक सामन्य कोर्स नहीं है।
Personal Grooming
यह एक नया कोर्स है और छात्रों के बीच में खूब लोकप्रिय है। इसमें आपको अपनी Personality को बेहतर बनाना सिखाया जाता है।
शहनाज हुसैन एकेडमी के कोर्सेस की फीस
यहां से आप अगर Beautician, Cosmetology Course करते है, तो एक साल का समय लगता है और फीस 6 लाख रुपए लगते है।
कहां-कहां है शहनाज हुसैन एकेडमी
शहनाज हुसैन इंटरनेशनल एकेडमी भारत और विदेशों में लगभग 75 एकेडमी है। शहनाज हुसैन ब्यूटी एकेडमी भारत में हर जगह फैली हुई है। आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कलकत्ता, नोएडा, देहरादून, चंडीगढ़ कई जगह फैली हुई है। आप कहीं भी एडमिशन ले सकते है।
अपना ब्यूटी पार्लर कैसे स्टार्ट करें | कमाएं महीने के लाखो रूपये
प्लैसमेंट
शहनाज हुसैन एकेडमी से आप Beautician, Cosmetology Course करते है, तो कुछ ही स्टूडेंट्स की जॉब/ इंटर्नशीप लगवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
टॉप 5 ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी
1. Meribindiya International Academy
3. Lakme Academy delhi
4. Orane Institute Delhi
5. shahnaz husain beauty academy
1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।
इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.
2- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट
देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है।
यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।
मेकअप आर्टिस्ट को नेल टेक्नीशियन कोर्स करने के बेनिफिट्स
अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
3- लैक्मे एकेडमी, दिल्ली
यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।
लैक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता- दिल्ली
4- ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली
आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।
एड्रेस- अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827
पता: दिल्ली
5- शहनाज हुसैन एकेडमी
शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लैसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।
अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827