logo

दिल्ली में हेयर स्टाइलिस्ट करियर: रुझान, चुनौतियां और सफलता की कहानियां ।

दिल्ली में हेयर स्टाइलिस्ट करियर: रुझान, चुनौतियां और सफलता की कहानियां

दिल्ली को दिल वालों की है… यहां जो कोई अपना सपना लेकर आता है वह उसे यहां पूरा कर ही डालता है। वैसे ही है ब्यूटी इंडस्ट्री का हेयर स्टाइलिंग कोर्स के लिए दिल्ली में कई प्रोफेशनल एकेडमियां है, जो कि यह कोर्स करवाती है, जिसके बाद आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते है। आज हम दिल्ली में हेयर स्टाइलिस्ट कैसे बन सकते है, इसी बारे में बात करेंगे। साथ ही हेयर स्टाइलिंग के लिए टॉप एकेडमियों के बारे में भी बताएंगे।

हेयर स्टाइलिंग कोर्स क्या होता है?

हेयर स्टाइलिंग कोर्स में हेयर से रिलेडेट मॉड्यूल्स के बारे में सीखाया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, ब्राइडल हेयर स्टाइलिंग, हेयर बन, यू लेयर कटिंग, वी लेयर कटिंग, लेजर कटिंग आदि के बारे में सीखाते है। हेयर स्टाइलिंग कोर्स में आप सार्टिफेकट से लेकर डिप्लोमा तक के कोर्सेस कर सकते है।

कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन

यदि आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। हेयर कोर्स करने में लगभग 9 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

यहां हमने हेयर स्टाइलिंग कोर्स के बारे में बात की। इस कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन के बारे में भी बात की। चलिए अब बात करते है कि हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आप कहां-कहां अपना करियर बना सकते है।

1. फ्रीलांसर

हेयर स्टाइलिंग कोर्स करने के बाद आप हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में वर्क सकते है। मगर इसके लिए आपके नेटवर्क काफी स्ट्रोंग होने चाहिए। आप हेयर स्टाइलिंग में फ्रीलांस वर्क करके एक-एक क्लाइंट से 2 से 3 हजार आराम से अर्न कर सकते है। ऐसे में यदि आप एक दिन में 5 से 6 क्लाइंट को डील करती है, तो आप दिन का 15 से 18 हजार तक आराम से कमा सकते है।

2. जॉब

हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में किसी भी सैलून में जॉब भी कर सकते है। यह बात आप पर पूरी तरह से डिपेंड करती है कि आप जॉब फुल टाइम करना चाहते है या फिर पार्ट टाइम करना चाहते है। यहां आपकी शुरुआती सैलरी लगभग 10 से 15 हजार प्रति माह होगी फिर जैसे-जैसे आपका एक्सीपीरिंयस बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

3. बिजनेस

यदि आप खुदा का सैलून ऑपन करना चाहते है, तो दोस्तों इसके लिए आप हेयर स्टाइलिंग कोर्स के अलावा हेयर से रिलेटेड और भी कोर्सेस करने होंगे, जिससे आप काफी कस्टूमर्स को अपनी ओर आर्कषित कर सकें। अगर आप बिजनेस कर रहे है तो शुरुआती दिनों में आपको ज्यादा-से-ज्यादा 20 से 25 हजार का निवेश करना होगा। फिर आप धीरे-धीरे अपना निवेश बढ़ा सकते है। सेटअप होने के बाद आप प्रति दिन कम से कम 30 से 40 हजार अर्न कर सकते है।

तो दोस्तों यहां हमने हेयर स्टाइलिस्ट के बारे में बात की। चलिए अब हम दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में बताएंगे, जहां से कोर्स करके आप विदेश में जॉब पा सकते है।

दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी

  1. Meribindiya International Academy
  2. Tony and Guy Academy
  3. Loreal Academy

1- मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी

भारत की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी इंस्टिट्यूट या मेकअप एकेडमी की बात करें तो मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी नंबर 1 पर आती है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी मेकअप इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए भारत की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने इन्हें इंडिया का बेस्ट ब्यूटी स्कूल अवार्ड से पुरस्कृत किया है।

बता दें, इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट ने भी इंडिया की बेस्ट ब्यूटी एकेडमी का प्रमाण पत्र मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को दिया है। अभी हाल ही में IBE ने ब्राइडल मेकअप कंपिटिशन करवाया था, जिसमें पूरे देश से 7 से 8 साल के एक्सपीरियंस के हाईली प्रोफेशनल आर्टिस्टों ने पार्टिसिपेट किया था। इस मेकअप कॉन्टेस्ट का फस्ट एंड थर्ड विनर मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के स्टूडेंट्स थे, जिनका कोर्स लास्ट मंथ ही खत्म हुआ था। जिससे यह पता चलता है कि मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी की ट्रेनिंग क्वॉलिटी बहुत की बहतरीन है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी ISO, CIDESCO और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एकेडमी है।

मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी को लगातार 5 साल (2020, 2021, 2022, 2023 2024) से इंडिया के बेस्ट ब्यूटी स्कूल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी का मास्टर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स और Master in International Cosmetology course इंडिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटोलॉजी कोर्स माना जाता है। विदेशों में भी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के इंटरनेशनल कोर्सेज किए स्टूडेंट की काफी डिमांड रहती है। यहां पूरे इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, साउथ अफ्रीका नेपाल, भूटान, बंग्लादेश, आदि देशों से ब्यूटी, मेकअप, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी, परमानेंट मेकअप, माइक्रोब्लडिंग आदि के कोर्स की ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स आते है।

इस एकेडमी की दो ब्रांच है, जो एक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास और दूसरा दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास में स्थित है। हर स्टूडेंट्स पर ट्रेनर्स का फोकस रहे इसलिए इस एकेडमी के एक बैच में 12-15 स्टूडेंट्स को ही ट्रेनिंग दी जाती है, इसलिए ही यहां की ट्रेनिंग क्वॉलिटी काफी हाई रहती है। स्टूडेंट्स यहां तीन-चार महीने पहले से ही अपनी सीट बुक करा लेते हैं। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन प्रोवाइड कराती है।

ये एकेडमी मेकअप, ब्यूटी, कॉस्मेटोलॉजी, आईलैश एक्सटेंशन, हेयर एक्सटेंशन, हेयर, नेल्स, स्किन, माइक्रोब्लेंडिंग, परमानेंट मेकअप के कोर्स के लिए इंडिया की बेस्ट एकेडमी है। यहां से कोर्स करने के बाद आपको देश और विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड से जॉब के ऑफर आते हैं। देश एंड विदेश के बड़े-बड़े ब्यूटी ब्रांड मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी के सार्टिफाइड स्टूडेंट्स को जॉब्स में बहुत प्रीफेंस देते हैं।

अगर आप मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

2. Toni and Guy Academy

Toni and Guy Academy की शाखाएं पूरे विश्व में फैली हुई है। उन्होंने इंडिया में अपनी एकेडमी की शुरूआत की है। यह एकेडमी टॉप 2 नंबर पर आती है। Toni and Guy Academy में बहुत कीमती हेयर स्टाइल कोर्स कराए जाते है। यहां आपको Western Hair Cut, Asian Haircut आदि सीखने का मौका भी मिल सकता है। यहां पर बेसिक कोर्स से लेकर एडवांस कोर्स तक कराए जाते है। साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब की तलाश करनी पड़ती है।

अगर आप Toni and Guy Academy Salon में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

टोनी एंड गाए एकेडमी का पता :- 

WEB: https://www.toniguy.com/

M11, 3rd Floor, Part 2, Main Market, Greater Kailash II, New Delhi, Delhi 110048

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

3- Loreal एकेडमी

Loreal एकेडमी टॉप 3 नंबर पर आती है। यहां से हेयर स्टाइल कोर्स के अलावा कई कोर्सेस कर सकते है। बता दें, यहां से कोर्स करने पर इंटर्नशीप/जॉब नहीं करवाई जाती है। अगर आप यहां से कोर्स करते है, तो खुद ही जॉब सर्च करनी पड़ती है। यहां से अगर आप कोर्स करते है, तो आपको 2 महीने का समय लगेगा और 2 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे।

Loreal एकेडमी में नामांकन लेने के लिए किसी भी तरह का परामर्श चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर बेहिचक संपर्क कीजिए।

लोरियल एकेडमी का पता :- 

Address: J6J4+PJQ, Sector 4, Gole Market, New Delhi, Delhi 110001

कॉल/ व्हाट्स ऐप नंबर:  ☎ 8383895094 

WEB: https://www.lorealprofessionnel.in/

ऊपर हमने बात की दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी के बारे में… आप इनमें से किसी भी एकेडमी में हेयर कोर्स के लिए रजिट्रेशन कराने के लिए आज ही वीजिट करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-

प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स में स्टूडेंट को क्या – क्या सिखाया जाता है ?

उत्तर :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स में स्टूडेंट को निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती है।
Theory and Product knowledge
Section Name and Tools Knowledge
Advance Product knowledge
Hair Care knowledge
Straight dry, OUT Curls and IN Curls Demo
Knowledge Of Face Shapes
Ironing Straight, Out Curls and Tong Curls Demo
Velcro

प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स की फीस एंड ड्यूरेशन कितना है ?

उत्तर :- यदि आप डिप्लोमा इन हेयर कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग 2 से 4 महीने का समय लगता है। वहीं, आप सार्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसमें 1 हफ्ते से लेकर 20 दिन का होता है। हेयर कोर्स करने में लगभग 9 हजार से लेकर 2 लाख 50 हजार तक का खर्चा आता है। कोर्स के बाद एकेडमी की ओर से सार्टिफिकेट भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद कहाँ बनायें करियर ?

उत्तर :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद स्टूडेंट निम्नलिखित जगह करियर बना सकते हैं।
Hairstylist
Bridal Makeup Specialist
Fashion and Editorial Makeup Artist
Film and Television Makeup Artist
Beauty Consultant
Salon Owner or Manager

प्रश्न :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद स्टूडेंट कितना कर सकते हैं कमाई ?

उत्तर :- हेयर स्टाइलिस्ट कोर्स करने के बाद स्टूंडेंट महीने के 30 -40 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं। जैसे – जैसे स्टूडेंट का एक्स्पीरियस बढ़ता जायेगा सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

प्रश्न :- दिल्ली-एनसीआर की टॉप 3 हेयर एकेडमी कौन – कौन सी है ?

उत्तर :- Meribindiya International Academy
Tony and Guy Academy
Loreal Academy

प्रश्न :- भारत में इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी कौन सी है ?

उत्तर :- भारत में इंटरनेशनल कोर्स करवाने वाली सबसे बेस्ट एकेडमी मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी है। मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी में 2 इंटरनेशनल कोर्सेज करवाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 Become Beauty Experts. All rights reserved.