(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Table of Contents

Enquire Form
Recent Posts

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके कामयाब हेयर ड्रेसर बनें और लाखों कमाएं

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके कामयाब हेयर ड्रेसर बनें और लाखों कमाएं

हेयर ड्रेसिंग एक बहुत अच्छा कोर्स है, जो एक नए प्रोफेशन के रूप में उभर रहा है। आज के समय में हेयर ड्रेसिंग का कोर्स हर उस शख्स के लिए बहुत अच्छा है, जो बेरोज़गारी और करियर न बनने से परेशान है, क्योंकि हेयर ड्रेसिंग कोर्स आपके करियर में एक नई उड़ान भरता है।

अगर आप हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करते हैं, तो इससे आप अपना करियर, अपनी इनकम और साथ ही अपनी स्किल्स को और बढ़ा सकते हैं। हेयर ड्रेसिंग का कोर्स आपको एक अच्छी जॉब अपॉर्च्युनिटी के साथ-साथ अपना बिज़नेस करने का भी मौका देता है।

HAIR SPEAK ACADEMY

हेयर ड्रेसिंग कोर्स की फीस कितनी होती है-

हेयर ड्रेसिंग के कोर्स की फीस हर academy में अलग-अलग होती है, जो 80,000 से 2,00,000 के बीच होती है। 

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके आप कहां-कहां जॉब कर सकती हैं-

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके आप ब्यूटी इंडस्ट्री में किसी भी प्लेटफॉर्म पर जॉब कर सकती हैं। जैसे-

1-  आप हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर सकती हैं।

2- आप किसी न्यूज़ चैनल में काम कर सकती हैं।

3- हेयर डिजाइन सैलून में ट्रेनी के रूप में काम कर सकती हैं।

4- इसके अलावा आप फ्रीलांस हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर सकती हैं।

5- किसी अच्छे होटल या स्पा के सैलून में भी आप काम कर सकती हैं।

6- कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में काम कर सकती हैं।

7- साथ ही आप किसी क्रूज़ में काम कर सकती हैं। 

8- वहीं आप किसी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर सकते हैं।

9- इसके साथ ही अपना हेयर सैलून खोल सकते हैं।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स करके आप करने पर आपकी सैलरी कितनी होगी-

जब आप हेयर ड्रेसर के रूप में काम करना शुरू करते हैं, तो आपकी शरूआती सैलरी 25 से 40 हजार रुपए होती है। लेकिन वहीं जब आप किसी अच्छे सैलून में काम करते हैं, तो आपकी सैलरी 50 से 80 हजार हो जाती है। इसके साथ ही काम करते- करते आपके इक्सपीरिएंस के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़कर 1 लाख या उससे भी ज़्यादा हो सकती है।

हेयर ड्रेसिंग का कोर्स कितने दिनों में होता है-

हेयर ड्रेसिंग के सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्स होते हैं, जो 3 से 6 महीने के होते हैं। 

NAILS MANTRA – THE BEST PLACE FOR HAIR EXTENSION TRAINING COURSE

अब जब आपको हेयर ड्रेसिंग करना है, तो अब हम आपको ड्रेसिंग का कोर्स करने के लिए India की top 5 academies के बारे में बताते हैं, जो आपको एक perfect हेयर ड्रेसर बना सकती हैं-

भारत की बेस्ट हेयर ड्रेसिंग अकादमी

  1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का पुरस्कार मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO तथा भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है|

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा Sector 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में आते है।

इस एकेडमी में एक बैच में 10-12 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसीलिए स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 8130520472

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नोएडा ब्रांच एड्रेस– Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली ब्रांच एड्रेस– A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027.

2. जावेद हबीब एकेडमी नोएडा

देशभर में जावेद हबीब एकेडमी की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। जावेद हबीब एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। यहां से आप हेयर कोर्स कर सकते है और हेयर कोर्स के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और इसकी फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप जावेद हबीब एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

3. लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी से आप हेयर ड्रेसिंग कोर्स कर सकते है। यह एकेडमी टॉप 3 एकेडमी में आती है। यहां से आप हेयर के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। जैसे- मेकअप, कॉस्मेटोलॉजी, स्पा आदि के कोर्सेस भी करवाए जाते है। यहां से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और इसकी फीस 1 लाख 60 हजार रुपए है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप लेक्मे एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

4. वीएलसीसी एकेडमी

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 4 नंबर पर आता है। यहां से आप हेयर के अलावा और भी कई कोर्सेस कर सकते है। जैसे- मेकअप, कॉस्मेटोलॉजी, स्पा आदि के कोर्सेस भी करवाए जाते है। यहां से हेयर कोर्स करने में 2 महीने का समय लगता है और इसकी फीस 1 लाख 50 हजार रुपए है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

5. ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: ☎ 9958600827

तो अब अगर आप भी हेयरड्रेसिंग का कोर्स करना चाहते हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इन सभी ACADEMIES के बारे में पता करके कोर्स की पूरी जानकारी के साथ अपना ADMISSION कराएं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *