ब्यूटीशियन कोर्स करने के लिए महाराष्ट्र में प्रोफेशनल और बेस्ट एकेडमी के बारे में पता करना चाहते है? तो आज के लेख में हम एक ऐसी एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से आप आराम से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी का नाम है इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी…
आज हम बात करेंगे इस एकेडमी के कोर्सेस, फीस, ड्यूरेशन, ब्रांच एंड प्लेसमेंट के बारे में…. तो चलिए अब हम इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के बारे में बताते है।
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी
यह एकेडमी महाराष्ट में स्थित है। यहां से आप ब्यूटीशियन, मेकअप, हेयर, नेल्स आदि कोर्सस कर सकते है। बता दें, इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी एकेडमी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कोर्सेस करवाती है। आप यहां से कोर्स करके विदेश में भी जॉब कर सकते है। बता दें, यहां के सभी ट्रेनर्स काफी वेल्ड ट्रेनर्ड है।
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस
- Basic Beauty and Hair Course
- Professional Diploma In Beauty, Hair Spa
- Beauty Aesthetic Diploma
- Advance Diploma In Beauty, Hair Salon Management
- Salon & Spa Management
- Hairdressing Diploma
- Beautician Course in Pune
- Professional Diploma In Beauty, Hair, Spa
- Level-1 Basic Beauty, Hairdressing and Spa Diploma
- Advanced Diploma In Aesthetics, Hair And spa
- Makeup Mastery Program
- Advance Hair Diploma
- Best ABTC course in Pune | ABTC Certification For Beauty and Spa
- hairstyling course
- Personal makeup workshop
- CIDESCO Courses Offered By Us
- CIDESCO Certificate Courses
- CIDESCO Diploma Courses
1. बेसिक ब्यूटी एंड हेयर कोर्स
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 से 3 महीने तक की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को वेक्सिंग, थ्रेडिंग, ब्लीचिंग, मेनीक्योर, पेडीक्योर, फेस पैक, फेस क्लीनअप, फेशियल, स्किन केयर, स्किन एनालिस, हेयर केयर, हेयर ऑयल प्रीप्रेशन, हेयर कलरिंग, हेयर कट्स, ब्लो डाय सेटिंग, हैड मसाज, महेंदी डाई, हेयर स्टाइल्स, साड़ी ड्रेपिंग,हाईजीन एंड हेल्थ आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन ब्यूटी, हेयर&स्पा
यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों के बारे में सीखाया जाता है। थ्योरी सेशन में स्टूडेंट्स को बिजनेस मैनेजमेंट, गुड पर्सनालिटी, हाईजीन एंड हेल्थ, डाइट&न्यूट्रिशियन, स्किन एनालिसस, स्किन केयर, फैस पेक्स, स्किन एनाट्रोमी, सेल बाईलोजी, नेल डिसऑर्डर, बोन्स, मास्क थेरेपी, हेयर केयर, हेयर एनाट्रोमी आदि के बारे में सीखाया जाता है।
दिल्ली में आईलैश लिफ्टिंग कोर्स कहाँ से करें? | Details of Eyelash Lifting Course in Delhi
इस कोर्स में प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है। प्रेक्टिकल नॉलेज में स्टूडेंट्स को हेड मसाज, मैनीक्योर, पैडीक्योर, वैक्सिंग, मेकअप, ब्लिचिंग, थ्रेडिंग, साड़ी ड्रेपिंग, रोलर सेटिंग, फेशियल, महेंदी डाइ, कैमिकल डाई, हेयर सेटिंग, हेयर स्टाइल्स, हेयर कट्स, प्रोफेशनल ब्लो डाय, नेल पोलिस, बॉडी मसाजर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
3. ब्यूटी एस्थेटिक डिप्लोमा
यह भी एक डिप्लोमा कोर्स है। इसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी एंड प्रेक्टिकल दोनों सेशन की जानकारी दी जाती है। थ्योरी सेशन की बात करें, तो इसमें स्किन केयर, फेस पेक्स, बिजनेस मेनेजमेंट, गुड पर्सनालिटी, स्किन एनालिस, सेल्स बाइलॉजी, नेल डिसऑर्डर, स्किन एनाट्रोमी, बोन्स, डाइड एंड न्यूट्रीशियन, हाईजीन एंड हेल्थ, ओजन, अर्ल्ट्रा साउंड आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है। इसमें स्टूडेंट्स को फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, वेक्सिंग, मेकअप, पिंपल ट्रीटमेंट, थ्रेडिंग, फेशियल्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
4. एडवांस डिप्लोमा इन ब्यूटी, हेयर एंड सैलून मैनेजमेंट
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के इस कोर्स की स्टूडेंट्स को गेलवेनिक फेशियल्स, सीवेड जैली, ओजॉन थेरेपी, इलेक्ट्रोथेरेपी, एडवांस स्किन पॉलिसिंग, अर्ल्ट्रा सोनिक मशीन, सेनीटेशन, एच.ए फेशियल फॉर पिग्मेंटेशन स्किन, ऑर्गेनिक वेज पील विथ प्रीमियम रेंज, फ्रेंच पेराफीन-फेशियल&स्पा एप्लिकेशन, एरोमाथेरेपी फेशियल, फेशियल फॉर सेंसटिव स्किन, हेयर कट्स, ब्राइडल मेकअप, रिबॉर्न्डिंग, स्मोथनिंग, कलरिंग, हाईलाइट, हॉट रोलर सेटिंग, प्रोफेशनल ब्लो डाय, स्पा एंड सैलून मैनेजमेंट, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, स्टॉफ मेनेजमेंट, सॉफ्टवेयर, हॉट स्टोन थेरेपी, स्किन लिफ्टिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
5. सैलून&स्पा मेनेजमेंट
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, स्टोक मेनेजमेंट, एकाउटिंग, रिपोर्टिंग, सीआरएम, स्टॉफ ट्रेनिंग, हेल्थ एंड सेफ्टी, लीडरशीप स्किल्स, प्राइसिंग, क्वॉलिटी कंट्रोल आदि के बारे में बताया जाता है।
6. हेयरड्रेसिंग डिप्लोमा
हेयरड्रेसिंग कोर्स में स्टूडेंट्स शैंपूइंग एंड कंडीशिनिंग, डीप कंडीशिनिंग, हेयर कट्स, कटिंग टेक्निक्स, डेनड्रफ ट्रीटमेंट, हेयर केयर, हेयर सेटिंग, ट्रयकोलॉजी, हेयर एनाट्रोमी, लोरियन हेयर स्पा, पावर डोस, कलरिंग, स्मोथनिंग, रिबॉर्न्डिंग, लोरियल कंपनी कलर वर्कशॉप, लाइलाइट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
7. प्रोफेशनल डिप्लोमा इन ब्यूटी, हेयर, स्पा
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 से 3 महीने तक की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेड मसाज, महेंदी डाइ, वेक्सिंग, ब्लीचिंग, मैनीक्योर, पैडीक्योर, फेस पेक्स, हेयर ऑयल्स, केमिकल डाय, मेकअप, हेयर स्टाइल्स, स्किन केयर, हेयर केयर, पिंपल ट्रीटमेंट, डेंडर्फ ट्रीटमेंट, हाईजीन एंड हेल्थ, गुड पोस्ट्यूर, फस्ट एड, मैनीक्योर-पैडीक्योर क्रीम्स, साड़ी ड्रेपिंग, थ्रेडिंग, फेशियल, स्किन एनालिस, हेयर कट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
8. लेवल-1 बेसिक ब्यूटी, हेयरड्रेसिंग एंड स्पा डिप्लोमा
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी का यह डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 4 महीने की होती है। इस कोर्स की ड्यूरेशन बिजनेस मेनेजमेंट, गुड पर्सनालिटी, हाईजीन, गुड पोस्टक्योर, डाइड एंड न्यूट्रीशियन, स्किन एनालिस, स्किन केयर, फेस पेक्स,स्किन एनाट्रोमी, सेल्स बाइलॉजी, नेल्स डिसऑर्डर्स, मसल्स, बोन्स, मास्क थेरेपी, यूजिज ऑफ मसाजर, हेयर केयर, हेयर एनाट्रोमी, फेशियल, हैड मसाज, मैनीक्योर, पैडीक्योर, वैक्सिंग, मेकअप, ब्लिचिंग, थ्रेडिंग, साड़ी ड्रेपिंग, महेंदी डाय, केमिकल डाय, हेयर सेटिंग, रोलर सेटिंग, हेयर स्टाइल्स, हेयर कट्स, प्रोफेशनल ब्लो डाय, बॉडी मसाज, बॉडी पोलिश आदि के बारे में सीखाया जाता है।
9. एडवांस डिप्लोमा इन एस्थेटिक्स, हेयर एंड स्पा
इस कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने की होती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स गैलवेनिक फेशियल्स, ओजॉन थेरेपी, एडवांस स्किन पोलिशिंग, अर्ल्ट्रासोनिक मशीन, सेनीटेशन, एडवांस फेशियल, नॉलेड प्रोडेक्ट सेल एंड होमकेयर रेंज, एरोमाथेरेपी फेशियल, फेशियल फॉर सेंसटिव स्किन, हेयर कट्स, ब्राइड मेकअप, हेयर स्टाइल्स, रिबॉर्न्डिंग, स्मोथनिंग, कलरिंग, हाइलाइट, हॉट रोलर सेटिंग, प्रोफेशनल ब्लो डाय, क्रीमपिंग, स्पा एंड सैलून मेनेजमेंट, मार्केिंग, ब्रान्डिंग, डिजिटल मार्केटिंग, स्टॉफ मेनेजमेंट, कॉस्टिंग, एकाउंटिंग, सॉफ्टवेयर, हॉट स्टोन थेरेपी, माइक्रो डर्माड्रेशन, स्किन लिफिटिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
10. मेकअप मास्ट्री प्रोग्राम
इसमें स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल मेकअप के बारे में, प्रिसिंपल ऑफ मेकअप एप्लिकेशन, क्रिएशन डिजाइन प्लान फॉर मेकअप, हेयर मुड बोर्ड क्रिएशन आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 120 से 160 दिन की होती है।
11. एडवांस हेयर डिप्लोमा
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को शैंपूिंग, कंडीशनिंग, डीप कंडीशनिंग, हेयर कट्स, कटिंग टेक्निक्स, हेयर केयर, हेयर सेटिंग, ट्रायोलॉजी, हेयर एनाट्रोमी, कलरिंग, स्मोथनिंग, रिबॉर्न्डिंग, हाइलाइटर, होम केयर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
12. बेस्ट एबीटीसी कोर्स इन पुणे, एबीटीसी सार्टिफिकेशन फॉर ब्यूटी एंड स्पा
इसमें स्टूडेंट्स को जिरोक्स कॉपी ऑफ बेसिक डिप्लोमा&एडवांस डिप्लोमा, प्रेक्टिस बुक, जनरल, 2 फेशियल गाउन्स, स्किन केयर, फेस पेक्स, बिजनेस मेनेजमेंट, गुड पर्सनालिटी, स्किन एनालिस, सेल बाइलॉजी, स्किन एनाट्रोमी, बोन्स, डाइट एंड न्यूट्रीशियन, हाइजीन एंड हेल्थ, गुड पोस्टक्योर, गेलवेनिक फेशियल, ऑजोन थेरेपी, अर्ल्ट्रा साउंड, सेनीटेशन, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, वेक्सिंग, मेकअप, पिंपल ट्रीटमेंट, थ्रेडिंग आदि के बारे में सीखाया जाता है।
13. हेयरस्टाइलिंग कोर्स
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को हेयर प्रीप्रेशन, ज्वैलरी, वेस्टर्न हेयरडोस, फ्रेंच रोल्स, ब्राइड्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
14.सीआईडीईएससीओ कोर्सेस ऑफर्ड वय यूएस
- CIDESCO Skin Care Certificate
- CIDESCO Beauty Therapy Diploma
- CIDESCO Post Graduate Spa Diploma
- CIDESCO Aesthetics Certificate Course
- CIDESCO Media Makeup Diploma
- CIDESCO Body Therapy Diploma
- CIDESCO Postgraduate Aromatherapy
1. सीआईडीईएससीओ स्किन केयर सार्टिफिकेट
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेच्युरल साइंस, एनाट्रोमी, सेल्स एंड टिशू, स्किन/ डर्मेकलॉजी, हाईजीन, स्किन केयर, फेशियल इलेक्ट्रोथेरेपी, हेयर रिमूवल, मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. सीआईडीईएससीओ ब्यूटी थेरेपी डिप्लोमा
यह एक डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप विदेश में भी जॉब कर सकते है। इसमें स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, एलिमेंट्स, कंपाउड एंड मिक्सचर, पीएच स्कैल, इलेक्टीसिटी, एनाट्रोमी, स्किन/डर्माटोलॉजी, हाईजीन, स्किन केयर, फेशियल, बॉडी एनालिस, बॉडी इलेक्ट्रिकल ट्रीटमेंट्स, हेयर रिमूवल, मेकअप, मैनीक्योर एंड पेडीक्योर आदि के बारे में सीखाया जाता है।
3. सीआईडीईएससीओ पोस्ट ग्रेजुएट स्पा डिप्लोमा
इसमें स्टूडेंट्स स्पा फ्रेमवर्क, फंडामेंटल्स ऑफ स्पा थेरेपी, वॉटर हाईजीन, हेल्थ एंड सेफ्टी, वॉटर बेनिफिट्स, स्पा प्रीप्रेशन, स्पा क्लाइंट रिक्यारमेंट्स, स्पा ट्रीटमेंट डेपलोपमेंट, ट्रीटमेंट एरिया प्रीप्रेशन, स्पा ट्रीटमेंट, स्क्रब, मड ट्रीटमेंट, स्टोन थेरेपी, हाईड्रो ट्रीटमेंट्स, मीनर्ल्स पुल्स, आफटर केयर, रिटेल आदि के बारे में सीखाया जाता है।
4. सीआईडीईएससीओ एस्थेटिक्स सार्टिफिकेट कोर्स
स्टूडेंट्स को इस कोर्स में नेचुरल साइंस, एनाट्रोमी, स्किन एंड डर्माटोलॉजी, हाईजीन, स्किन केयर, डीप क्लीनजिंग, फेशियल मसाज, मास्क थेरेपी, हेयर रिमूवल, मेकअप, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, नेल केयर, हैंड एंड फुट ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
5. सीआईडीईएससीओ मीडिया मेकअप डिप्लोमा
इसमें स्टूडेंट्स को मेकअप टर्मानिलॉजी एंड ट्रेंड्स, मेकअप का इतिहास, डिफरेंट टाइप्स ऑफ मेकअप, न्यू टेक्नोलॉजी, द मेकअप इंड्रस्ट्री, लेटेस्ट रिसर्च हाईजीन, मेकअप, फेस एनाट्रोमी, डर्माटोलॉजी, बेसिक कॉस्मेटिक कैमिकल, प्रोडेक्ट नॉलेज एंड स्किन केयर, फेस एंड स्किन एनालिसस फॉर मेकअप, कलर एंड लाइट स्टड्री, मेकअप टेक्निक्स, फैशन हिस्ट्री आदि के बारे में सीखाया जाता है।
6. सीआईडीईएससीओ बॉडी थेरेपी डिप्लोमा
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, एलिमेंट्स, इलेक्ट्रसिटी, नॉलेज एंड अडरस्टेंडिंग ऑफ एप्लिकेवल करेंट्स, प्रीकॉशन्स इन यूज ऑफ इलेक्ट्रीसिटी, एनाट्रोमी, स्किन/ डर्माटोलॉजी, हाईजीन एंड फस्ट एड, बॉडी थेरेपी ट्रीटमेंट्स, बॉडी मसाज आदि के बारे में सीखाया जाता है।
7. सीआईडीईएससीओ पोस्टग्रेजुएट एरोमाथेरेपी
इसमें स्टूडेंट्स को एरोमाथेरेपी, बेस एंड करियर ऑयल्स, एनाट्रोमी, इंट्रो टू केस हिस्ट्रीज, क्लाइंट केयर एंड सेफ्टी, वर्क स्टेशन प्रीप्रेशन, प्री ट्रीटमेंट क्लीनसिंग ऑफ फेस एंड बॉडी, एरोमाथेरेपी मसाज ऑफ द फेस एंड बॉडी आदि के बारे में सीखाया जाता है।
15. सीआईडीईएससीओ सार्टिफिकेट कोर्सेस
- Advanced CIDESCO Certificate Courses In Aesthetic In Pune
- Advanced CIDESCO Certificate Courses In Body Massage Therapy In Pune
- Advanced CIDESCO Certificate Courses In Skin Care Therapy Pune
- CIDESCO School Of Beauty Spa Management In Pune
1. एडवांस सीआईडीईएससीओ सार्टिफिकेट कोर्सेस इन एस्थेटिक इन पुणे
स्टूडेंट्स को इसमें नेचुरल साइंस, कैमिकल एंड फिजिक्स, एलिमेंट्स, पीएच स्केल, एनाट्रोमी, सेल्स एंड टिशु, बॉडी सिस्टम इनक्लूडिंग मेयोलॉजी, स्किन, हाईजीन, पर्सनल हाईजीन, स्किन केयर, मास्क थेरेपी, फेशियल इलेक्ट्रोथेरेपी, माइक्रो-कंरेंट, स्टिम एंड ओजॉन, ब्रश क्लीन, हेयर रिमूवल, बॉडी हेयर, मेकअप, मैनीक्योर एंड पैडीक्योर, नेल केयर, हैंड एंड फुट ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
2. एडवांस सीआईडीईएससीओ सार्टिफिकेट कोर्सेस इन बॉडी थेरेपी
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, एलिमेंट्स, कमपाउंड्स एंड मिक्सचर, पीएच स्कैल, एनाट्रोमी, सेल्स एंड टिशुस, मेटाबॉलिजम, बॉडी सिस्टम इनक्लूडिंग मेयोलॉजी, हाईजीन, बॉडी थेरेपी ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
3. एडवांस सीआईडीईएससीओ सार्टिफिकेट कोर्सेस इन स्किन केयर थेरेपी
इसमें स्टूडेंट्स को नेचुरल साइंस, एलिमेंट्स, कंपाउंड्स एंड मिक्सचर, पीएच स्केल, एनाट्रोमी, स्किन/ डर्माटोलॉजी, हाईजीन, पर्सनल हाईजीन, माइक्रोबाइलॉजी, स्किन केयर, डीप क्लीनिंग, फेशियल मसाज, मास्क थेरेपी, हेयर रिमूवल, आईब्रो शेपिंग, आईलैश, मेकअप आदि के बारे में सीखाया जाता है।
16. सीआईडीईएससीओ डिप्लोमा कोर्सेस
- CIDESCO Makeup Diploma
- CIDESCO – Diploma In Beauty Therapy | Impression Beauty Clinic
- CIDESCO Academy Of Spa Therapy In Pune
- International Media Makeup School | Academy In Pune
- Post Graduate Aromatherapy Diploma
पोस्ट ग्रेजुऐट एरोमाथेरेपी डिप्लोमा
इसमें स्टूडेंट्स को स्पा टर्मीनोलॉजी, फंडामेंटल ऑफ स्पा थ्योरी, वॉटर हाईजीन, वॉटर बेनिफिट, स्पा क्लाइंट रिक्वारमेंट्स, स्पा ट्रीटममेंट डेवलपमेंट, ट्रीटमेंट एरिया प्रीप्रेशन, बॉडी मसाज, मड ट्रीटमेंट, इस्टर्न थेरेपी, स्टोन थेरेपी, हाईड्रो ट्रीटमेंट्स आदि के बारे में सीखाया जाता है।
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के कोर्सेस की फीस एंड ड्यूरेशन
यदि आप यहां से एडवांस मेकअप कोर्स करते हैं, तो उसकी फीस 75 हजार है। इस कोर्स की अवधि 1 महीने से लेकर 3 महीने तक की होती है। हेयर ड्रेसर कोर्स की फीस 70 हजार है। और इसकी ड्यूरेशन 15 दिन से लेकर 2 महीने तक की होती है. नेल आर्ट की फीस 30 हजार है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने तक की होती है। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फीस 1 लाख 75 हजार है। इस कोर्स की अवधि 2 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है।
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी की ब्रांच
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी की एक ही ब्रांच है, जो कि पुर्णे में स्थित है। नीचे हम आपको इस एकेडमी के एड्रेस की जानकारी देते है।
एड्रेस:- Neelkamal Apartments, 2nd floor, Above Tilekart showroom, Opposite Talwalkar Gym, Fergusson College Road Pune-411004, Maharashtra, India.
WEB: Online Makeup Courses | Makeup Courses Online – Impression Academy (impressionbeautyclinic.com)
इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी की प्लेसमेंट
यदि आप यहां से ब्यूटीशियन करते हैं, तो स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप नहीं करवाई जाती है। और प्लेसमेंट की बात करें, तो कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट्स करवाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब के लिए एप्लाई करना पड़ता है। यहां से कोर्स करने के बाद किसी भी स्टूडेंट को जॉब हासिल करने में दिक्कत नहीं होती है।
आईलैश लिफ्टिंग एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या चाहिए? | How to become an Eyelash Lifting Expert?
यहां हमने इंप्रेशन ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात की।
अगर आप कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करना चाहते हैं तो आइए हम आपको इंडिया की टॉप 3 ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी प्रदान हैं जहां से कोर्स करके करियर ग्रोथ कर सकते हैं।
इंडिया की टॉप 3 कॉस्मेटोलॉजी का कोर्स करवाने वाली एकेडमी
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी
भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।
बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।
मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।
इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की हाई क्वॉलिटी ट्रेनिंग की वजह से बहुत सारे बैंक कोर्स को फाइनेंस करने के लिए तैयार रहते है। यहां आप अपनी कोर्स फीस 0% इंट्रस्ट पर ईएमआई में भी पै कर सकते है।
ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।
MERIBINDIYA INTERNATIONAL ACADEMY
- NOIDA BRANCH ADDRESS
वीएलसीसी एकेडमी :-
वीएलसीसी एकेडमी भी भारत की काफी फेमस एकेडमी में से एक है। यहां भारत के साथ – साथ विदेशों से भी आकर स्टूडेंट कोर्स करने के लिए आते हैं। यह एकेडमी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करवाने के लिए नंबर 2 पर आती है। यहां कॉस्मेटोलॉजी कोर्स का ड्यूरेशन 1 साल का होता है। वहीं वीएलसीसी एकेडमी में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की फ़ीस 6 लाख के करीब है। यहां से कोर्स करके निकले हुए स्टूडेंट को खुद से जॉब और इंटर्नशिप सर्च करना पड़ता है।
वीएलसीसी एकेडमी का पता :-
Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.vlccinstitute.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर: 8383895094
लेक्मे एकेडमी
लेक्मे एकेडमी मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन में से एक है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक फ़ीस देना पड़ता है।लेक्मे एकेडमी के कुछ ही ब्रांच में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप प्रदान किया जाता है।
लेक्मे एकेडमी का पता :-
Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024
WEB: https://www.lakme-academy.com/
कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094