पार्लर जाकर हेयर कट, फेशियल, मेकअप, मसाज आदि कराना भला किसे पसंद नहीं होगा। हर महिला इस सभी की सर्विस लेने के लिए पार्लर जरूर जाती है। तो क्या ऐसे में यह सोच रहे है कि आप ब्यूटीशियन बनकर अपने करियर को इसी फील्ड में आगे बढ़ाएं? यदि हां तो निश्चित हो जाएं।
आज हम आपको इस लेख में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या होता है? कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) करने से आपको क्या फायदे मिलेगा? इस कोर्स को आप इतने समय में कर सकते है और साथ ही यह भी बताएंगे कि आप यह कोर्स कहां से कर सकते है। चलिए स्टार्ट करते है।
ब्यूटीशियन क्या होते है?
बाल, त्वचा, नाखूनों की देखभाल के साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट का इलाज जिसके पास होता है। वह ब्यूटीशियन कहलाता है। ब्यूटीशियन को ही दूसरे शब्दोंं में कॉस्मेटोलॉजिस्ट कहते है। यह एक ग्रीक शब्द kosmetikos से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सौंदर्य प्रसाधन के उपयोग में कुशल… कॉस्मेटोलॉजी एक साइंस है, जिसमें लोगों को खूबसूरत बनाया जाता है। अलग-अलग ब्यूटी थैरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है।
आईलैश लिफ्टिंग कोर्स क्या है? What is Eyelash Lifting Courses?
कॉस्मेटोलॉजिस्ट ऐसे ब्यूटी सर्विस देते हैं, जिसमें बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल सहित विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाता है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
यदि आपको कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना है, तो उसके आपको किसी अच्छी एकेडमी से कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की पूरी ट्रेनिंग लेनी होगी, जिससे आप एक प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकें। बता दें, यह कोर्स 12 महीने से लेकर 15 महीने तक का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स में मेकअप, हेयर, नेल, स्किन ट्रीटमेंट, मैनीक्योर, पैडीक्योर आदि के बारे में बारिकी से समझाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद एकेडमी की ओर से आपको एक सार्टिफिकेट प्रोवाइड करवाया जाएगा। जिसके बाद आप एक सार्टिफाइड कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन जाएंगे।
- सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
- मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
1. सार्टिफिकेशन इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)
यह कॉस्मेटोलॉजी का एक सार्टिफिकेशन कोर्स है।
इस कोर्स के दौरान बेसिक मेकअप, हेयर और स्किन के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स की फीस 20 से 30 हजार होती है।
2. डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को फुल मेकअप और हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार होती है। यह कोर्स 9 महीने का होता है।
3. एंडवास डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स(Cosmetology Course)
एंडवास डिप्लोमा कोर्स में स्टूडेंट्स को फुल मेकअप एंड हेयर और स्किन, नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स की फीस 2 लाख से लेकर 2 लाख 50 हजार होती है। बता दें इस कोर्स की अवधि 11 महीने की होती है।
4. पीजी डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
स्टूडेंट्स को इस कोर्स के दौरान एडवांस मेकअप, हेयर, स्किन, नेल्स के बारे में बारिकी से बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 12 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 3 लाख से लेकर 5 लाख होती है।
5. मास्टर इन कॉस्मेटोलॉजी कोर्स
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल का मेकअप, हेयर, स्किन और नेल्स के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही इस कोर्स में परमानेंट मेकअप के सभी मॉड्यूल्स के बारे में भी बारिकी से नॉलेज दी जाती है।
पर्ल एकेडमी की कोर्सेस, एडमिशंस, फीस, प्लेसमेंट्स | Full Details of Pearl Academy
इस कोर्स की अवधि 15 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 4 लाख से लेकर 6 लाख होती है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के फायदे
- कॉस्मेटोलॉजी कोर्स (Cosmetology Course) करने के बाद आप अपना खुद का सैलून स्टार्ट कर सकते है। जिससे मार्केट में आपका और आपके सैलून का नाम होगा
- इस कोर्स के बाद आपको जॉब के लिए खुद ही पार्लर या सैलून्स से जॉब के ऑफर आएंगे। जिससे आपका एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपके काम को एक अलग पहचान मिलेगी।
- इस कोर्स के बाद आप अपने सैलरी भी इनक्रीज करवा सकते है।
- यदि आपके नेटवर्क अच्छे हैं, तो आप फ्रीलांसर के रूप में भी अपने काम को आगे बढ़ा सकते है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन
इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 से 15 महीने की होती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 6 लाख तक होती है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कहां से करें?
इस कोर्स को करना चाहते है तो आज हम आपको भारत की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी एकेडमियों के बारे में बताएंगे, जहां से आप ब्यूटीशियन कोर्स करके परफेक्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है।
कॉस्मेटोलॉजी कोर्स किए हुए स्टूडेंट आज के समय में अच्छा पाया कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इंडिया की इन फेमस एकेडमियों में दाखिला ले सकते हैं।
दिल्ली की टॉप 4 कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का पता-
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8130520472
नोएडा- Shop No – 1, 2nd & 3rd Floor, सुनहरी मार्किट अट्टा, नियर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 27, नोएडा, उत्तर प्रदेश, पिनकोड: 201301.
दिल्ली- A6, विशाल एनक्लेव, राजौरी गार्डन, मेट्रो पिलर नंबर 410 के सामने, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली, पिनकोड: 110027
वीएलसीसी एकेडमी :-
वीएलसीसी एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। इस एकेडमी की भारत में कई ब्रांचें मौजूद है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब में है। वहीँ इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल है। यह एकेडमी कुछ ही बच्चों का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप करवाती है। यहां एक बैच में 30 – 40 बच्चों को ट्रेनिंग दिया जाता है।
लेक्मे एकेडमी, दिल्ली
लेक्मे एकेडमी भी काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी के एक बैच में 30 -40 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए दिल्ली में नंबर 3 पर आती है। इस एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 3 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1साल का है। इस एकेडमी के कुछ ही बच्चों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
ओरेन एकेडमी, दिल्ली
ओरेन एकेडमी वैसे तो भारत की काफी फेमस कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने वाली एकेडमी में से एक है। इस एकेडमी की ब्रांच दिल्ली में भी मौजूद है। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 4 पर आती है। यहां कुछ ही स्टूडनेट का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है। ओरेन एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 4 लाख 5 0 हजार है। वहीं इस कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का है।