logo

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best VLCC Institute or SMA International Academy In Hindi

Which Academy is Best VLCC Institute or SMA International Academy
  • Whatsapp Channel

प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आज हम आपके लिए इंडिया की टॉप 2 मेकअप एकेडमियां लेकर आए है, जहां से आप कोर्स कर सकते है। बता दें, इन दोनों एकेडमियों का नाम है वीएलसीसी इंस्टिट्यूट और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी। इन दोनों में से आप किसी एकेडमी से मेकअप कोर्स कर सकते है।

यह दोनों ही एकेडमियां मेकअप कोर्स के लिए फेमस एकेडमियां है। आज इन दोनों एकेडमियों के कोर्सेस से लेकर प्लेसमेंट्स तक के बाहरे में जानेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या फिर एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी में कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? चलिए सबसे पहले इन दोनों एकेडमी के बारे में जानते है…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट

VLCC Institute में ट्रेनिंग देने के लिए सभी प्रोफेशनल और स्किल्ड ट्रेनर हैं, जो आपको ब्यूटीशियन कोर्स के बारे में बारीकियों से समझाते हैं। यहां ये आप कई प्रकार के कोर्सेस कर सकते है। इस एकेडमी की पूरे भारत में कई ब्रांच है। वीएलसीसी की मालकिन वंदना लूथरा ने अपनी बचत की छोटी सी रकम से साल 1989 में दिल्ली में वीएलसीसी की शुरूआत की। उस वक्त VLCC भारत का पहला ‘ट्रांस्फॉर्मेशन सेंटर’ था। उन दिनों देश का वेलनेस मार्केट पहचान ही बना रहा था और फिटनेस-ब्यूटी मिलाकर संपूर्ण वेलनेस एक नए तरह का क्षेत्र था। महज 2000 रुपए से शुरू किया गया बिजनस देखते ही देखते तेजी से बढ़ने लगा और आज पूरे विश्व में वीएलसीसी को एक अलग पहचान मिली है।

जावेद हबीब एकेडमी और एलटीए स्कूल ऑफ ब्यूटी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है?। Which Academy is Best Jawed Habib Academy or LTA International Academy In Hindi

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी

एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे में स्थित हैं। एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी सर्वश्रेष्ठ मेकअप एकेडमियों के स्तर पर 100% हैं। एसएमए इंडिया प्रोफेशनल इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप और हेयर कोर्स करवाता है, जिसमें स्टूडेंट्स को ब्राइडल मेकअप समेत कई तरह की तकनीकों से मेकअप और हेयर कोर्स की शिक्षा प्रदान करता है।

दोनों एकेडमी के कोर्सेस

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस

1.  Aesthetics & Skin Course

2.  Makeup Course

3.  Hair Course

4.  Nails Course

5.  Nutrition Course

6.  Spa

7.  Therapies Course

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के कोर्सेस

  • P1 Fundamental & Beauty Makeup
  • P2 Fundamental, Beauty & Bridal Makeup
  • P3 Fundamental, Beauty, Airbrush, Bridal & Fashion Makeup
  • P4 Master Makeup Program
  • P5 Master Makeup & Hair Program
  • BRIDAL & AIRBRUSH COURSE
  • FASHION MAKEUP COURSE
  • FANTASY & CREATIVE COURSE
  • UPSKILL MAKEUP COURSE
  • H1- HAIR FUNDAMENTALS
  • H2- FUNDAMENTALS & BRIDAL HAIRSTYLING
  • H3- MASTER HAIR STYLING
  • H4- BRIDAL HAIR STYLING
  • H5- ADVANCE BRIDAL HAIR STYLING
  • H6- HAIR COURSE

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की फीस

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की फीस

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कई कोर्सेस है। सभी कोर्सेस की फीस और ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर यहां से आप मेकअप कोर्स की बात करें, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 30 हजार है। और वीएलसीसी एकेडमी के कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 6 लाख है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की फीस

इस एकेडमी में सभी कोर्सेस की फीस अलग-अलग है। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 4,19,500 रुपए लगते है।

वीएलसीसी इंस्टिट्यूट VS जावेद हबीब एकेडमी, वीएलसीसी इंस्टिट्यूट या जावेद हबीब एकेडमी में से कौन-सी एकेडमी बेस्ट है? । Which Academy is Best VLCC Institute or Jawed Habib Academy ? In Hindi

दोनों एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के कोर्सेस की अवधि

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के मेकअप कोर्स की अवधि 1 से 2 महीने की होती है। फुल कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि 15 महीने की होती है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

इस एकेडमी में सभी कोर्सेस की ड्यूरेशन अलग-अलग है। अगर आप यहां से मेकअप कोर्स करते है, तो इसमें 4 महीने का समय लगता है।

दोनों के एकेडमियों के प्लेसमेंट्स

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से मेकअप कोर्स करने के बाद किसी प्रकार का प्लेसमेंट्स नहीं करवाया जाता है, मगर यदि आप यहां से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो लगभग 50% प्लेसमेंट्स रहता है। वहीं, मेकअप कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब की तलाश करनी होती है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी का प्लेसमेंट

इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। साथ ही यहां से मेकअप कोर्स करने के बाद प्लेसमेंट/जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने बाद स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

दोनों एकेडमियों की खासियत

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खासियत

1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट में एक बैच में भी 25 से 30 स्टूडेंट्स को ही ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है। 

2. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की इंडिया में कई ब्रांच है। आप किसी भी शहर से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है।

3. वीएलसीसी एकेडमी के कोर्सेस की फीस को कई बैंक फाइनस करते है। इसलिए यहां से आप ईएमआई पर फीस पे आसानी से कर सकते है।

4. वीएलसीसी एकेडमी स्किन कोर्स के लिए काफी अच्छी एकेडमी मानी जाती है।

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की खासियत

  1. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में एक बैच में 25 से 30 स्टूडेंट्स को ट्रैनिंग दी जाती है। इसलिए यहां स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  2. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की इंडिया में 3 ब्रांच है। आप किसी भी ब्रांच से मेकअप एंड हेयर कोर्स कर सकते है।
  3. यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को मार्केट में जॉब सर्च करने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है।
  4. एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप कोर्स के लिए काफी अच्छी एकेडमी है।

नम्रता सोनी मेकअप एकेडमी: कोर्स एंड फीस Namrata Soni Makeup Academy : Courses and Fees In Hindi

दोनों एकेडमियों की खामियां

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की खामियां

1.  वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के हेयर कोर्स बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।

2.  वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की कई ब्रांच होने के कारण किसी-किसी ब्रांच में एजुकेशन क्वॉलिटी काफी अच्छी है, तो किसी-किसी ब्रांच की क्वॉलिटी उतनी अच्छी नहीं है।

3.  वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की भारत में कई ब्रांच है। इस वजह से कुछ ब्रांच में इनका प्लेसमेंट्स ठीक है और कुछ-कुछ ब्रांच का प्लेसमेंट नहीं है।

4. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की इंटर्नशीप नहीं लगवाई जाती है और न ही जॉब प्रोवाइड करवाई जाती है। स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

याशिका मेकओवर एकेडमी VS मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी । Yashika Makeup Academy Vs Meribindiya International Academy Comparison in Hindi

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की खामियां

  1. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी के एक बैच में 25 से 30 बच्चों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है। इतने ज्यादा स्टूडेंट्स एक ही बैच में होने से एक-एक स्टूडेंट्स पर अच्छे से फोकस नहीं हो पाता।
  2. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की फीस को कोई भी बैंक फाइनेस नहीं करती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को यहां फीस पे करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
  3. एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की भारत में कई ब्रांच है। इस एकेडमी से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट नहीं करवाया जाता है। मगर यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को बाहर जॉब सर्च करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना होता है। 

दोनों एकेडमियों की ब्रांच

वीएलसीसी इंस्टीट्यूट की ब्रांच

VLCC Institute की देश में कई शाखाएं हैं। बता दें, इसके 95 से ज्यादा इंस्टीट्यूट है, जो कि 75 सिटि्स में है।

एड्रेस- 372 Ist Floor, Kohat Enclave, Delhi 110034.

एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी की ब्रांच

एसएमए एकेडमियां बैंकॉक, म्यांमार, थाईलैंड और भारत में स्थित है। लैक्मे एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – मेकअप कोर्स के लिए तुलनाकी शाखाओं की बात करें, तो यह नई दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में स्थित हैं।

एड्रेस- O-46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Block O, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024.

यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है, तो आज ही इन दोनों एकेडमियों में वीजिट करें। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानेंगे

लैक्मे एकेडमी और मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी – मेकअप कोर्स के लिए तुलना

आज के समय में मेकअप का कोर्स करके स्टूडेंट न सिर्फ अपना करियर बना रहे हैं बल्कि अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। ऐसे में हमने नीचे दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान की है। स्टूडेंट चाहें तो इन एकेडमी में दाखिला लेकर मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग कर सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर की टॉप 5 मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

पर्ल एकेडमी

पर्ल एकेडमी भी मेकअप का कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 6 लाख 50 हजार है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ का है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

पर्ल एकेडमी पता :-

Lotus Tower, Block A, Friends Colony East, New Friends Colony, New Delhi, Delhi 110065

WEBSITE :- https://pearlacademy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए काफी फेमस मेकअप एकेडमी में से एक है। यह एकेडमी दिल्ली में मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 3 पर आती है। यहां मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 70 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 मंथ है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है। वहीं यह एकेडमी कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है।

मीनाक्षी दत्त मेकअप एकेडमी पता :-

33 NWA, Club Rd, Punjabi Bagh, New Delhi, Delhi 110026

WEBSITE :- https://meenakshiduttmakeovers.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली

एसएमए मेकअप एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए जानी जाती है। यह एकेडमी नंबर 4 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 2 लाख 50 हजार है। वहीं इसका ड्यूरेशन 1 महीने का है। यह एकेडमी अपने कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान करती है। यहाँ एक बैच में 30 -35 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।

एसएमए मेकअप एकेडमी, दिल्ली पता :-

O, 46, Block O Lajpat Nagar 2 Rd, Vinoba Puri, Block M, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New

WEBSITE :- https://smamakeupacademy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

लेक्मे एकेडमी भी काफी मेकअप कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी मेकअप कोर्स करवाने के लिए नंबर 5 पर आती है। इस एकेडमी में मेकअप कोर्स की फ़ीस 1 लाख 60 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन डेढ़ मंथ का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।

लेक्मे एकेडमी दिल्ली पता :-

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEBSITE :- https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न : – वीएलसीसी इंस्टिट्यूट में कौन – कौन से कोर्सेज कराया जाता है ?

उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट निम्नलिखित कोर्सेज कर सकते है।
Aesthetics & Skin Course
Makeup Course
Hair Course
Nails Course
Nutrition Course
Spa
Therapies Course

प्रश्न :- एसएमए इंटरनेशनल मेकअप एकेडमी में कौन – कौन से कोर्सेज करवाए जाते हैं।

उत्तर :- P1 Fundamental & Beauty Makeup
P2 Fundamental, Beauty & Bridal Makeup
P3 Fundamental, Beauty, Airbrush, Bridal & Fashion Makeup
P4 Master Makeup Program
P5 Master Makeup & Hair Program
BRIDAL & AIRBRUSH COURSE
FASHION MAKEUP COURSE
FANTASY & CREATIVE COURSE
UPSKILL MAKEUP COURSE
H1- HAIR FUNDAMENTALS
H2- FUNDAMENTALS & BRIDAL HAIRSTYLING
H3- MASTER HAIR STYLING
H4- BRIDAL HAIR STYLING
H5- ADVANCE BRIDAL HAIR STYLING
H6- HAIR COURSE

प्रश्न :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी के एक बैच में कितने स्टूडेंट को ट्रेनिंग दिया जाता है।

उत्तर :- वीएलसीसी इंस्टिट्यूट और एसएमए इंटरनेशनल एकेडमी में 25 -30 स्टूडेंट को ही ट्रेनिंग दिया जाता है। स्टूडेंट एडमिशन के समय में बैच के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।

प्रश्न :- भारत में ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत में सबसे बेस्ट ब्यूटी कोर्सेज करवाने वाली एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी अपने हाई ट्रेनिग कवलिटी और 100% जॉब प्लेसमेंट के लिए लागातर 5 साल से बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का ख़िताब भी जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.