सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए टिप्स । Tips To Become A Successful Makeup Artist

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग ही नहीं, बल्कि आम लोग भी मेकअप आर्टिस्ट से अपना मेकअप करवाने में रूचि रखते हैं। ऐसे में दिन-पर-दिन मेकअप आर्टिस्ट की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर एक सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की भी जरूरत नहीं रहती है। अगर आपने 12 वीं पास की है और अंग्रेजी अच्छी है, तो आप अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में जमा सकते है। 

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

आज हम आपको इस आर्टिकल में सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे एप्लाई करके आप अपना करियर और भी बेहतरीन बना सकते है।

सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए टिप्स

  1. कोर्स के लिए किसी अच्छी एकेडमी का चुनाव करें।
  2. ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
  3. अपने अच्छे मेकअप और बुरे मेकअप को परखे।
  4. अपना व्यवहार अच्छा रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से व्यवहार बनाएं।
  5. पुराने से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड को सीखने की ज्ञिज्ञासा रखें।
  6. अपने सीक्रेंट्स हर किसी को ना बताएं।
  7. अपने काम का सम्मान करें।
  8. क्लाइंट के लिए टाइम के पाबंद रहे।
  9. क्लाइंट हैडलिंग
  10. अपने काम में सीमाएं बनाकर रखें।

Web: How to be a Certified Makeup Artist? Join Professional Makeup Artist Course (becomebeautyexpert.com)

1. कोर्स के लिए किसी अच्छी एकेडमी का चुनाव करें

मेकअप करने की कला को और परफेक्ट करना चाहते है, तो सबसे पहले किसी अच्छी मेकअप एकेडमी में एडमिशन लेकर मेकअप कोर्स करें। भारत में कई ऐसी ब्यूटी संस्थान है, जो कि मेकअप आर्टिस्ट के प्रोफेशनल कोर्सेस करवाती है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट तक के कोर्सेस कर सकते है।

किसी भी अच्छी एकेडमी से मेकअप कोर्स करने से बाद आप एक प्रोफेशनल्स की तरह काम कर पाते है। और आगे जॉब्स, फ्रीलांसर वर्क या फिर खुद का पार्लर खोलने में यह नॉलेज काफी काम आती है।

2. ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें

यदि आप किसी भी पेशे में एक सफल करियर बनाना चाहते हैं, तो उसमें अभ्यास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मेकअप आर्टिस्ट बनकर दुनियाभर में नाम कमाना है, तो यह कोई आसान काम नहीं है। एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट वह होता है, जो कि अपने वर्क का अभ्यास करता है। आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही आपके हाथों में सफाई आएगी। क्योंकि आप बार-बार अलग-अलग त्वचा, अलग-अलग चेहरे के प्रकार, कई विभिन्न प्रोडेक्ट के साथ अभ्यास करेंगे। ऐसे करने से आपका प्रोफेशन अपके करियर को बढ़ावा दे सकते है।

3. अपने अच्छे मेकअप और बुरे मेकअप को परखे

अगर आप इस क्षेत्र में सबसे आगे निकलना चाहते है, तो आप खुद की अच्छाईयों के साथ-साथ खुद की कमियों को भी परखना शुरू करें। और अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करें। ऐसा करने से आप खुद के हुनुर को और अच्छे से समझाएंगे। साथ ही एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो अलग-अलग लोगों के बारे में सीखना, तलाशना और अभ्यान करना शुरू करें।

4. अपना व्यवहार अच्छा रखें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से व्यवहार बनाएं

मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है। तो सबसे पहले आपको अपना व्यवहार सबके साथ अच्छा बनाकर रखना होगा। साथ के साथ अपने नेटवर्क भी बढ़ाने होंगे। उसके लिए आप सोशल मीडिया साइट का उपयोग कर सकते है। विशेष रूप में आप Instagram, Facebook और YouTube आदि जैसी साइट्स का उपयोग कर सकते हैं।

5. पुराने से लेकर लेटेस्ट ट्रेंड को सीखने की ज्ञिज्ञासा रखें

मेकअप एक ऐसी कला है कि आप किसी भी प्रकार के मेकअप को क्लाइंट के चेहरे पर प्रदर्शित कर सकते है। जमाना बदलता है… और जमाने के साथ-साथ हमारा पहनावा, मेकअप भी चेज होता है। ऐसे में आपको भी लेटेस्ट ट्रेंड के मेकअप के बारे में पता होना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ और सिर्फ लेटस्ट ट्रेंड के मेकअप से अवगत रहे। एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट के तौर के पर आपको पुराने टाइम के मेकअप में भी हाथ सेट होना चाहिए। अपने क्लाइंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको हर टाइप का मेकअप आना चाहिए।

6. अपने सीक्रेंट्स हर किसी को ना बताएं

क्या आपने कभी सोचा है कि प्रोडेक्स सेम रहते है, लेकिन फिर भी सबके मेकअप का रिजल्ट अलग-अलग देखने को मिलता है। जिस प्रकार जब कई लोग एक जैसा खाना एक ही सामग्री से बनाते है तब भी सबके खाने का स्वाद अलग-अलग होता है। उसी प्रकार मेकअप में भी एक जैसा प्रोडेक्ट भले ही इस्तेमाल क्यों न किया हो लेकिन सबकी अपनी-अपनी ट्रिक्स होती है।

एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट का अपना अलग रहस्य होता है, जिसे वह कभी-भी किसी के साथ साझा नहीं करता है। मेकअप आर्टिस्ट अपने रहस्यों से भी फेमस आर्टिस्ट बनकर दुनियाभर में राज करते है।

7. अपने काम का सम्मान करें

आपका काम चाहे कुछ भी हो आपको हमेशा अपने काम का सम्मान करना चाहिए। एक आर्टिस्ट के रूप में आपको अपने काम से हमेशा प्यार और उसक सम्मान करना चाहिए। अपने काम की तुलना किसी और प्रोफेशन से नहीं करनी चाहिए।

प्रोफेशन चाहे कोई भी हो हर प्रोफेशन में फायदे और नुकसान लगे ही रहते है। मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर आपको अपने काम और अपने हर ग्राहक का सम्मान करना चाहिए। ग्राहकों से हमेशा अच्छी तरह से ही बातचीत करनी चाहिए। कभी-भी खुद को डिमोटिवेट नहीं करना चाहिए बल्कि हर रोज खुद में बेहतर बदलाव लाना चाहिए।

8. क्लाइंट के लिए टाइम के पाबंद रहे

अभी हमने बात की थी कि अपने काम का हमेशा सम्मान करें। इसी के साथ आपको क्लाइंट के लिए टाइम का पाबंद हमेशा रहना चाहिए। क्लाइंट ने आपको जो भी टाइम दिया है। आप उसी टाइम पर अपने क्लाइंट के लिए एविलेवल रहे। ऐसा करने से आपकी इमेंज़ मार्केट में अच्छी रहेगी।

9. क्लाइंट हैडलिंग

सफल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आपको क्लाइंट हैडलिंग भी आना चाहिए। यदि आप किसी क्लाइंट का मेकअप कर रहे है, तो आप क्लाइंट के आते ही मेकअप स्टार्ट ना करने लगे। सबसे पहले आप क्लाइंट की जरूरतों के बारे में जाने कि वह कैसा मेकअप चाहता है, वह आई मेकअप डार्क चाहता है या फिर हल्का, उसको लिप मेकअप कैसा रखना है इत्यादि चीज़ों को पहले जान लें। और फिर क्लाइंट की इच्छानुसार ही उनका मेकअप करें।

10. अपने काम में सीमाएं बनाकर रखें

अपने काम की सीमाएं बनाकर जरूर रखें। स्टार्टिंग के समय आर्टिस्ट फ्रीलांसर वर्क हो या फिर स्टूडियों में क्लाइंट की डील हो ज्यादा से ज्यादा ले लेते है। ज्यादा काम लेना आपके करियर के घातक साबित हो सकता है। आप बुकिंग उतनी ही लें, जितना आप से काम हो सके। ओवरलोड बुकिंग ले लेने से आप थक भी जाएंगे। जाहिर है थकने के बाद आपसे आपका काम भी परफेक्ट नहीं होगा। ऐसा करने से आपके क्लाइंट भी आपसे नखुश हो सकते है, जो कि आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए अपने टाइम के अनुसार ही बुकिंग लें।

मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद रोजगार के अवसर

प्रोफेशनल मेकअप कोर्स करने के बाद आसानी से आप अर्न कर सकते हैं। आप किसी भी सैलून या फिर ब्यूटी पार्लर में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 20 से 30 हजार प्रति माह होगी। मगर बता दें, सैलून या फिर ब्यूटी पार्लर्स में मेकअप आर्टिस्ट की फुल टाइम जॉब बहुत ही कम मिलती है। इसलिए आप फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काफी ज्यादा अर्न कर सकते है। यदि आप एक ब्राइडल का मेकअप करते हैं, तो 20 से 30 हजार पर प्रोजेक्ट ले सकते है। इस हिसाब से देखा जाए तो यदि आप एक महीने में 8 से 10 ब्राइडल मेकअप करते हैं, तो आप 1 से 2 लाख आराम से अर्न कर सकते है।

आप मीडिया चैनेल में भी जॉब कर सकते है, यहां आपकी शुरुआती सैलरी 25 से 35 हजार प्रति माह हो सकती है। आप चाहें तो आप शीप, क्रूज आदि में भी मेकअप आर्टिस्ट के रूप में एप्लाई कर सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 50 हजार से 80 हजार तक होगी फिर धीरे-धीरे लाखों में भी पहुंच सकती है। आप मेकअप आर्टिस्ट बनने के बाद अपना सैलून या पार्लर भी ओपन कर सकते है यहां आपको शुरुआती दिनों में ही निवेश करना होगा। उसके बाद आपकी लाखों में अर्न कर सकते है। साथ ही आप चाहे तो आप ब्यूटी एकेडमी भी ओपन कर सकते है। इसमें भी आप काफी अच्छा अर्न करके अपने सपनों को सकार कर सकते है। 

बता दें, मेकअप आर्टिस्टों के लिए एक सुनहरा मौका है। आईबीई एक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं, जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है। चलिए अब इसके बारे में पूरी डिटेल्स में बताते हैं। 

आईबीई अवार्ड 2023 

इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे। आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।

https://becomebeautyexpert.com/hindi/%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0

टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स  का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।

इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।

चलिए अब जानते है आईबीई अवॉर्ड 2023 में पार्टिसिपेट करने के क्या बेनिफिट हो सकते हैं।

आईबीई अवॉर्ड 2023 मेकअप कंपिटिशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट

  1. पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
  2. पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
  3. सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
  4. सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  5. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
  6. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी। इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
  7. सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
  8. सभी मेकअप आर्टिस्ट को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
  9. सभी मेकअप आर्टिस्ट को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
  10.  सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे। 

इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

मोबाइल नंबर:- 8595172415 

मेकअप कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।

इंडिया की टॉप 4 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472

नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.

दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

फैट म्यू प्रो

फैट म्यू प्रो मेकअप एकेडमी भारत में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी में कोर्स करने के बाद खुद से ही जॉब और प्लेसमेंट ढूँढना पड़ता है। इस एकेडमी के एक बैच में 40 -50 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

लेक्मे एकेडमी,

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *