लेक्मे एकेडमी: कोर्सेस एंड फीस । Lakme Academy: Courses & Fees

लेक्मे एकेडमी कोर्सेस एंड फीस

क्या आप मेकअप आर्टिस्ट बनकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं? क्या आप ब्यूटी उद्योग में अपना करियर जॉब, बिजनेस आदि में देख रहे है? यदि हां तो आज हम आपको मेकअप कोर्स के लिए एक ऐसी एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे…

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

जहां से आप मेकअप कोर्स की ट्रेनिंग ले सकते है। इस एकेडमी का नाम है लेक्मे एकेडमी… बता दें, यह लेक्मे एकेडमी सौंदर्य कोर्सेस के लिए बेस्ट एकेडमियों में से एक है। चलिए जानते हैं लेक्मे एकेडमी के बारे में…

लेक्मे एकेडमी

लेक्मे एकेडमी की भारत में ही नहीं विदेश में भी सैलून्स और एकेडमियां स्थित है। इस एकेडमी से आप स्किन, हेयर, कॉस्मेटोलॉजी, मेकअप आदि कोर्सेस कर सकते है। इनके एक बैच में 20-25 स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां सभी ट्रेनर्स ट्रेनर्ड होते है। ट्रेनर्स स्टूडेंट्स पर खासा ध्यान रखाते है।

लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस

यह एकेडमी फेमस एकेडमियों में एक है। यहां से आप स्किन से लेकर नेल्स तक के सभी कोर्सेस कर सकते है। साथ ही आप सार्टिफिकेट कोर्सेस भी कर सकते है।

1. COSMETOLOGY

2. SKIN

3. HAIR

4. MAKEUP

5. NAIL ART

6. MANICURE AND PEDICURE

7. SALON MANAGEMENT

8. SHORT TERM COURSES

1. कॉस्मेटोलॉजी

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

  • फाउंडेशन कोर्स

यह कोर्स  6 महीने का होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को टूल्स, हेयर स्टाइल, हेयर कट, शैंपू एंड कंडीशनर, हेयर स्पा, स्किन के प्रकार, क्लीनअप आईशैडो, मेकअप आदि के बारे में बताते है।

  • एडवांस कोर्स

इस कोर्स में स्किन केयर, फेशियल ट्रीटमेंट, एयरब्रश मेकअप आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की है। कोर्स की फीस 5 लाख 50 हजार रुपए है।

2. स्किन कोर्स

इसमें आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

  • फाउंडेशन कोर्स

एप्टेक फाउंडेशन द्वारा संचालित लेक्मे एकेडमी ब्यूटी थेरेपी में फाउंडेश कोर्स 3 महीने का है। इसमें स्किन साइंस आदि की जानकारी दी जाती है।

  • एडवांस कोर्स

इस कोर्स में स्किन साइंस, स्किन फंक्शन, स्किन के प्रकार, बेसिक स्किन, स्किन का इतिहास, एडवांस फेशियल आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

3. हेयर कोर्स

हेयर कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

  • फाउंडेशन कोर्स

इस कोर्स हेयर्स के बारे में बेसिक नॉलेज दी जाती है। जैसे- शैंपू, बेसिक हेयर कट, हेयर स्पा, कलर बेसिक आदि। इस कोर्स को करने में 3 महीने का समय लगता है।

  • एडवांस कोर्स

इस कोर्स में हेयर्स के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के बारे में बताया जाता है। जैसे- क्लासिक एंड एडवांस कट, हेयरस्टाइलिंग, हेयर सांइस, शैंपू आदि। इस कोर्स की अवधि 6 महीने की है।

4. मेकअप कोर्स

मेकअप कोर्स में आप फाउंडेशन और एडवांस कोर्स कर सकते है।

  • फाउंडेशन कोर्स

यह कोर्स 1 महीने का होता है। इसमें फेशियल एंट्रोमी, द परफेक्ट बेस, बेसिक से लेकर एडवांस मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है।

  • एडवांस कोर्स

इस कोर्स में एयरब्रश मेकअप, फैशन, ब्राइडल मेकअप, फेनटसी मेकअप आदि के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।

5. नेल आर्ट कोर्स

इस एकेडमी से आप इसमें आप प्रोफेशनल इन नेल आर्ट एंड एक्सटेंशन का कोर्स कर सकते है। इसमें नेल साइस, कट, फाइल एंड पोलिश, नेल आर्ट आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है।

6. मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को नेल कट, फाइल, फ्रेंच मैनूक्योर एंड पैडीक्योर आदि के बारे में सीखाया जाता है। इस कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा।

7. सैलून मैनेजमेंट

यह कोर्स 20 दिन का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को सैलून मैनेजमेंट, सैलून मार्केिंग आदि के बारे में बताया जाता है।

8. शॉर्ट टर्म कोर्स

1. Corporate makeup course

2. Personal Grooming course

3. Basic hairstyling course

4. Creative cuts course

5. Classic haircuts course 1

6. Classic haircuts course 2

7. Bridal makeup course

8. Colour course level 1

9. Colour course level 2

10. Airbrush makeup

11. Hair up-styles course 1

12. Hair up-styles course 2

13. Texture level course 1

लेक्मे एकेडमी की किसी भी ब्रांच से आप शॉर्ट टर्म कोर्सेस को आराम से कर सकते है। इन कोर्सेस की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है। इन सभी कोर्सेस के बाद एकेडमी की ओर से स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

लेक्मे एकेडमी की फीस

इस एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो इसकी फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। हेयर कोर्स करते है, तो फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए लगेगी। स्किन, कॉस्मेटोलॉजी, ब्यूटीशियन कोर्स करते है, तो इसमें आपका लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। नेल कोर्स की फीस लगभग 50 हजार रुपए है।

लेक्मे एकेडमी के कोर्सेस की अवधि

इस एकेडमी से आप अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करते है, तो 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। इस एकेडमी से आप अगर स्किन कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है। हेयर कोर्स करते है, तो 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का समय लगता है।

मेकअप कोर्स करते है, तो 1 महीने से लेकर 2 महीने का समय लगता है। नेल आर्ट कोर्स में 1.5 महीने का समय लगता है। मेनीक्योर एंड पैडिक्योर कोर्स में 1 महीने का समय लगेगा। सैलून मैनेजमेंट कोर्स की अवधि लगभग 20 दिन की होती है। यहां से आप शॉर्ट टर्म कोर्स भी कर सकते है। शॉर्ट टर्म कोर्स की अवधि 4 दिन से लेकर 12 दिन की होती है।

ब्रांच

लेक्मे एकेडमी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भारत के अलग-अलग शहरों में 50 से अधिक एकेडमी हैं। आप शहर की किसी भी ब्रांच में जाकर वीजिट कर सकते हैं। यहां हम आपको दिल्ली-एनसीआर की लेक्मे एकेडमी की कुछ ब्रांच के नाम बता देते है।

  1. Lakme Academy, Janakpuri
  2. Lakme Academy, Preet Vihar
  3. Lakme Academy, Lajpat Nagar
  4. Lakme Academy, Rajouri Garden
  5. Lakme Academy, Rajendra Place
  6. Lakme Academy, Noida Sector 18
  7. Lakme Academy, Dilshad Garden
  8. Lakme Academy, Pitampura
  9. Lakme Academy, Mayur Vihar
  10. Lakme Academy, Rohini
  11. Lakme Academy, Dwarka
  12. Lakme Academy, Kamla Nagar
  13. Lakme Academy, Shankar Vihar
  14. Lakme Academy, Gurgaon, sector-14
  15. Lakme Academy, Raj Nagar, Ghaziabad

प्लेसमेंट

लेक्मे एकेडमी से आप मेकअप कोर्स करते है, तो यहां से प्लेसमेंट्स या फिर जॉब नहीं लगवाई जाती है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको खुद की प्लेसमेंट/जॉब सर्च करनी पड़ती है।

यहां हमने लेक्मे एकेडमी के बारे में जानकारी दी। अगर आप प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनकर बेहतरीन करियर बनना चाहते है, तो अब दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटी एकेडमी के बारे में बात करते है, जहां से आप कोर्स कर सकते है।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy, Noida
  2. VLCC Institute, Delhi
  3. Lakme Academy, Delhi
  4. Orane Institute, Delhi
  5. Shahnaz Husain Beauty Academy, Delhi

1. मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट में आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से  इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके अपना करियर और फ्यूचर ब्राइड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

  1. वीएलसीसी इंस्टीट्यूट, दिल्ली

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में लगभग 1 लाख रुपए लगते है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 1.5 मंथ होती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

वीएलसीसी एकेडमी का पता :- 

Plot No 2, Veer Savarkar Marg, near Axis Bank, Block B, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB:  https://www.vlccinstitute.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

3- लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लेक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप मेकअप कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1.5 मंथ लगते है और 1 लाख 60 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

लेक्मे एकेडमी का पता :- 

Block-A, A-47, Veer Savarkar Marg, Central Market, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB:  https://www.lakme-academy.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर : 8383895094

 4. ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 मंथ का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 1 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लेसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप मेकअप कोर्स के अलावा कॉस्मेटोलॉजी, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी का पता :- 

A22, first & second floor, Lajpat Nagar II, Lajpat Nagar, New Delhi, Delhi 110024

WEB: https://orane.com/

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:   8383895094

Web: Self Makeup Course : Course details, Admission, Syllabus – Meribindiya

5- शहनवाज इंस्टिट्यूट, दिल्ली

यह एकेडमी दिल्ली-एनसीआर में टॉप 5 नंबर पर आती है। यहां से मेकअप कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 से 1.5 महीने का समय लगता है। और इस कोर्स की फीस लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है। यहां से कोर्स करने के बाद जॉब स्टूडेंट्स को खुद ही सर्च करनी होती है। एकेडमी से कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को सार्टिफिटेक भी दिया जाता है।

शहनवाज इंस्टिट्यूट एकेडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

शहनाज हुसैन एकेडमी का पता :-

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  8383895094 

ADD- 2nd Floor, Kohinoor Mall, Savitri Cinema Road, Greater Kailash 2, Delhi – 110048 (Near Masjid Moth)

web :- https://shahnaz.in/

वैसे बता दें, मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलर्स के लिए एक सुनहरा मौका है। आईबीई एक इवेंट का आयोजन कर रहा हैं, जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है। चलिए अब इसके बारे में पूरी डिटेल्स में बताते हैं। 

आईबीई अवार्ड 2023 

इंडिया की टॉप ब्यूटी संस्था इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इवेंट का आयोजन कर रहे है। जिसका नाम आईबीई अवार्ड 2023 है, जो कि 18 जुलाई 2023 को कौंशाबी के Clarks Inn होटल में आयोजित होगा। जिसमें ब्राइडल मेकअप कंपटीशन एंड एडवांस हेयर स्टाइल कंपीटशन होगा। जिसमें पूरे इंडिया से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रोफेशनल हेयर स्टाइलर भाग लेंगे। आईबीई अवार्ड 2023 के सेलिब्रिटी गेस्ट प्रिंस नरूला है। प्रिंस नरूला के साथ-साथ अपनी इंस्ट्री के कई एक्सपर्ट इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे।

टॉप 3 विनर्स को प्रिंस नरूला के हाथों अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस इवेंट को बहुत सारे डिजीटल एंड प्रिंट मीडिया कवर करेंगे। जिसकी वजह से पार्टिसिपेट्स  का वर्क लाखों लोगों तक पहुंचेगा। इसलिए यह एक बहुत अच्छा मंच है, जहां से मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट अपना टेलेंट शो करके ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना नाम कमा सकते हैं। यह इवेंट मेकअप आर्टिस्ट एंड हेयर स्टाइलिस्ट के करियर को बहुत अच्छा बुस्ट देगा। यदि आप हेयर स्टाइलिस्ट हैं, तो हेयर स्टाइलिंग कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें। और यदि आप मेकअप आर्टिस्ट या ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट हैं, तो आप मेकअप कंपटीशन में जल्दी-से-जल्दी पार्टिसिपेट करें।

इस इवेंट में कुछ शहरों की टॉप एकेडमी एंड टॉप सैलून्स को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसलिए यदि आप कोई एकेडमी या सैलून चलाते हैं, तो अपने एकेडमी या सैलून को जल्द-से-जल्द नॉमिनेट करें।

आईबीई अवॉर्ड 2023 मेकअप कंपिटिशन में पार्टिसिपेट करने के बेनिफिट

  1. पहले, दूसरे और तीसरे उपविजेता को ट्रॉफियां दी जाएंगी। यह ट्रॉफियां सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों दिया जाएगा।
  2. पहले 50 पार्टिसिपेट को गुडी बैग दिए जाएंगे।
  3. सभी पार्टिसिपेट को सेलिब्रिटी प्रिंस नरूला के हाथों ट्रॉफी दी जाएगी और प्रिंस नरूला के साथ सभी पार्टिसिपेट की फोटो खींची जाएगी।
  4. सभी पार्टिसिपेट को मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की डायरेक्टर के हाथों सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  5. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा डिजिटल मीडिया कवरेज होगी। इससे आपके वर्क की मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने डिजिटल के जरिए से होगी।
  6. इवेंट को कवर करने के लिए लगभग 50 से ज्यादा प्रिंट मीडिया कवरेज होगी।  इससे आपकी मार्केटिंग लाखों लोगों के सामने प्रिंट मीडिया के जरिए से होगी।
  7. सभी पार्टिसिपेट को ऑनलाइन ब्राइडल मैगजीन में अपना पेज आर्टिकल मिलेगा।
  8. सभी मेकअप आर्टिस्टों को हाई क्वॉलिटी फोटोग्राफी करवाई जाएगी।
  9. सभी मेकअप आर्टिस्टों को 1 मिनट की वीडियो मिलेगी।
  10.  सभी पार्टिसिपेट्स को और उनके मॉडल को फुड के 2 पास मिलेंगे। 

इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

मोबाइल नंबर:- 8595172415

यहां हमने लेक्मे एकेडमी के बारे में बताया साथ ही मेकअप कंप्टिशन में आप पार्टिसिपेट कैसे ले सकते है इस बारे में भी जानकारी दी है। साथ ही हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 मेकअप एकेडमी के बारे में आप इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *