हेयर कोर्स के लिए वीएलसीसी एकेडमी युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। ऐसे में वीएलसीसी एकेडमी के बारे में युवाओं तक सही जानकारी तो पहुंचनी ही चाहिए। ऐसे में आज हम आपको वीएलसीसी एकेडमी के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही यहां के हेयर कोर्स के बारे में भी बताएंगे कि आप हेयर ड्रेसर बनकर अपने करियर में आगे पहुंच सकते हैं। आज मैं आपको दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी के बारे में बताऊंगी। यदि आप कीर्ति नगर के आस-पास रहते है, तो इंफोर्मेशन लेने के बाद आज ही कीर्ति नगर की ब्रांच में जाकर वीजिट करें। और आप दिल्ली में नहीं भी रहते हैं, तो आप अपने शहर की किसी भी वीएलसीसी में जाकर वीजिट कर सकते हैं।
कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी
वीएलसीसी एकेडमी भारत की ब्यूटी एंड वेलनेस कंपनियों में से एक है। वीएलसीसी की फुल फॉर्म वंदना लूथरा कर्ल्स एंड कर्व्स है। वंदना लूथरा एक भारतीय उद्यमी है। वंदना लूथरा ने सन् 1989 में वीएलसीसी कंपनी की स्थापना की थी। यह एकेडमी दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्व अफ्रीका समेत 12 देशों के 143 शहरों में 310 स्थानों पर स्थित है। इस एकेडमी के सभी ट्रेनर्स काफी हाईली प्रोफेशनल होते है, जो कि स्टूडेंट्स को बारिकी से कोर्स के बारे में जानकारी देते है।
दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी का हेयर ड्रेसिंग कोर्स
हेयर ड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक का कोर्स सीखाया जाता है। इसमें आप डिप्लोमा से लेकर सार्टिफिकेट कोर्सेस तक कर सकते हैं।
बेसिक लेवल कोर्स
बिगिनर्स हेयर ड्रेसिंग
यह कोर्स 2 महीने 2 दिन का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर स्टाइल, कटिंग, टाइप ऑफ हेयर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
स्टाइलिंग ट्रेंड्स
इस कोर्स में थ्योरी, पार्ट्स ऑफ हेयर, टेक्चर, शैपूिंग&कंडीशिनिंग, स्टाइलिंग प्रोडेक्ट थ्योरी, हेयर स्प्रे, जेल, वैक्स, क्ले, कई तरह की स्टाइलिंग टेक्निक्स जैसे- बीलो ड्राय, आईरिंग, टॉंग कर्ल्स, हॉट रोर्ल्स आदि, ट्रेंडिंग-अप स्टाइल्स आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 दिन की होती है।
ऑर्ट ऑफ हेयर ड्रेसिंग
इस कोर्स की अवधि 1 महीने की होती है। इसमें स्टूडेंट्स को पार्ट्स ऑफ हेयर, टेक्चर एंड टाइप, नॉलेज ऑफ हेयर स्टाइलिंग प्रोडेक्ट्स, हॉट रोलर, शाइन विथ आयरन, हेयर कटिंग टूल्स नॉलेज, रिबॉन्डिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
सार्टिफिकेट कोर्स इन बारबरिंग
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेन कट विथ रेज़र, मशरूम हेयरकट फॉर किड्स, मेन हेयरस्टाइलिंग, डिफरेंट मेन हेयर कलर तकनीक आदि के बारे में नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 11 दिन होती है।
एडवांस लेवल कोर्स
ग्लोबल हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स के 5 मॉड्यूल होते है। इसमें हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर स्टाइलिंग, रिवॉन्डिंग आदि के बारे में बारिकी से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने 15 दिन की होती है। इस कोर्स के बाद सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाता है।
प्रोफेशनल हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
यह कोर्स 11 दिन का होता है। इसमें क्लाइंट कंस्यूलेशन, हेयर टेक्सचराइजिंग टेक्नीक्स जैसे- साइसर स्लाइड, रेजर स्लाइड चैनलिंग, ट्विस्टिंग, दीप पैरलल प्वाइंट कट, ट्रांसिएंट कट, हेड पोजिशन लेयरिंग, बैक ग्रेजुएशन, ईएमओ कट, हेयर कलर थ्योरी, प्रोडक्ट नॉलेज, कलर रिफ्रेश, कैटवॉक अप स्टाइल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
कंप्रीहेंसिव हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को सैलून मेनेजमेंट, प्रोग्रेसिव हेयर क्राफ्टिंग, हेयर कॉयफर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 महीने 2 दिन की है।
एब्सोलूट हेयर ड्रेसिंग प्रोग्राम
इस कोर्स ड्यूरेशन 4 महीने 4 दिन की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को पर्सनल ग्रुमिंग & हाईजीन, प्रोफेशनल एथिक्स& सोफ्ट स्किल्स, हेयर कटिंग टूल्स, कटिंग, हेयर ग्रोथ साइकिल, टाइप्स ऑफ का हेयर, हेयर फेक्स, हेयर एनासिस, हॉट रोलर, प्रोडेक्ट नॉलेज, फ्रैंच ब्राइड, बॉलीवुड टेल, कलर थ्योरी, ऑयल मसाज, सैलून मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखाया जाता है।
वीएलसीसी सिग्नेचर प्रो एडवांस हेयर स्टाइलिंग
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को पार्ट्स एंड टाइप ऑफ हेयर, शैंपू एंड कंडीशनर, रोलर सैटिंग, टॉन्ग रोड सेटिंग, वैट एंड ड्राइ फिंगर वेविंग आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 9 दिन की होती है।
वीएलसीसी सिग्नेचर हेयर आर्टिस्ट पोटफोलियो
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को हेयर एक्सटेंशन के इतिहास, माइक्रो लूप हेयर एक्सटेंशन्स, नैनो लूप हेयर एक्सटेंशन्स आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 72 घंटे की होती है।
कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप दिल्ली की कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 1 लाख 50 हजार है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 महीने की होती है।
हेयर कोर्स करने के बाद कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से प्लेसमेंट
दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से आप हेयर कोर्स करते है, तो कुछ-कुछ स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट्स होता है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना होता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। इंटर्नशीप के लिए स्टूडेंट्स को खुद ही एप्लाई करना होता है।
कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करने के बेनिफिट
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की लोकेशन बहुत अच्छी है। यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। इस एकेडमी पर आप सीधा मेट्रो से भी आ सकते है।
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच से अच्छी है।
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का प्लेसमेंट अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच से काफी अच्छा है।
कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी से कोर्स करने के नुकसान
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के एक बैच में बहुत सारे स्टूडेंट्स को भर लेते है, जिससे एक-एक स्टूडेंट्स पर फोकस नहीं हो पाता है।
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी में सिर्फ कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में ही प्लेसमेंट होता है, वो भी कुछ स्टूडेंट्स का जबकि किसी और कोर्स में किसी भी प्रकार का प्लेसमेंट नहीं होता है।
- कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के कोर्स के एक बैंच में ज्यादा स्टूडेंट्स होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रेक्टिस करने का न समय मिलता है और न ही जगह।
दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी का एड्रेस
वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांच की बात करें, तो देश ही नहीं विदेश में भी इनकी कई ब्रांच है। यहां हम नीचे आपको दिल्ली के कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी की डिटेल्स देंगे। दिल्ली की अदर वीएलसीसी एकेडमी की ब्रांचेज में कीर्ति नगर की ब्रांच की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।
एड्रेस- I-102, Satguru Ram Singh Marg, Near Autocars, Kirti Nagar, New Delhi, Delhi 110015.
यहां हमने कीर्ति नगर की वीएलसीसी एकेडमी के बारे में बात की। चलिए अब हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 4 हेयर एकेडमी के बारे में बताते है, जहां से आप हेयर कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं।