कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक ग्लेमर्स और सुरक्षित करियर क्यों है? । Why is a Cosmetology Course a Glamorous and Safe Career? 

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक ग्लेमर्स और सुरक्षित करियर क्यों है

सुंदर दिखना आखिर किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में कुछ लोग अपना करियर भी इसी लाइन में देख रहे है। अपना करियर बनाने के लिए ब्यूटीशियन कोर्स करना लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। ऐसे में यदि आप भी कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन यह सोच-सोचकर घबराह रहे हैं कि कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनने के बाद करियर में आगे बढ़ पाएंगे या नहीं?

The Best Beauty & Wellness Training Institute of the Year Awards

तो आप इन सवालों से परेशान होना करें बंद आज हम इस लेख में कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आपका करियर कैसा रह सकता है इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो आइए स्टार्ट करते हैं कॉस्मेटोलॉजी कोर्स से कि आखिर यह क्या है? बता दें, कॉस्मेटोलॉजी कोर्स को आप 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं, तो टेक्नीकल टर्म्स को समझने में आसानी होती है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जो कि एवर ग्रीन जॉब ओरिएंटेड कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को मेकअप, हेयर, नेल्स, स्किन आदि के बारे में बारिकी से सीखाया जाता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन 12 महीने से लेकर 15 महीने तक की होती है। इस कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 6 लाख तक की होती है।

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद कहां-कहां बनाएं करियर

  1. हेयर ड्रेसर
  2. मेकअप आर्टिस्ट
  3. नेल टेक्नीशियन
  4. ब्यूटीशियन
  5. फ्रीलांसर आर्टिस्ट
  6. कॉस्मेटिक रिटेलर
  7. सैलून मेनेजमेंट
  8. सैलून ऑनर
  9. ब्यूटी केयर बॉल्गर
  10. कॉस्मेटोलॉजी इंस्ट्रक्टर
  11. काउंसलर
  12. ब्यूटी एकेडमी ऑनर
  13. ब्यूटी एकेडमी ट्रेनर
  14. न्यूज़ चैनेल
  15. इंटरटेरमेंट इंड्रस्ट्री
  16. एयरलाइन इंड्रस्ट्री

1. हेयर ड्रेसर

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप हेयर ड्रेसर बन सकते है। इसमें आपकी अर्निंग काफी हाई रहेगी। ब्यूटीशियन के बाद अगर आप हेयर ड्रेसर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छे सैलून में हेयर ड्रेसर के रूप में काम कर सकते है। साथ ही आप फ्रीलांसर हेयर ड्रेसर भी बन सकते है। इतना ही नहीं आप चाहें तो खुद का सैलून भी ओपन कर सकते है। हेयर ड्रेसर के रूप में जॉब करने पर आप स्टार्टिंग दिनों में 20-25 हजार तक कमा सकते है।

2. मेकअप आर्टिस्ट

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप कई तरह के वर्क कर सकते है, जिसमें से एक है मेकअप आर्टिस्ट का काम। आप कोर्स के बाद फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट ट्रेनर के रूप में भी वर्क कर सकते है। शुरुआती दिनों में आपकी सैलरी 30 से 35 हजार तक होगी।

3. नेल टेक्नीशियन

इस कोर्स के बाद आप प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन भी बन सकते है। आप किसी भी सैलून, पार्लर, नेल स्टूडियो आदि में नेल टेक्नीशियन के रूप में वर्क कर सकते है। नेल टेक्नीशियन की शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह हो सकती है।

4. ब्यूटीशियन

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आप प्रोफेशनल ब्यूटीशियन बन सकते है। यहां आप ब्यूटीशियन के तौर पर किसी भी ब्यूटी पार्लर, सैलून या फिर मन चाहे तो आप फ्रीलांसर ब्यूटीशियन बन सकते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह होगी।

5. फ्रीलांसर आर्टिस्ट

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आप फ्रीलांसर ब्यूटीशियन, फ्रीलांसर हेयर ड्रेसर, फ्रीलांसर मेकअप आर्टिस्ट से लेकर फ्रीलांसर नेल टेक्नीशियन तक बन सकते है। बता दें, यहां आप एक दिन में कम से कम 4 से 5 क्लाइंट को भी डील करते हैं, तो आराम से 20 से 30 हजार प्रति दिन अर्न कर सकते है।

6. कॉस्मेटिक रिटेलर

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप कॉस्मेटिक स्टोर जैसे- लेक्मे, लोटस, वीएलसीसी आदि में सेल्स मैनेजर का वर्क कर सकते है। मगर यहां आपको सभी प्रोडेक्ट के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए।

7. सैलून मेनेजमेंट

ब्यूटी पार्लर से सैलून्स तक में एक ऐसे व्यक्ति की नीड रहती है, जहां वह क्लाइंट को डील कर सकें। उनकी प्रोब्लम्स को समझकर वहीं सॉल्व कर सकें। ऐसा वर्क सैलून मेनेजमेंट के हाथों में होता है। ऐसे में आप इस कोर्स के बाद सैलून मेनेज़मेंट की जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है।

8. सैलून ऑनर

अगर आप जॉब करने में रूचि नहीं रखते हैं और चाहते है कि आपका भी बिजनेस हो, तो उसके लिए आप सैलून ऑपन कर सकते है। यहां आपको शुरुआती दिनों  में ही निवेश करना रहेगा। ऐसे में आप सैलून ऑपन करके अपना बिजनेंस शुरू कर सकते है। यहां आपकी इनकम कम समय में तेजी से बढ़ेगी।

9. ब्यूटी केयर बॉल्गर

आजकल के टाइम में हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट का दिवाना हो चुका है। साथ ही लोगों को अपनी स्किन, हेयर, नेल आदि की केयर करना पसंद ही है। ऐसे में लोग अपनी केयर के लिए इंटरनेट पर तरह-तरह की वीडियो, आर्टिकल्स आदि सर्च करते हैं। ऐसे में यदि आप अर्निंग करना चाहते हैं, तो यह भी एक बेस्ट तरीका है। आप लेख में ब्यूटी, हेयर, मेकअप आदि के बारे में नुस्ख़े लिख सकते है। कुछ समय बाद देखते ही देखते आपकी अर्निंग हजारों से लाखों में पहुंच जाएगी।

10. कॉस्मेटोलॉजी इंस्ट्रक्टर

इस कोर्स के बाद आप कॉस्मेटोलॉजी इंस्ट्रक्टर बनकर ट्रेनिंग दे सकते है। इसमें आप नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, हेयर कटिंग, मेकअप आदि की ट्रेनिंग दे सकते है। साथ ही लोगों को जॉब दिलाने में भी हेल्प कर सकते है। यह लाइन आजकल के टाइम में सबसे जल्दी अर्निंग का जरिया बन गई है।

11. काउंसलर

अपनी त्वचा, बाल, चेहरे आदि को लेकर लोग काफी ज्यादा सर्तक रहते हैं। ऐसे में छोटी से लेकर बड़ी हर प्रकार की कंपनियों में एक काउंसलर की जरूरत होती है। अगर आपको ब्यूटीशियन कोर्स के साथ-साथ सेल्स की भी अधिक जानकारी है, तो आप उसके एकोडिंग क्लाइंट को सही जानकारी देकर उनकी प्रोब्लम्स को सोल्व करके अच्छी-खासी अर्निंग कर सकते है।

12. ब्यूटी एकेडमी ऑनर

किसी भी अच्छी एकेडमी से ब्यूटीशियन कोर्स करके आप प्रोफेशनल कॉस्मेटोलॉजिस्ट बन सकते है। इसके बाद ब्यूटी एकेडमी ऑपन कर सकते है। और ब्यूटी से जुड़े हुए कोर्सेस की क्लासेस दे सकते है। इसमें आपकी अर्निंग काफी ज्यादा होगी।

13. ब्यूटी एकेडमी ट्रेनर

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद आप किसी भी अच्छी एकेडमी में प्रोफेशनल ट्रेनर के तौर में जॉब कर सकते है। यहां आप पार्ट टाइम से लेकर फुल टाइम जॉब कर सकते है। यहां आपकी अर्निंग 30 से 40 हजार प्रति माह तक हो सकती है।

14. न्यूज़ चैनेल

न्यूज़ तो हर कोई पूरे दिन में एक बार तो देखता ही होगा। बता दें, एंकर्स को रेडी करने के लिए एक मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर आदि की नीड होती है। साथ ही सोशल मीडिया के वर्क के लिए मेकअप आर्टिस्ट से लेकर हेयर ड्रेसर की नीड रहती है। यहां आपकी सैलरी काफी हाई हो सकती है।

15. इंटरटेरमेंट इंड्रस्ट्री

इंटरटेरमेंट इंड्रस्ट्री में भी ब्यूटीशियन की नीड रहती है। सीरीज से लेकर टीव शो, सीरियल, मूवी आदि में भी मेकअप आर्टिस्ट, हेयर ड्रेसर, नेल टेक्नीशियन आदि की वैकेंसी काफी ज्यादा रहती है। यहां जॉब करके आप थोड़े ही एक्सपीरियंस में ज्यादा से ज्यादा अर्निंग कर सकते है।

16. एयरलाइन इंड्रस्ट्री

ब्यूटीशियन कोर्स के बाद जॉब के लिए आप एयरलाइन में भी एप्लाई कर सकते है। बता दें, एयरलाइन इंड्रस्ट्री में ज्यादातर फोटो शूट होते ही रहते है। साथ ही इस लाइन पार्टि्स, इवेंट्स आदि भी काफी होते है। ऐसे में यहां मेकअप आर्टिस्ट से लेकर हेयर ड्रेसर, नेल टेक्नीशियन आदि नीड हमेशा रहती है। यहां आप जॉब करते है, तो शुरुआती दिनों में काफी सैलरी 30 से 40 हजार प्रति माह होती है।

यहां हमने कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बाद आप कहां-कहां जॉब कर सकते है। इस बारे में बात की। ऐसे में यदि आप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 एकेडमी के बारे में जानकारी देंगे, जहां से आप इस कोर्स को कर सकते है।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy, Noida
  2. VLCC Institute, Delhi
  3. Lakme Academy, Delhi
  4. Orane Institute, Delhi
  5. Shahnaz Husain Beauty Academy

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी, नोएडा

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी इंडिया की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट में आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को इंजीनियर माही मैम ने अपनी लाखों रूपए की जॉब छोड़कर स्टार्ट किया था। इनका ऐम यूथ को हाई क्वॉलिटी ब्यूटी ट्रेनिंग प्रोवाइड कराना है। इसलिए मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग क्वॉलिटी के साथ कोई कॉमप्रोमाइज नहीं किया जाता है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, IBE यानी इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा बेस्ट भारतीय एकेडमी का प्रमाण पत्र और अभिनेत्री हीना खान द्वारा मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया गया है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 4 साल (2020, 2021, 2022, 2023) से  इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बंग्लादेश से स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए आते है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी भी है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। पूरे इंडिया से बड़े-बड़े सैलून्स के आर्टिस्ट भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में एडवांस ब्यूटी, मेकअप, हेयर एंड नेल्स के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए आते है। इस एकेडमी में एक बैच में 12 -15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए स्टूडेंट्स यहां 3 से 4 महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, मिक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्सेस करने के बाद आपको बड़े-बड़े ब्रांड से जॉब के ऑफर आते है। देश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी से कोर्स करके अपना करियर और फ्यूचर ब्राइड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट

देशभर में VLCC Institute की कई शाखाएं है और यहां पर ट्रेनिंग देने के लिए  सभी Professional और Skilled Trainers हैं, जो आपको बारीकियां समझाते हैं। VLCC Institute टॉप 2 नंबर पर आता है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी के कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने में 1 साल का समय और 5 लाख रुपए लगेगे। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो यहां से कुछ ही स्टूडेंट्स को इंटर्नशीप/जॉब्स लगाई जाती है। बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब्स और इंटर्नशीप सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप VLCC Institute में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎  9958600827

WEB: https://www.vlccinstitute.com/

एड्रेस: दिल्ली

3- लेक्मे एकेडमी, दिल्ली

यह एकेडमी सौंदर्य कोर्स और मेकअप करियर के लिए बेस्ट ऑपशन है। यह एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है लैक्मे एकेडमी को एप्टेक (Aptech) द्वारा संचालित किया गया है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। इस एकेडमी से कोर्स करने में 1 साल लगते है और 5 लाख 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा।

लेक्मे एकडमी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है…

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

WEB: https://www.lakme-academy.com/

एड्रेस- दिल्ली

 4- ऑरेन इंस्टीट्यूट, दिल्ली

आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते है। ऑरेन इंस्टीट्यूट टॉप 5 एकेडमी में से 4 नंबर पर आता है। यहां पर कोर्स करने में 1 साल का समय लगेगा। फीस की बात करें, तो यहां आपकी फीस 4 लाख 50 हजार रुपए लगेगी। बता दें, यहां से कोर्स के बाद प्लैसमेंट्स/ जॉब आपको खुद ही सर्च करनी पड़ती है। ऑरेन इंस्टीट्यूट से आप नेल टैक्नीशियन कोर्स के अलावा मेकअप, हेयर आदि कोर्स कर सकते है।

अगर आप ऑरेन इंस्टीट्यूट में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

WEB: https://orane.com/

एड्रेस: दिल्ली

5- शहनाज हुसैन एकेडमी

शहनाज हुसैन एकेडमी टॉप 5 एकेडमी में से एक है। यहां से आप ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अलावा और भी कई कोर्स कर सकते है। यहां से कोर्स करने पर कुछ ही स्टूडेंट्स की प्लैसमेंट करवाई जाती है बाकी स्टूडेंट्स को खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है।

अगर आप शहनाज हुसैन एकेडमी में नामांकन लेने के लिए ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 9958600827

WEB: https://shahnaz.in/

एड्रेस: दिल्ली

यहां हमने कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के बारे में बात की। साथ ही कंप्टिशन के बारे में भी बताया। और यहां हमने दिल्ली-एनसीआर की टॉप 5 ब्यूटीशियन एंड कॉस्मेटोलॉजी एकेडमी के बारे में भी बात की है। आप इनमें से किसी भी एकेडमी में वीजिट कर सकते है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp
Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *