माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स परमानेंट मेकअप ब्यूटी इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण पार्ट है। माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आटिस्ट बनने के लिए आप दिल्ली-एनसीआर की किसी भी एकेडमी से कोर्स कर सकते है। आज हम इस लेख में बताएंगे कि दिल्ली-एनसीआर की कई ऐसी एकेडमियां है, जो कि इस कोर्स को करवाती है। कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है। यह एक प्रकार का शार्ट टर्म कोर्स है। इस कोर्स के बाद आपको कभी भी बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रोजगार के अवसर
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में आपको माइक्रोब्लैडिंग आदि जैसे उपकरणों का प्रयोग करना आना चाहिए। आर्टिस्ट के रूप में आप चेहरे के अनुसार आईब्रो बना सकते है। यदि आप माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में इंडिया में रहकर जॉब करते है, तो आपकी सैलरी शुरुआती दिनों में 40-50 हजार प्रति माह हो सकती है। फिर एक्सपीरियंस के साथ-साथ यह सैलरी भी आपकी बढ़ जाएगी।
जॉब करना नहीं पसंद है, तो आप फ्रीलासंर भी माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के रूप में काम कर सकते है। आप एक दिन में एक क्लाइंट भी हैंडिल करते है, तो प्रति दिन 5 से 10 हजार आराम से कमा सकते है। आप खुद का क्लीनिक भी खोल सकते है। इस दौरान आपको शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 लाख का निवेश करना होगा। फिर उसके बाद आपकी रोज़ाना की कमाई कम से कम 40 से 50 हजार हो सकती है। साथ ही आप चाहे तो इंडिया से बाहर विदेशों में भी जॉब कर सकते है। विदेशों में परमानेंट मेकअप का काफी ज्यादा चलन है। आप कोर्स के बाद विदेश में भी जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।
लोरियल एकेडमी कोर्स एंड फीस। Loreal Academy course and fee
माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो कोर्स या परमानेंट मेकअप कोर्स के लिए दिल्ली-एनसीआर बहुत बड़ा हब है। यहां माइक्रोब्लैडिंग आईब्रो आर्टिस्ट के लिए जॉब्स की भी काफी अपॉर्चुनिटी है। इसलिए कोर्स करने बाद आपको जॉब के कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में माइक्रोब्लैडिंग कोर्स के लिए काफी बेहतरीन-बेहतरीन एकेडमियां भी है। चलिए अब बात करते है दिल्ली-एनसीआर की टॉप माइक्रोब्लैडिंग एकेडमी के बारे में।