आज हम राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के स्पा थेरेपी एंड वेलनेस कोर्स के बारे में बताएंगे। साथ ही इन कोर्सेस की क्या फीस एंड ड्यूरेशन होती है। उसके बारे में भी बताएंगे। तो सबसे पहले ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के बारे में जानते हैं।
राजौरी गार्डन का ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की शुुरुआत दिल्ली में नहीं बल्कि पंजाब में साल 2009 में हुई थी। और देखिए देखते ही देखते आज ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की पूरे भारत में 90 से ज्यादा ब्रांचेज है। साथ ही यहां के ट्रेनर्स काफी ज्यादा एजुकेडेट है, जो कि स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों सेशन के बारे में प्रोपर बताते हैं। राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की बात करें, तो यहां के ट्रेनर्स भी बहुत ट्रेनड होते हैं।
राजौरी गार्डन के ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट का स्किन कोर्स
ओरेन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से आप स्पा थेरेपी एंड वेलनेस कोर्स में सार्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा तक के नीचे दिए गए सभी कोर्सेस कर सकते हैं।
1. DIPLOMA IN AYURVEDA
2. DIPLOMA IN SPA THERAPY
3. CERTIFICATE IN BASIC SPA
1. सार्टिफिकेट इन आयुर्वेदिक (DIPLOMA IN AYURVEDA)
स्पा कोर्स में आप डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक कोर्स कर सकते है। इसमें आयुर्वेदिक तरीके से स्पा सीखाई जाती है। इसमें आपको प्रेक्टिकल और थ्योरी दोनों तरीके की नॉलेज दी जाती है। साथ ही इसमें healthier body, Ayurveda concept of weight management, blood group diets, emergency first aid sessions आदि के बारे में बताया जाता है। यह कोर्स 1 महीने का होता है।
2. डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी (DIPLOMA IN SPA THERAPY)
स्पा कोर्स में आप डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी कोर्स कर सकते है। इसमें Swedish massage, Potli massage, Reflexology, Aromatherapy, Indian head massage आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने की है।
3. सार्टिफिकेट इन बेसिक स्पा (CERTIFICATE IN BASIC SPA)
स्पा कोर्स में आप सर्टिफिकेट इन बेसिक स्पा कोर्स कर सकते है। यह कोर्स 2 हफ्ते का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को स्पा क्या, Spa Etiquettes, Body Scrub, Body Polishing, Swedish Massage, Spa Manicure, Spa Pedicure, Room Set-Up, Towel art आदि के बारे में बताया जाता है।
राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के स्किन कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से आप स्पा थेरेपी एंड वेलनेस कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख रुपए है। और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 वीक से लेकर 1 महीने तक की होती है।
स्किन कोर्स करने के बाद राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का प्लेसमेंट
दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी से आप स्किन कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है।
राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर ओरेन एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।
राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
- राजौरी गार्डन की ओरेन एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।
राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का एड्रेस
ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। यहां हम नीचे आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी की ब्रांचेज में राजौरी गार्डन की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।
एड्रेस: A 11 3rd Floor Rajouri Garden, Delhi 110027.
यहां हमने दिल्ली की राजौरी गार्डन की ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली के राजौरी गार्डन की टॉप 4 स्किन एकेडमी के बारे में बात करेंगे, जहां से आप आराम से कोर्स करते हैं।